*स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का अधिकारियों को सख्त निर्देश : अस्पतालों में अनिवार्य रुप से उपलब्ध कराएं न्यूनतम 300 दवाएं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य
डेस्क : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। भीषण गर्मी और लू से प्रभावित मरीजों का समय पर समुचित इलाज का भी निर्देश दिया। बुधवार को उन्होंने राज्य स्वास्थ्य समिति के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं, भीषण गर्मी और लू से उत्पन्न समस्या की समीक्षा की। सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और अधीक्षक एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने सिविल सर्जन से कहा कि अस्पतालों में न्यूनतम 300 दवाएं अनिवार्य रूप से रहे। दवाओं की उपलब्धता की साप्ताहिक समीक्षा की जाए। दवाओं की अधियाचना, आपूर्ति, प्राप्ति एवं वितरण संबंधी कार्य ऑनलाइन बताएं ताकि ससमय सूचना प्राप्त हो। विभाग की योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने लू के कारण अस्पताल में बढ़ रहे मरीजों को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया। एईएस बीमारी को लेकर भी सर्तकता बरतने को कहा। मंत्री ने राज्य में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 14 प्रकार के रैपिड डायग्नोस्टिक जांच एवं 63 प्रकार की अन्य जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। रोहतास, बांका, पूर्वी चंपारण, अररिया, मधुबनी, बेगूसराय, जमुई, कैमूर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सीवान, खगड़िया, गया, सारण, पश्चिमी चम्पारण एवं मधेपुरा में शत प्रतिशत टेलीकंसल्टेशन का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह, बीएमएसआईसीएच के एमडी धर्मेद्र सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत, बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीईओ शशांक शेखर सिन्हा, अपर सचिव शैलेश कुमार, मंत्री के आप्त सचिव अमिताभ सिंह, ओएसडी सतीश रंजन सिन्हा, ओएसडी रेणु कुमारी व प्रशासी पदाधिकारी राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Jun 14 2024, 19:52