मुजफ्फरपुर पुलिस ने 320 कार्टन शराब व कंटेनर को किया जप्त,चालक गिरफ्तार
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद भी शराब की खेप लाने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है..पुलिसिया करवाई के बाद भी तस्कर को थोड़ा भी भय नहीं है..मुजफ्फरपुर के सदातपुर दरभंगा मोड़ से मघ निषेध इकाई पटना का विशेष दल व कांटी पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर छापेमारी कर 320 कार्टन शराब व एक कंटेनर को जप्त किया है।
मौके से कंटेनर चालक को भी गिरफ्तार किया है।शराब की खेप दरभंगा लेकर जाना था. कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने बताया कि सूचना मिली की शराब से लदी कंटेनर हाईवे पर जा रही है.दरभंगा मोड़ के पास हरियाणा नंबर के कंटेनर की तलाशी ली गई।
इस दौरान 320 कार्टन शराब बरामद की गई. कंटेनर चालक दीपक सिंह उर्फ़ देवा ने पुलिस को बताया कि शराब की खेप हरियाणा से चली और दरभंगा जीरो माइल के पास डिलेवरी देना था। चालक से जप्त मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच कर तस्करों को चिन्हित किया जा रहा है। चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।









मुजफ्फरपुर : जिले में बिजली उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा आए दिन झटके दिए जा रहें हैं। जहां एक तरफ उपभोक्ता स्मार्ट मीटर में रोज आ रहे गड़बड़ी से परेशान हैं। वहीं स्मार्ट मीटर लगने के बाद बेहिसाब बिजली बिल के झटके खा रहें हैं।



Jul 09 2024, 21:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
22.3k