नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम बायसी में हुआ शुरू
नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत के प्रखंड बायसी में शुरू हुआ "संपूर्णता अभियान" -अभियान द्वारा तीन महीने में छः इंडिकेटर के विकास का रखा गया है लक्ष्य -स्वास्थ्य विभाग से तीन और आईसीडीएस, जीविका तथा कृषि विभाग से एक सूचक का विशेष रूप से किया जाएगा विकास पूर्णिया,
04 जुलाई नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अन्तर्गत पूर्णिया जिले के बायसी प्रखंड में "संपूर्णता अभियान" की शुरुआत की गई। यह अभियान 04 जुलाई से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलाया जाएगा जिसके तहत आकांक्षी प्रखंड के रूप में बायसी प्रखंड के छः इंडिकेटर पर विशेष रूप से विकास करते हुए संबंधित सूचकांकों को शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित किया गया है।
इसका उद्घाटन बायसी प्रखंड सभागार में जिला योजना पदाधिकारी-सह -नोडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं बायसी प्रखंड प्रमुख इम्तियाज द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं द्वारा उपस्थित अधिकारियों को पुष्प गुच्छ देते हुए स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद उपस्थित अधिकारियों और अन्य लोगों को बायसी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी द्वारा आकांक्षी प्रखंड के रूप में विभिन्न विभागों के विकास हेतु इस कार्यक्रम के विषय वस्तु की जानकारी दी गई। इस दौरान विभिन्न पंचायत के मुखिया, बाल परियोजना पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, पिरामल फाउंडेशन, यूनिसेफ फिया फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे जिसके द्वारा संबंधित अधिकारियों को नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड के रूप में महत्वपूर्ण 06 सूचक के विकास के निर्धारित लक्ष्य को शत प्रतिशत तक पूरा करने की बात कही गई।
नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड के रूप में जिले के दो प्रखंड बायसी और श्रीनगर में संपूर्णता अभियान का संचालन किया जाएगा जिससे कि संबंधित प्रखंड में चिन्हित सूचकांकों को निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा किया जा सके। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम, आशा फेसिलेटर, आशा कर्मी, आईसीडीएस महिला पर्यवेक्षिका, प्रखंड समन्यवक, जीविका से लेखपाल, शिक्षा विभाग से प्रखंड साधन सेवी, कृषि पदाधिकारी के प्रतिनिधि, पंचायत सचिव, मुखिया एवं प्रखंड विकास के सभी कर्मी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई। अभियान द्वारा तीन महीने में छः इंडिकेटर के विकास का रखा गया है लक्ष्य : संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी प्रखंड में नीति आयोग के छः इंडिकेटर को 01 जुलाई से 30 सितंबर के बीच शत प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें स्वास्थ्य विभाग तीन इंडिकेटर के रूप में प्रसव पूर्व देखभाल, मधुमेह और उच्च रक्तचाप को शामिल किया गया है। आईसीडीएस से एक इंडिकेटर के रूप में गर्भवती महिलाओं का पोषण सुनिश्चित करना, जीविका के एक इंडिकेटर में एसएचजी ग्रुप को शत प्रतिशत फण्ड उपलब्ध कराना तथा कृषि विभाग के एक इंडिकेटर में शत प्रतिशत मिट्टी प्रशिक्षण रखा गया है। इसके लिए संबंधित विभाग द्वारा कार्यक्रम में स्टाल लगाकर नीति आयोग, दिल्ली के प्रतिनिधि को उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा रैली का आयोजन किया गया और उपस्थित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्धारित लक्ष्य को निश्चित समय सीमा में शत प्रतिशत तक पूरा करने का शपथ ग्रहण किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधि द्वारा उद्देश्य प्राप्ति के लिए अपना मन्तव्य दर्ज किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेल्फी स्टैंड पर सभी लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सभी इंडिकेटर के विकास पर अपनी सहमति जताई। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण का रखा जाएगा ध्यान : जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी प्रखंड में गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान रखा जाएगा इसके लिए गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के प्रथम तिमाही में एएनसी जांच, गर्भावस्था के दौरान अनुपूरक पोषण का उपयोग सुनिश्चित करवाते हुए वर्तमान प्रतिशत में विकास करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाएगा। इसके साथ साथ गर्भवती महिलाओं के गर्भावस्था के दौरान रक्तचाप और शुगर स्क्रीनिंग के प्रतिशत में भी वृद्धि करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया जाएगा। सभी सूचकांकों को तीन महीने में एक्शन प्लान के रूप में पूरा करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है ।
Jul 04 2024, 19:26