मानसून में अगर हो गई नाक बंद और गले में खराश तो आजमाएं ये घरेलू उपाय मिलेगी राहत
देश में मानसून ने दस्तक दे दी है. ऐसे में जहां गर्मी से राहत मिली है तो वहीं कई खतरनाक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. बारिश में भीगने, ठंडा खाना खाने या एसी में सोने से कई बार गले में खराश होने की शिकायत होने लगती है.
ऐसे में सर्दी के बाद गले में खराश होना आम बात है. ये सुनने में तो नॉर्मल लगता है, लेकिन असल में इस दौरान बहुत तकलीफ होती है. हालांक कभी-कभी चिल्लाने, खान-पान की आदतें बदलने या बहुत ज्यादा बात करने से भी गला खराब हो जाता है.
गले में खराश होने पर आवाज नहीं निकलती है इसके साथ ही गले में दर्द होता है. ऐसे में अगर आप भी इस बरसात के मौसम में गला खराब होने की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ घरेलू उपाय, जिन्हें अपनाकर आपको कुछ ही देर में राहत महसूस होगी.
नमक के पानी से करें गरारा-
अगर बारिश के चलते आपको सर्दी की शिकायत हो रही है तो आपको गरारा राहत दिला सकता है. इसे करने से कफ ढीला हो जाता है साथ ही साथ सर्दी से राहत मिलती है. गले की खराश से छुटकारा पाने के लिए नमक के पानी से गरारे करें. इसके लिए गुनगुने पानी में थोड़ा नमक मिलाएं और फिर इस पानी से 5 मिनट तक अच्छे से गरारे करें.
अदरक चबाएं-
मानसून के मौसम में सर्दी लगना आम बात है. ऐसे में अगर आप भी इससे जूझ रहे हैं तो अदरक आपके काम आ सकती है. अदरक खाने से सर्दी से राहत मिलती है और गले की खराश भी कम होती है. दरअसल में अदरक में ऐसे तत्व होते हैं जो गले की खराश और सर्दी से तुरंत राहत दिलाते हैं. अगर आप अदरक नहीं खाना पा रहे हैं तो आप इसकी चाय या अदरक का दूध पी सकते हैं या फिर अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े मुंह में रखकर चबा सकते हैं. इससे आपको कुछ ही देर में राहत मिलेगी.
दालचीनी और शहद-
दालचीनी और शहद दोनों ही सेहत के लिहाज से अच्छे माने जाते हैं. ऐसे में ये आपको गले की खराश और सर्दी से भी राहत दिला सकते हैं. दालचीनी में ऐसे गुण होते हैं जो गले की खराश से राहत दिलाते हैं. इसके लिए बस आपको दालचीनी पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाकर चाटना है. ध्यान रखें कि इसके कुछ देर तक पानी न पिएं.
काली मिर्च-
काली मिर्च सर्दी को भगाने में बेहद कारगर मानी जाती है. इससे गले की खराश, सर्दी और खांसी से राहत मिलती है. इसके लिए 1 चम्मच काली मिर्च पाउडर में 1 चम्मच शहद मिलाकर खाएं. ये दोनों चीजें सर्दी-खांसी से राहत दिलाएंगी. इसके साथ ही इससे बंद गला भी खुल जायेगा.
सेब का सिरका-
सेब का सिरका कई चीजों में अच्छा माना जाता है, लेकिन क्या आपको पता है ये आपको सर्दी जुकाम से भी राहत दिला सकता है. जी हां गले में खराश है तो सेब का सिरका भी एक प्रभावी घरेलू उपाय साबित हो सकता है. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि 1 गिलास गुनगुना पानी लेना है और उसमें 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर डालना है. इस पानी से रोज सुबह-शाम गरारे करें. इससे आपके गले की खराश में काफी राहत मिलेगी.
Jul 10 2024, 14:55