जहानाबाद में टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर लांच किया
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद शहर स्थित बुद्धा टोयोटा ने टोयोटा की सबसे किफायती अर्बन क्रूजर टैसर की डिलीवरी लॉन्च कर दी है।
पटना से आए टोयोटा के मैनेजर ने बताया कि इस बार टोयोटा ने नए फीचर मार्केट में गाड़ी लाई है जो की एक आम बजट के रूप में है।
उन्होंने बताया कि हमारे गाड़ी में सेफ्टी फीचर काफी ज्यादा हैं और एक लग्जरी गाड़ी होने के साथ आरामदायक भी है। गाड़ी में अनेक प्रकार की फीचर है जिससे ग्राहकों को लुभाने के लिए एवं सुविधा देने के लिए काफी है।
स्टाइलिश SUV खरीदने वालों के लिए टाइजर बेहतरीन विकल्प बन सकती है.जिसकी शुरुआती एक्सशोरुम प्राइस 7.73 लाख रुपए है।
टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइजर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स पर बेस्ड मॉडल है,टोयोटा टाइजर में मारुति फ्रोंक्स से कुछ अलग फीचर्स देखने को मिले हैं।कंपनी ने इस कार को 2 इंजन विकल्प के साथ पेश किया है।
इसमें 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा है जो कि 89 bhp और 113 Nm टॉर्क देता है। जबकि दूसरा इंजन 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल है और यह 99 bhp और 148 Nm टॉर्क पैदा करता है।
इनमें 5-स्पीड मैनुअल, 5-स्पीड AMT और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है। इसमें CNG का भी ऑप्शन दिया है।
इस मौके पर बुद्धा टोयोटा के Managing Director परेश कुमार, VICE PRESIDENT सत्येंद्र दुबे एवं मुख्य अतिथि माननीय संगीता देवी जिला परिषद जहानाबाद General Manager अनिल कुमार सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरूण कुमार
Jun 13 2024, 16:47