*लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन में आए सीएम नीतीश कुमार, विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों के दिए यह सख्त निर्देश*
![]()
![]()
डेस्क : लोकसभा चुनाव के बाद अब सीएम नीतीश कुमार एकबार फिर से राज्य के कार्यों को लेकर एक्शन में आ गए है। बीते गुरुवार को अणे मार्ग स्थित संकल्प में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ नौ मंत्री शामिल हुए। इस उच्च स्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, अपर मुख्य सचिव और वरीय अधिकारी भी मौजदू रहे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी विभागों को अपनी-अपनी प्राथमिकता तय कर उस पर तेजी से कार्य करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने गांव-गांव तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को सात निश्चय-2 के बचे कार्यों को तेजी से पूरा करने को कहा। साथ ही लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता व पारदर्शिता से काम करने की नसीहत दी। इसके पहले मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने विभिन्न विभागों के कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी। सीएम ने कहा, सभी जगह पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने की कार्ययोजना को जल्द पूर्ण करें। ताकि किसानों को सुविधा हो। *दिए यह मुख्य निर्देश* :- लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी संवेदनशीलता व पारदर्शिता से काम करें :- सात निश्चय-2 के तहत जो भी बचे कार्य हैं, उसे तेजी से पूरा करें :- हर घर नल का जल का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो, इसका अनुरक्षण ठीक से हो :- सभी जगह पेयजल की उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करें :- हर खेत सिंचाई का पानी योजना जल्द पूर्ण करें :- सभी जिलों में उद्योगों की स्थापना होनी चाहिए :- स्मार्ट मीटर का काम कृषि फीडर का काम तेजी से हो :- समस्याओं के समाधान के लिए संवेदनशीलता और पूरी पारदर्शिता से काम करें :- खिलाड़ियों को पंचायत स्तर तक सुविधाएं मिले











Jun 14 2024, 09:37
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
87.4k