झारखण्ड के बिगड़े कानून व्यवस्था की हालात को लेकर राज्यपाल ने सीएम हेमंत को लिखा पत्र, कहा जिम्मेवारी तय करें
झा. डेस्क
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने
झारखंड में बिगड़ती विधि-व्यवस्था को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा इसके लिए जिम्मेबारी तय करें.
साथ ही इस पत्र का प्रतिलिपि केंद्रीय गृह मंत्रालय, भारत सरकार को भी भेजकर हालात से अवगत कराया है।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में राज्यपाल ने स्पष्ट कहा है कि कानून व्यवस्था की स्थिति सुधारने और अपराधियों के मन में डर पैदा करने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। राज्य में विकास और किसी प्रकार के निवेश के लिए कानून-व्यवस्था का सुदृढ़ होना सबसे पहली जरूरत है।
अपने पत्र में राज्यपाल ने कुछ प्रमुख आपराधिक घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है आप इस बिगड़ती स्थिति की तत्काल समीक्षा करें और जिम्मेदारी तय करें, ताकि, कानून और व्यवस्था तंत्र सतर्क रहे और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उक्त उल्लेखित केवल प्रमुख घटनाएं हैं।
कार्रवाई नहीं होने पर जताया खेद
राज्यपाल ने गत 28 मई को भी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर रांची के बार में डीजे की हत्या किए जाने का उल्लेख करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली और अपराध स्थिति की समीक्षा का अनुरोध किया था। राज्यपाल ने कहा है कि यह खेदजनक है कि, इस गंभीर मामले पर कोई महत्वपूर्ण कार्रवाई नहीं हुई और गंभीर अपराध की घटनाएं बेरोकटोक जारी हैं।
राज्यपाल ने पत्र में इन घटनाओं का किया उल्लेख
● 19 जून को आदित्यपुर में विवेक सिंह की गोली मारकर हत्या।
● धनबाद में 21 जून को एक इंजीनियरिंग छात्र की गोली मारकर हत्या।
● 23 जून को रांची के रातू में दो अपराधियों ने रात में हवाई फायरिंग की।
● 25 जून को गढ़वा सदर में 25 वर्षीय युवक की गोली मार हत्या।
● 02 जुलाई को कमलेश कुमार के बंदूकधारी ने कांके में की फायरिंग।
● रेलवे ठेकेदार राजीव गुप्ता को पतरातू में गोली मार दी।
● 02 जुलाई को पलामू में एक महिला और उसके दामाद को गोली मार दी।
● 07 जुलाई को रांची के धुर्वा में अपराधियों ने एक पूर्व वार्ड काउंसलर को गोली मार दी।
Jul 12 2024, 13:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.2k