रौटा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शिव चर्चा का आयोजन
पूर्णियाँ
शिव आज भी गुरु है । आईये शिव को अपना गुरु बनायें । जिले के बैसा प्रखंड स्थित रौटा दुर्गा मंदिर प्रांगण में शिव शिष्य परिवार, रौटा के द्वारा शिव चर्चा का आयोजन किया गया। रविवार की शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक शिवचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाहर के कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया था। शिव भक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया और चर्चा की। कलाकारों के भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा इलाका भक्तिमय हो गया।
वक्ताओं ने कहा सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं। शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है। शिव शिष्य परिवार रौटा के द्वारा आगंतुक श्रद्वालुओं के लिए महाप्रसाद भोग का भी आयोजन किया गया।
शिव चर्चा में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शिव शिष्य परिवार रौटा के नंदकिशोर , प्रदीप साह, रौटा समिति रेणु झा, जन प्रतिनिधि अरुण भगत, सुबोध, सेवक साह , सोनेलाल पासवान आदि। तथा बाहर से आए भजन मंडली में अमित राज, मंतोष कुमार आदि उपस्थित थे।
Jul 04 2024, 19:15