बकरीद की खरीदारी को लेकर बाजारों में छाई रौनक, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री सहित किराना के सामान की हो रही जमकर खरीदारी
डेस्क : कल यानि 17 जून सोमवार को काफी अकीदत के साथ ईदुल-अजहा यानि बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। इसको लेकर मुस्लिम धर्मावलंबी जोर-शोर से तैयारी कर रहे हैं। वहीं बकरीद की खरीदारी को लेकर बाजारों में रौनक छायी हुई है। बकरीद के अवसर पर कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री सहित किराना के सामान की खरीदारी को लेकर शनिवार को भी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
राजधानी पटना के शहरी व ग्रामीण इलाके के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। भीषण गर्मी व तेज धूप से बचने के लिए अधिकांश ग्राहक शाम के समय में ही बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे। शहर के बाजारो में सबसे अधिक भीड़ कॉस्मेटिक, कपड़ा, रेडीमेड, इत्र आदि की दुकानों पर भीड़ दिखी। यहां पर महिलाओं ने लेटेस्ट रेंज की कुर्तियां, डिजाइनर सूट, सेमी गरारा लुक वाले सूट व गाउन, मैक्सी गाउन, कॉटन से लेकर नेट, शिफॉन, जार्जेट, सैंडल, मैचिंग चूड़ियां, ईयर रिंग, झुमके, कंगन, जूते चप्पल, आभूषण व सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की खरीदारी की। जबकि, पुरुष वर्ग ने शेरवानी, कुर्ता पायजामा, पठानी कुर्ता, जिंस, टी-शर्ट व शर्ट की खरीदारी की।
सेवई व ड्राई फ्रूट्स की भी हुई बिक्री
बकरीद के अवसर पर दिन से लेकर रात तक दावतों का दौर चलेगा। जिसमें घर के सभी सदस्यों के साथ-साथ मेहमान तरह-तरह के व्यंजनों का स्वाद चखेंगे। घरों में सेवई सहित तरह-तरह के शाकाहारी व मांसाहारी पकवान बनेंगे और मेहमानों को परोसे जाएंगे। जिसमें मुख्य रूप से मटन व चिकन बिरयानी, मटन-चिकन करी, पोलाव व मिष्ठान्न शामिल रहेंगे।
दावत के लिए मेहमानों को आमंत्रित भी किया गया है। इसको लेकर अकीदतमंद जरूरी सामान की खरीदारी कर रहे हैं। कुर्बानी के बकरे की खरीदारी के साथ-साथ सेवई और ड्राई फ्रूट्स की खरीदारी की जा रही है।
Jun 16 2024, 20:03