/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *गंगा दशहरा पर आज श्रद्धालु धोपाप घाट पर आस्था की लगाएंगे डुबकी* sultanpur
*गंगा दशहरा पर आज श्रद्धालु धोपाप घाट पर आस्था की लगाएंगे डुबकी*
सुल्तानपुर जनपद के लंभुआ में गंगा दशहरा पर आज रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु धोपाप धाम पहुंचेंगे और वे आस्था की डुबकी लगाएंगे। आदि गंगा गोमती नदी में स्नान, दान व पूजा-अर्चना कर पुण्य अर्जित करेंगे। प्रसिद्ध तीर्थस्थल धोपाप धाम में वार्षिक धार्मिक आयोजन के लिए पुलिस-प्रशासन ने की है पूरी तैयारियां। धोपाप धाम में मेलार्थियों व दुकानदारों का तीन दिन पहले से आना शुरू हो गया था। लंभुआ के दियरा रोड से होकर लोगों की भीड़ मेला क्षेत्र में पहुंचने लगी। मेला प्रभारी निरीक्षक अखंड देव मिश्र ने बताया कि मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल,पीएसी,फायर टेंडर की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा घाट पर पर्याप्त स्थानीय गोताखोर भी लगाए जाएंगे। स्थानीय प्रशासन ने पूरे मेलाक्षेत्र में ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था की है।
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था के सम्बन्ध में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न*
सुलतानपुर 15 जून/जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल की उपस्थिति में आगामी त्यौहार ज्येष्ठ माह गंगा दशहरा, ईद-उल-अजहा (बकरीद), ज्येष्ठ माह का बड़ा मंगल आदि के दृष्टिगत कानून/शांति व्यवस्था, साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नये मीटिंग हॉल में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु, मौलवी, सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे। बैठक में आगामी त्योहारों की तैयारियों- साफ-सफाई, बिजली, पानी, धार्मिक सद्भाव आदि के सम्बन्ध में सभी धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त नागरिकों व सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी से अपील की गयी कि आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आपसी भाईचारे व सद्भावना के साथ मनाया जाय। उन्होंने कहा कि उक्त त्योहारों के दृष्टिगत साफ-सफाई, बिजली, पानी सहित समस्त तैयारियों के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों दिये गये हैं। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर नजर रखें, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, शांति सुरक्षा बनी रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी आगामी त्यौहार को आपसी भाईचारे व शांतिपूर्ण ढंग से मनायें। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारीगण व थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु निगरानी रखें व पैदल मार्च भी करें। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त प्रबन्ध किये गये हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि आगामी त्योहार को सौहार्दपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ मनायें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) एस.सुधाकरन,मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक अरूण चन्द्र,समस्त उपजिलाधिकारी,समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी सहित नगर के संभ्रांत व्यक्ति, धर्मगुरु,मौलवी,सुरक्षा संगठन समिति के पदाधिकारीगण सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
*बेसिक शिक्षिका अनुपम शुक्ला को राष्ट्रीय शैक्षिक समागम हरिद्वार में किया गया सम्मानित*
सुलतानपुर की बेसिक शिक्षिका अनुपम शुक्ला को राष्ट्रीय शैक्षिक समागम हरिद्वार में किया गया सम्मानित,कार्यक्रम में कुल 6 महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। हरिद्वार/ सुलतानपुर उत्तराखंड एस सी आर टी के राज्य समन्वयक, नियोजन, डॉ अजय कुमार चौरसिया तथा वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय साहित्यकार डॉक्टर रजनीकांत शुक्ला की अध्यक्षता में हरिद्वार की पावन नगरी में राष्ट्रीय शैक्षिक समागम,कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रदेश एवं कई राज्यों से शिक्षक/लेखक शामिल हुए। जिसमे सुलतानपुर जनपद की बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षिका अनुपम शुक्ला को उनके शिक्षा विभाग में विगत वर्षों से अनवरत योगदान और उत्कृष्ट लेखन तथा उपलब्धियों को देखते हुए अनुपम शुक्ला को प्रशस्ति पत्र और शील्ड तथा उनके द्वारा स्वरचित लेखन के कार्य का विमोचन करते हुए उन्हें शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर प्रारंभ किया गया। हिंदी साहित्य के अनमोल मोती, सम्पादक-मनीष देव, सह सम्पादक- अमिता सचदेव, स्वालंबन (तृतीय संस्करण) संपादक-मनीष देव, सह सम्पादक- डॉ.