मोहर्रम को लेकर डीएम-एसपी के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च, दोनो ने आमलोगों से की यह अपील
कैमूर :- जिले के हर थाना क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय भभुआ में मोहर्रम पर्व को लेकर कैमूर डीएम सावन कुमार एवं एसपी ललित मोहन शर्मा ने निकाला फ्लैग मार्च। इस दौरान जिले में सदियों से चली आ रही परंपरा भाई चारे के साथ मोहर्रम पर्व को मिलजुल कर एक साथ मनाने का लोगों से अपील किया। इस मौके पर इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस के पदाधिकारी सहित जवान मौजूद रहे।
इस मौके पर कैमूर डीएम सावन कुमार ने बताया कि यह फ्लैग मार्च आगामी मोहर्रम पर को लेकर निकल गया है ताकि लोग शांति पूर्वक इस मुहर्रम पर को मान सके। उन्होंने कहा कि कैमूर जिला एक भाईचारे का क्षेत्र है। जहां हिंदू समुदाय हो या मुस्लिम समुदाय सभी लोग एक दूसरे से के साथ मिल जुलकर एक साथ हर पर्व में नजर आते हैं और मिल जुलकर सभी पर्व को मानते हैं। इसलिए आप वही भाईचारे के साथ शांतिपूर्वक मोहर्रम पर को मनाए एवं किसी भी अफवाह में ना पड़े।
वही कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि मोहर्रम पर को लेकर यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। जहां मोहर्रम पर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस द्वारा शहर के कई जगहों को चिन्हित किया गया है। इसके साथ ही वैसे संवेदन शील जगहों को चिन्हित किया गया है जहां पर भारी संख्या में पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती किया जायेगा। इसके साथ ही अगर कोई पर्व में माहौल बिगड़ता या अफवाह फैलाने की कोशिश करेगा तो पुलिस की उसपर पैनी नजर रहेगी। ऐसे सामाजिक तत्वों के लोगों को कतई बर्ता नहीं जाएगा एवं पुलिस के द्वारा कड़ी से कड़ी करवाई किया जाएगा।
कैमूर से देवव्रत
Jul 15 2024, 16:24