ICAI के 75 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु विश्वव्यापी सीए RUN का हुआ आयोजन
मुजफ्फरपुर : भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (ICAI) के 75 वर्ष पूरे होने पर विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने हेतु विश्वव्यापी सीए RUN के आयोजन की कड़ी का मुजफ्फरपुर जिला शाखा द्वारा सफल आयोजन किया गया।
हमारा संकल्प और सक्रिय भागीदारी को जमीन पर उतारने हेतु लिए 30 जून, 2024 (रविवार) को "विकसित भारत के लिए सीए रन" थीम के तहत मुजफ्फरपुर क्लब से शुरू होकर सरैयागंज टावर, छाता बाजार, गरीब नाथ मन्दिर, साहु मन्दिर, कल्याणी, जवाहरलाल रोड, नवयुवक समिति, सूत्तापट्टी , समाहरणालय, भारत माता नमन स्थल पार्क होते हुए मुजफ्फरपुर क्लब में संगोष्ठी कर सम्पन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर की महापौर निर्मला साहू शामिल होकर इस कार्यक्रम के स्वरूप एवं सफल आयोजन पर बधाई दी। वहीं सीए संस्थान के समाज में योगदान को सराहनीय बताते हुए आगे हरसंभव सहयोग का आश्वासन दी। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम के T20 विश्व चैंपियन बनने पर पूरे टीम, कोच, सपोर्ट स्टाफ सहित पूरे भारतवासी को इस जीत पर बधाई देकर जश्न मनाया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के मुजफ्फरपुर जिला शाखा के अध्यक्ष सीए गोपाल प्रसाद तुलस्यान, सचिव सीए शशि भूषण कुमार, कोषाध्यक्ष सीए राकेश कुमार सिन्हा, सिकासा अध्यक्ष सीए मनीष चावड़ा, MCM सीए अंकित अग्रवाल, सीए नितिन बंसल, सीए राहुल आनंद, सीए कंचन बंसल, सीए शिल्पी केजरीवाल, सीए श्रेया रानी, सीए लावण्या जैन, सीए रजनीश कुमार, सीए अंकित हिसारिया, सीए वकार आजम, सीए पंकज कुमार, सीए सुरज अग्रवाल, सीए आकाश बंका, सहित सैकड़ों सीए एवं सीए के छात्र इस कार्यक्रम में शामिल होकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को पूरा करने का संकल्प लिए।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jul 13 2024, 09:50