पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया अगले 30 से 40 वर्षो के फुटफॉल के प्रोजेक्शन को ध्यान में रख कर करेगी
जिला पदाधिकारी पूर्णिया, पुलिस अधीक्षक पूर्णिया, श्री अंचल प्रकाश ,एयरपोर्ट डायरेक्टर पटना तथा श्री शांतनु फलनीकर, जीएम आर्किटेक, एयरपोर्ट अथॉरिटी इंडिया के साथ पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के संबंध में बैठक किया गया। बीस दिन पूर्व एयरपोर्ट ऑफ अथॉरिटी इंडिया के जीएम आर्किटेक्ट श्री शांतनु फालीकर तथा डायरेक्टर,पटना एयरपोर्ट के साथ हुई वर्चुअल बैठक 4 जुलाई को सभी संबंधित स्टेकहोल्डर के साथ बैठक करने का निर्णय लिया गया था।
इसी के आलोक में आज बैठक किया गया जिसमे पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण के दिशा में सभी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों को बताया गया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के आवश्यकता अनुसार भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के जीएम आर्किटेक्ट श्री शांतनु के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सीपीएमएस डिपार्टमेंट द्वारा अगले 30 से 40 वर्षो के फुटफॉल के प्रोजेक्शन का ध्यान रखते हुए प्लान किया गया है। पुर्णिया एयरपोर्ट सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रहेगा । जीएम आर्किटेक्ट ,एएआई के द्वारा बताया गया कि बड़े एयरपोर्ट के तर्ज पर पूर्णिया एयरपोर्ट में पांच एयरोब्रिज का निर्माण किया जाएगा । पुर्णिया एयरपोर्ट में अप्रोन्न , टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गो कॉम्प्लेक्स, एसी चिल्लर प्लांट, एसटीपी, वाटर एंड फायर टैंक , इलेक्ट्रिक सब स्टेशन, एविएशन फ्यूल फार्म, एडमिन ऑफिस , कमर्शियल प्लाजा , सर्फेस पार्किंग आदि की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी । पुर्णिया एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्लान किया जा रहा है। जीएम आर्किटेक्ट, एएआई के द्वारा बताया गया कि पूर्णिया एयरपोर्ट के लिए आर्कीटेक्ट के चयन हेतु टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर आर्किटेक्ट का चयन कर लिया है तथा चयनित आर्किटेक्ट के द्वारा पूर्णिया एयरपोर्ट के डिजाइन का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा लेटीट्यूड - लोंगीट्यूड एवं अन्य डाटा उपलब्ध करा दिया गया है। पुर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण होने से आस पास के जिले यथा अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, भागलपुर तथा साहिबगंज जिला आदि के लोगो को फायदा मिलेगा । पुर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण होने से आस पास के एयरपोर्ट गुवाहाटी, दरभंगा, पटना, गया, रांची, देवघर, अगरतला आदि से बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी। बैठक के दौरान चूनापुर सैन्य एयरफोर्स के स्टेशन कमांडर के प्रतिनिधि विंग कमांडर श्री वी के झा के द्वारा एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को एयरफोर्स के जरूरतों के आलोक में सुझाव दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को बैठक में प्राप्त सुझावों के आलोक में सभी तैयारियां सभी स्टेकहोल्डर के साथ समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस सहायक समाहर्ता पूर्णिया, अपर समाहर्ता पूर्णिया, निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, जिला भू अर्जन पदाधिकारी पूर्णिया निदेशक पटना एयरपोर्ट , जीएम आर्किटेक्ट एएआई, विंग कमांडर आईएएफ, सीनियर एसोसिएट आर्किटेक्ट, एजीएम एलएम पटना एयरपोर्ट, भूमि सलाहकार , एएआई पटना एयरपोर्ट , अनुमंडल पदाधिकारी सदर, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
Jul 05 2024, 19:27