अनिल चौबे, डॉ. रजनी रंजन जायसवाल, हरि मंजरी, सम्पादक-रीना गुप्ता की महत्वपूर्ण पुस्तकों का विमोचन भी हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ एवं राष्ट्रीय साहित्यकार रजनीकांत शुक्ल, रमेश रमन, भूदत्त शर्मा, उत्तराखंड एस सी आर टी के राज्य समन्वयक, नियोजन, डॉ अजय कुमार चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में 10 राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों द्वारा पुरस्कार के संदर्भ में विशेष सत्र एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रम का संयोजन "सृजन" अंतरराष्ट्रीय कला, साहित्य, संस्कृति न्यास अयोध्या के राष्ट्रीय संयोजक मनीष देव के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में संतोष कुमार, पंकज आर्या, सुरेश कुमार, श्री प्रकाश पाठक (जिला संयोजक) "सृजन" अयोध्या, मांडवी सिंह, सरिता तिवारी, अनुराधा बब्बर, आशीष कुमार आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी पुस्तकों में कुल 132 शिक्षकों के लेख/शोध पत्र/ गीत आदि संकलित किए गए हैं। कार्यक्रम में "सृजन" की झारखंड राज्य की प्रदेश संयोजक पूनमलता की पुस्तक हिंदी साहित्य के बदलते परिदृश्य, ऋण शोध एवं "सृजन" की उत्तराखंड राज्य की प्रदेश संयोजक मीना रवि की पुस्तक माता-पिता का आशीर्वाद का भी विमोचन हुआ। "सृजन" अंतरराष्ट्रीय कला, साहित्य, संस्कृति न्यास अंतर्गत कई प्रदेशों में प्रदेश संयोजक एवं उत्तर प्रदेश में जिला संयोजक/सह-संयोजक का मनोनयन हो चुका है, एवं प्रक्रिया जारी है। वर्ष 2025 में अयोध्या में इस कार्यक्रम को और वृहद रूप में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज आर्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
*करारी हार के बाद आज सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने पहुंचे पंचायतीराज मंत्री ओपी राजभर*
लोकसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद सूबे के पंचायतीराज मंत्री और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर आज सुल्तानपुर पहुंचे। इस दौरान आलाधिकारियों के साथ चौपाल लगाकर जनता जनार्दन से रूबरू हुए और सरकार द्वारा बनवाए गए तमाम कार्यों का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों के समक्ष रखी। वहीं कार्यक्रम के बाद वे मीडिया से रूबरू हुए। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की यूपी में करारी हार पर राजभर ने कहा की हमारा लक्ष्य नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना था। चुनाव बीत चुका है अब केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाना है। लोकसभा चुनाव में कमी कहां रह गई के सवाल पर उन्होंने कहा की समीक्षा हो रही है उसी में पता चलेगा। संगठन में बदलाव के सवाल पर राजभर ने कहा अभी ऐसी कोई बात नही है, समीक्षा होने दीजिए,उसी में पता चलेगा। वहीं लोकसभा चुनाव में छुट्टा जानवर , बेरोजगारी जैसे मुद्दे हावी रहने के सवाल पर राजभर ने कहा अगर ये चीजें जांच में आएंगी तो उसपर बेहतर कार्य किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया पर योगी मोदी को नकारने के वायरल वीडियो राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की कुछ चैनल के साथ हैं जो बदनाम करने के लिए निगेटिव न्यूज चलाते हैं। हम लोग योगी मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन के साथी हैं। हम लोग प्रदेश को बेहतर करने के लिए योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध हैं। वहीं इंडिया एलायंस के भविष्य को लेकर सवाल किए जाने पर मंत्री राजभर ने कहा कि छोड़िए जाने दीजिए,उससे हमसे क्या मतलब। वहीं कार्यक्रम के बाद पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर मंत्री ओम प्रकाश राजभर को ज्ञापन सौंपा।
*रक्ताल्पता के शिकार निसार अहमद की मदद को बढ़ाया हाथ,रक्तदानि ने पहुंचाया राहत,ब्लड डोनेट कर दिया भाईचारे का पैग़ाम!*
सुल्तानपुर,रक्त के लिए भटकते परिजनों को तत्काल कटका क्लब सामाजिक संस्था का साथ मिला। रक्त की कमी से जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज निसार अहमद की खबर का संज्ञान लेते हुए मेडिकल कालेज में कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने किया संपर्क किया। रक्तदान कर बचाई निसार अहमद की जान। बताते चलें की निसार अहमद के परिजनों ने तकरीबन चार यूनिट ब्लड बीते कई दिनों में रक्तदान किया । आज जब रक्त की फिर जरूरत हुई तो सुबह से अधिकारी इस काउंटर से उसे काउंटर दौड़ते रहे। आरोप है कि परिजनों की मांग को अनसुना कर दिया ।तब पीड़ित परिजनों ने अपनी समस्या को मीडिया से साझा किया । जब मरीज के प्रति उदासीनता की और रक्त की जरूरत संबंधी खबर चलने लगी ।तो चलते ही कटका क्लब सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने पीड़ित निसार से संपर्क किया और तत्काल उनको ब्लड डोनेट कर उनको राहत पहुँचाया ।मरीज की पत्नी ने बताया कि आज भी गंगा जमुनी तहजीब कायम है। *युवा समाजसेवी ने दिया भाईचारे का पैग़ाम दिया* कई बार के रक्तदानी युवा समाजसेवी सौरभ मिश्र ने मरीज को रक्तदान देकर जीवन बचाया। कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने कहा कि परिजनों को भरोसा दिलाया है कि खून के आभाव में किसी को कोई परेशानी होने नहीं दी जाएगी ।यही सुल्तानपुर जनपद की पहचान है।
हार के कारणों से सीख लेकर जीत की ओर बढ़ेंगे आगे : डॉ आरए वर्मा

