L.S. COLLEGE के प्राचार्य की दबंगई की तस्वीर आई सामने, प्रोफेसर को भरे क्लास में मारा थप्पड़
मुजफ्फरपुर : जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बिहार के प्रसिद्ध लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य के दबंगई की तस्वीर सामने आया है। प्राचार्य द्वारा परीक्षा केंद्र पर निरीक्षण कर रहे प्रोफेसर पर दे दना दन थप्पड़ मारने की तस्वीर सामने आयी है। हालांकि यह तस्वीर पुराना जरूर है लेकिन हैरान कर देनेवाला है।
दरअसल यह मामला दिनांक 15 दिसंबर, 2023, समय: 1:45 अपराह्ण का है। जब एल एस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर CCTV की निगरानी में डिग्री की परीक्षा चल रही थी। हॉल नंबर-53, परीक्षा केंद्र, लंगट सिंह महाविद्यालय, मुज़फ़्फ़रपुर. सीसीटीवी कैमरा संख्या-2 के रेंज में उर्दू विभाग, लंगट सिंह महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ.मुस्तफ़ीज़ अहमद इन्विजिलेटर के रूप में हॉल में कार्य कर रहे हैं। इतने में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.ओमप्रकाश राय हॉल में प्रवेश करते हैं।वे आगे बढ़कर एक परीक्षार्थी को नक़ल करते हुए कुछ चिट्ट-पूर्जा पकड़ते हैं। फिर पीछे मुड़कर इन्विजिलेशन कर रहे डॉ. मुस्तफ़ीज़ अहमद को दे दना दन जोड़दार थप्पड़ रशीद कर देते हैं।
जब तक डॉ. अहमद कुछ समझते तबतक प्रो. राय दो-चार थप्पड़ और लगा चुके होते हैं।प्राचार्य ओम प्रकाश राय का सारा कारनामा CCTV कैमरे में कैद हो जाता है। इस बीच प्राचार्य लगातार परीक्षार्थियों के सामने डॉ.अहमद की तरफ़ मुखातिब होकर कुछ बोलते नज़र आते हैं। प्राचार्य की इस हरकत से सारे परीक्षार्थी हैरान एवं डर जाते हैं। डॉ.अहमद भी बुरी तरह से डरे हुए नज़र आते हैं।प्राचार्य ओम प्रकाश राय का रसूख इतना की मामला रफा-दफा हो जाता है।
परीक्षा केंद्र पर कैमरा और मोबाइल प्रतिबंधित है इसलिए आम लोगों के लिए इस तरह की तस्वीर लेना नामुमकिन है। इसलिए यह खबर तत्काल बाहर नहीं आयी।प्राचार्य के डर से उर्दू के सहायक प्राध्यापक डॉ. मुस्तफ़ीज अहमद कोई शिकायत नहीं करते हैं। प्राचार्य का ख़ौफ़ इस कदर है कि डॉ. अहमद कहीं भी इस घटना का ज़िक्र तक नहीं करते हैं।अब सवाल यह है कि क्या एक प्राचार्य इस तरह से गुंडई कर सकता है। अगर कदाचार हो भी रहा था तो एक सम्मानित प्राध्यापक को परीक्षार्थियों के सामने सरेआम थप्पड़ मारा जा सकता है।
अब जबकि CCTV का यह वीडियो जिसमें प्राचार्य ओम प्रकाश राय के दबंगई की तस्वीर कैद है पब्लिक डोमेन में आ गया है।ऐसे में महाविद्यालय और विश्वविद्यालय का साख दांव पर है तो क्या इस घटना की उच्च-स्तरीय जाँच हो पाएगी। प्राचार्य की गुंडई पर लगाम लग पाएगा।क्या डॉ.अहमद को न्याय मिल पाएगा और महाविद्यालय से भय तथा आतंक का अंत हो सकेगा।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jun 24 2024, 19:15