हेल्थ टिप्स:अगर आप भी सिगरेट और चाय के शौकीन है तो हो जाइए सावधान इसके कॉबिनेशन से हो सकते है सेहत के कई नुकसान
हर इंसान को चाय पीना बहुत ही पसंद होता है. किसी को बेड टी पसंद होता है तो किसी को दिन में कई बार चाय पीना पसंद होता है. हर नुक्कड़-चौराहे पर आपके चाय की दुकान मिल जाएगी और वहां ढेर सारे लोग भी मिल जाएंगे जो चाय पी रहे होंगे।ज्यादा मात्रा में चाय पीना आपकी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है।
हमारी ऐसी कई आदतें होती हैं जो हमारे जीवन का हिस्सा बन जाती हैं। जिसका हमें खुद भी नहीं पता चल पाता है। इसी में से एक खराब आदत है, चाय के साथ सिगरेट पीना। आज बहुत से लोगों को इस आदत ने घेर लिया है। ऐसे तो सिगरेट पीना हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक होता है, लेकिन चाय के साथ सिगरेट पीना इसे बेहद जानलेवा बना देता है। यदि आप भी चाय के साथ सिगरेट आदत को आज ही बद कर दीजिए।
बढ़ता है कैंसर का खतरा
हाल ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये बात सामने आई है कि चाय के साथ सिगरेट पीने से कैंसर होने की संभावना 30% तक बढ़ जाती है। चाय में पाए जाने वाले टॉक्सिंस यदि सिगरेट के धुंए के साथ मिल जाते हैं तो वह कैंसर जैसी खरतनाक बीमारी का कारण बन जाते हैं। इसलिए आप भूलकर भी चाय के साथ सिगरेट का सेवन न करें।
बढ़ता है हार्ट अटैक का खतरा
दूध की चाय पीने से हमारे दिल की सेहत पर बुरा असर पड़ता है। कुछ रिपोर्ट की मानें तो चाय में पाया जाने वाला कैफीन हमारे शरीर में एक उत्प्रेरक की तरह काम करता है। इसलिए ज्यादा मात्रा में चाय का सेवन करने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। वहीं चाय के साथ सिगरेट पीने से हार्ट अटैक और बीपी की समस्या और भी तेजी से बढ़ सकती है। जिसका कारण कैफीन और निकोटीन दो तत्वों का अक साथ मिल जाना है।
चाय और सिगरेट साथ में पीने के नुकसान
हार्ट अटैक का खतरा
मैमोरी लॉस
फेंफड़ो(लंग्स) का कैंसर
पेट का अल्सर
गले का कैंसर
नपुंसकता और बांझपन
आहार नली का कैंसर
हाथ पैरों का अल्सर
चाय सिगरेट छोडने के उपाय
इच्छाशक्ति करें मजबूत परिवार के साथ बिताएं समय
तनाव से दूर रहें।
मादक पदार्थों पर टैक्स बढ़ाएँ
तंबाकू की ब्रिकी पर रोक लगाएं
निष्कर्ष- किसी भी खाद्य पदार्थ का अत्यधिक सेवन हमेशा ही सेहत के लिए नुसकानदायक होता है। इसलिए सभी चीजों का नियंत्रित इस्तेमाल जरूरी है। चाय और सिगरेट दोनों ही हमारी सेहत को केवल नुकसान पहुंचाती हैं। अतः हमें इनका सेवन हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए।
Jul 14 2024, 10:44