डूबने से होने वाली मृत्यु के रोकथाम के लिए जन जागरूकता है जरूरी
डूबने से होने वाली मृत्यु के रोकथाम हेतु जन जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता बायसी श्री टेशलाल सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम सभागार, पूर्णिया के प्रांगण में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण पूर्णिया एवं बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप, जीपीएसवीएस एवं यूनिसेफ पटना के तत्वावधान में सरकारी विभाग एवं गैर सरकारी विभाग के साथ जिला स्तरीय समन्वयन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम के साथ-साथ शिक्षा विभाग, आईसीडीएस विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई,स्वास्थ विभाग, एसडीआरएफ के पदाधिकारी तथा जिला नेहरू युवा केंद्र प्रबंधक, जीविका एवं इंटर एजेंसी ग्रुप जिला चैप्टर के सदस्य संस्था जीपीएसवीएस, युगांतर, फिया फाउंडेशन, आगा खान ग्राम समर्थन इण्डिया, रिलाइंस फाउंडेशन, अखंड भारत, सी पी एस एल, दीपालया, हेल्प ए चाइल्ड इंडिया,ग्रामीण जन जन स्वास्थ्य संगठन एवं रिच इंडिया ट्रस्ट तथा जिला में आपदा जोखिमन्यूनीकरण बाढ़ पूर्व तैयारी, रिस्पाॅन्स एवं रिकवरी, डूबने से सुरक्षा, सर्पदंश, वज्रपात से सुरक्षा तथा बाढ़ पूर्व तैयारी में विभाग की भूमिका पर विस्तृत चर्चा की गईं।
आपदा प्रभारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता ने डूबने से होने वाली मृत्यु के रोकथाम एवं बाढ़ पूर्व तैयारी में जिला स्तरीय समन्वयन की भूमिका को सराहनीय बताते हुए कहा कि कोई भी आपदा में स्थानीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था की अहम योगदान होता है। इसलिए विभाग एवं पूर्णिया जिला में अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही स्वंयसेवी संस्थायें के साथ नियमित समन्वयन एवं संचार आवश्यक है। आपदा पूर्व तैयारी में जिला समन्वयन सेल की भूमिका के बारे में जिला सलाहकार,कमल कामत ने विस्तृत जानकारी साझा किए तथा आगामी बेहतर बाढ़ पूर्व तैयारी एवं डूबने से होने वाली मृत्यु के रोकथाम के लिए संयुक्त कार्य योजना तैयार करने पर बल दिया गया।
Jul 01 2024, 18:42