चाची ने नाबालिग बच्ची काअपहरण कर दिया था बेच, पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर चाची को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद : जिले की रफीगंज थाना क्षेत्र के एक मामला रफीगंज सदर एस डी पी ओ 2 अमित कुमार ने एक नाबालिग लड़की का सौदा करने वाली चाची को गिरफ्तार कर पूरे मामला का पर्दाफाश कर दिया है।
एस डी पी ओ अमित कुमार ने बताया कि इसरत जहाँ के द्वारा एक लिखित आवेदन रफीगंज थाना में दिया गया था। जिसमें उन्होंने ने बताया कि अपने नाबालिग बेटी दिनांक-27.06.24 को शाम में घर से कही चली गयी हैं जिसका खोज-बीन करने के उपरांत कही नही मिली। प्रशिक्षु डीएसपी सह रफीगंज थानाध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर के द्वारा प्राप्त लिखित सूचना के आधार पर रफीगंज थाना कांड संख्या-280/24, दिनांक -02.07.24 को धारा-363 भा०द०वि० दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया तथा उक्त घटना से औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वापन्ना गौतम मेश्राम को अवगत कराया गया।
तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक के निर्देश में कांड में अग्रतर कारवाई / अपहृता की बरामदगी हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए उक्त कांड की अपहृता को चेन्नई से बरामद किया गया।
बरामदगी पश्चात कांड की अनुसंधानकर्ता पी एस आई गीतांजली कुमारी के द्वारा अपहृता का ब्यान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-180 के अन्तर्गत दर्ज किया गया तो खुलासा हुआ कि अपहृता दिनांक-27.06.24 को पिता के द्वारा किये गये डॉट फटकार के उपरांत अपनी चाची साहजादी बेगम के घर चली गयी थी। जिस दौरान जबरदस्ती खीरा खिलाकर बेहोश कर दी और उसके बाद चाची के द्वारा अन्य सहयोगियों के मिलीभगत से उसे बिक्री कर दिया गया था।
वहीं एस डी पी ओ ने बताया कि अपहृता की चाची साहजादी बेगम को उसके घर अमरपुरा से गिरफ्तार किया गया। अन्य सहयोगियों का नाम /पता का सत्यापन / गिरफ्तारी की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं।
वहीं एस डी पी ओ अमित कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी टीम में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Jul 09 2024, 21:57