सुलतानपुर।लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनपद में उम्मीद के बिल्कुल विपरीत रिजल्ट का सामना करना पड़ा। शुक्रवार को पार्टी के पयागीपुर स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय पर भाजपा जिला पदाधिकारियों व विधानसभा संयोजकों की बैठक कर हार के कारणों की विस्तृत समीक्षा की गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक - एक विधानसभा में बूथवार हुई समीक्षा में विधानसभा संयोजकों ने हार के विभिन्न कारण बताएं। विपक्षी दलों द्वारा संविधान बदलने और आरक्षण को खत्म करने जैसे झूठ और भ्रम को फ़ैलाने से नुकसान की बात कही गई। बैठक में कांग्रेस के एक लाख रुपए के गारंटी कार्ड के माध्यम से वोटरों को गुमराह किये जाने से भी नुकसान होने की बात कही गई।समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने कहा हार से हम निराश जरूर हैं,लेकिन हताश नहीं हैं।उन्होंने कहा हम हार के कारणों से सीख लेकर जीत की ओर आगे बढ़ेंगे।उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा हार वो सबक है जो आपको बेहतर कल होने का मौका देती है।उन्होंने कहा भाजपा सिर्फ राजनीतिक दल नही यह एक मिशन है।

भाजपा का मिशन दलित, पिछड़ों और वंचितों के हक को दिलाना है।भाजपा गरीबों, युवाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है और आगे भी मजबूती से करती रहेंगी।उन्होंने कहा हार को ताकत के रूप में प्रयोग कर आगे फिर जीत का इतिहास रचेंगे।इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम चौहान, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, श्याम बहादुर पाण्डे, धर्मेन्द्र कुमार,आनन्द द्विवेदी, ज्ञान प्रकाश जायसवाल,आलोक आर्या, सुनील वर्मा,पूजा कसौधन, राजेश सिंह, विनोद सिंह,जगदीश चौरसिया,अयोध्या प्रसाद वर्मा,बलराम मिश्रा,राघवेन्द्र श्रीवास्तव,रजनीश मिश्रा,राम चरित पाण्डे,प्रवीण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

शशीकांत अध्यक्ष और लक्ष्मण स्वरूप बने मंत्री

सुल्तानपुर : सुल्तानपुर स्ववित्त मेडिकल कॉलेज के महिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट एसोसिएशन संघ का चुनाव शुक्रवार की दोपहर आयोजित हुआ। जिसमें जिला सुल्तानपुर के सभी फार्मेसिस्ट कर्मियों ने हिस्सा लिया। पूर्व अध्यक्ष और मंत्री के साथ अन्य पदाधिकारी की मौजूदगी में मतदान कराया गया।

