यूजीसी नेट और नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ी से एनटीए ने खोई है अपनी विश्वसनीयता : याज्ञवल्क्य शुक्ल
जमशेदपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने जमशेदपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा है कि यूजीसी नेट और नीट की परीक्षा में जो गड़बड़ी हुई है। पेपर लीक हुई है और इसकी जांच सीबीआई से कराई जाए। एनटीए ने अपने विश्वसनीयता खोई है। छात्रों में भ्रम और निराशा की स्थिति है।
उन्होंने कहा है कि बिहार के उप- मुख्यमंत्री विजय सिंहा ने बताया है कि आर जे डी के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पर्सनल सेक्रेटरी से भी लिंक है यानी आरजेडी का संरक्षण भी पेपर लिक करने वालों में शामिल है।
उन्होंने कहा कि लगातार इस तरह की घटनाएं होने से छात्रों में जहां निराशा है, वही आक्रोश भी है।
उन्होंने यूजीसी नेट की परीक्षा में भी गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए कहा कि इससे छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
देश भर में 34 लाख से अधिक विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इन विद्यार्थियों के साथ क्या गुजर रही है, यह सबसे बड़ी बात है ।
राष्ट्रीय महामंत्री ने कहा कि विद्यार्थी परिषद की मांग है कि आगे इस तरह की दोबारा घटना ना हो और बिहार के अपराध शाखा ने क्या जांच की है और सीबीआई भी इस मामले को पूरी तरह से जांच करें। दूध का दूध और पानी का पानी करें।
उन्होंने कहा कि इस तरह की परीक्षाएं होने से छात्रों में निराशा व्याप्त है।
Jun 22 2024, 20:33