बागमती नदी के जलस्तर में हुई कमी, पीपापुल से चार पहिया वाहनों का जल्द होगा आवागमन
मुजफ्फरपुर : नेपाल में लगातार हो रही बारिश से बिहार के कई नदियां उफान पर है। बढ़ते जलस्तर को लेकर लोगो में बाढ़ का खतरा सताने लगा। वही अगर बात करे बिहार के मुजफ्फरपुर की तो मुजफ्फरपुर के बागमती नदी का जलस्तर शनिवार देर रात से कम हो रहा है। हालांकि नदी में पानी बढ़ने से खेतो और निचले इलाकों में पानी का दबाव बढ़ गया।
आपको बता दें कि कटरा प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली पीपापुर जो की बागमती नदी के पर बना है। हालांकि नदी में पानी कम होते ही पीपापुल से तेजी से आवागमन शुरू हो गया। पीपापुल के सहारे मोटर साइकल और पैदल लोग आ जा रहे है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही चार पहिया वाहनों का भी आवागमन शुरू हो जाएगा।
गौरतलब है कि जब बागमती नदी में जलस्तर बढ़ता है तो जिले के औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय और जिला मुख्यालय से टूट जाता है। लोग कम दूर की दूरी तय करने के लिए कई किलो मीटर घूम के जाते है, हालांकि अभी वैसी स्थिति नही है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 14 2024, 19:19