जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश ।
रफीगंज प्रखंड के लोहरा पंचायत के भदूकी खुर्द गांव के मुख्य सडक जर्जर रहने के कारण ग्रामीणो ने काफी आक्रोश जताया। ग्रामीण मो दानिश,भोला यादव,महादेव यादव,आलम गीर,मो फिरोज,राजनंदन यादव,मो जफर,मो एहसान,अटल यादव,सुभाष यादव,मो जीशान अहमद सहित अन्य ग्रामीण ने बताया कि अरथूआ-लोहरा पथ से भदूकी खुर्द गांव का लगभग दो किलोमीटर कच्ची सडक है।कच्ची सड़क के कारण हल्की बारिश होने पर आवागमन ठप हो जाती है।
गांव का मुख्य पथ में काफी किचड हो गया है। गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर विद्यालय है । चारो ओर से कच्ची सड़क है। शिक्षक व बच्चो को विद्यालय जाने मे काफी कठिनाई होती है। प्रतिदिन बाईक ,टेम्पो का दुर्घटना होती है।
प्रखंड कार्यालय,कासमा बाजार,आने-जाने में काफी कठिनाई होती है। बारिश होने पर गांव से बाहर ही वाहन छोड़कर गांव आना पडता है। ग्रामीणो का कहना है कि हर गांव मे विकास हो रहा है। सांसद,विधायक एवं मुखिया को जानकारी भी दिया गया है। चुनाव के समय नेता आकर झूठा आश्वासन देकर चले जाते है। जन प्रतिनिधियों द्वारा भेदभाव बरता जा रहा है। जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने आते हैं। लालटेन युग मे जिने को विवश है।
Jul 10 2024, 20:54