अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का किया गया आयोजन, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा समेत बड़ी संख्या ने बीजेपी नेताओं और लोगों ने किया योग
मुजफ्फरपुर : आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है। प्रतिवर्ष वैश्विक स्तर पर 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य योग के लाभों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वैश्विक स्तर पर योग के अभ्यास को प्रोत्साहित करना है।
इधर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आम जन मानस ने योग शिविर में शामिल हो योग सीख कर लोगों को निरोग रहने का संदेश दिया।
योग शिविर में शामिल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा ने कहा कि आज का यह दिन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर योग के शारीरिक, मानसिक और आत्मिक लाभों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस की पहल की थी। 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र ने 177 देशों के समर्थन से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया।
BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि आज पूरे बिहार के 1136 मंडलो में आज यह योग शिविर लगाया गया है। जहाँ लोग योग करके अपने तन और मन को स्वस्थ रखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास किया।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
Jun 21 2024, 12:24