जिसमें शशिकांत मिश्रा अध्यक्ष पद के लिए विजई घोषित किए गए । इन्हें कुल 73 वोट मिले जबकि प्रतिद्वंद्वी रहे विजय गौतम ने 20 मत हासिल किया। सचिव पद की दौड़ में लक्ष्मण स्वरूप श्रीवास्तव विजेता रहे। जिन्हें 93 मत प्राप्त हुए, प्रतिद्वंद्वी रहे कृष्ण को कुमार पांडे को 27 वोट प्राप्त हुए।

सभी फार्मेसिस्ट ने अध्यक्ष और सचिव को बधाई के साथ ही संगठन की चुनौतियां को दूर करने का आह्वान किया है।

युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह को राज्यपाल ने किया सम्मानित

सुल्तानपुर।विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जनपद में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाले गायत्री परिवार से अभिषेक सिंह को केजीएमयू ट्रांस्फ़्यूजन विभाग द्वारा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह , कुलपति केजीएमयू सोनिया नित्यानंद, सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित किया।

गायत्री परिवार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव पर केजीएमयू में सबसे बड़ा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया था । जिसमे 500 से अधिक रक्तदाताओं ने प्रतिभाग किया था।।जिसके लिए गायत्री परिवार के अभिषेक सिंह को सम्मानित करके केजीएमयू विभाग ने धन्यवाद किया। विदित हो कि अभी कुछ समय पूर्व ही जनपद के युवा समाजसेवी अभिषेक सिंह को उत्तर प्रदेश के सबसे बड़ा युवा सम्मान "विवेकानंद यूथ आवार्ड" से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया है। अभिषेक किशोरावस्था से ही समाज सेवा के कार्यो में लग गए एवं अनेको लावारिश असहाय को प्रतिदिन भोजन के साथ उनकी देखरेख एवं लावारिश शवो का अंतिम संस्कार करते है,लखनऊ, प्रयागराज,दिल्ली, अयोध्या, बनारस,सुल्तानपुर में गायत्री परिवार द्वारा रक्तदान कराकर टीम द्वारा जरूरतमन्दों की मदद कर रहे है।

अभिषेक ने यह सम्मान गायत्री परिवार के सभी रक्तदाताओं को समर्पित किया ।

*विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान महादानियों को किया गया समानित,डीएम ने युवाओं से किया अपील*
सुल्तानपुर,मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में आज विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लड बैंक की ओर से रक्तदान के क्षेत्र में योगदान करने वाले महादानियों को सम्मानित भी किया गया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आर के मिश्रा ने बताया कि रक्तदान सुरक्षित प्रक्रिया है। कोई भी रक्तदाता हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता हैं। उन्होंने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर मेडिकल कॉलेज में संस्थाओं के सम्मान व रक्तदान शिविर के साथ रक्तदाताओं को शपथ दिलाया गया। रक्तदान के क्षेत्र में कार्य के लिए जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने सभी रक्तदाताओं और सम्मानित समाजसेवीयों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवाओं से विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करने की अपील की है। डॉक्टर अभिषेक स्वयं कई बार रक्तदान कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नहीं है। रक्तदान करने के लिए युवाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी निभानी चाहिए।
*खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह ने संभाला कार्यभार*
सुल्तानपुर,खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह ने विकास खंड दूबेपुर कार्यालय पहुंचकर संभाला कार्यभार। खंड विकास अधिकारी अधिकारी दिव्या सिंह के पास भदैया, दूबेपुर का हुआ चार्ज। खंड विकास अधिकारी दिव्या सिंह ने चार्ज संभालने के पश्चात कर्मचारियों के साथ की परिचायत्मक बैठक। बैठक के दौरान कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी को बुके देकर दिया संक्षिप्त परिचय।

बैठक के दौरान एडीओ आइएसबी राजेश सिंह,एडीओ एसटी राम कृष्ण यादव, एडीओ समाज कल्याण विपिन कुमार यादव, अतिरिक्त मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी राखी सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मनोज कुमार पाण्डेय, दिनेश कुमार सिंह, करिश्मा गुप्ता, प्रतीक सिंह, श्रद्धा तिवारी, अनीता श्रीवास्तव, आदि विकास खंड कार्यालय के कर्मचारी मौजूद रहे।