मोदी कैबिनेट में मंत्री बने 8 सांसदों ने संभाला अपने मंत्रालय का कार्यभार, सभी ने गिनाई अपनी प्राथमिकता, जानिए पूरा डिटेल
डेस्क : केन्द्र में मंत्री बने बिहार के 8 सांसदों ने बीते बुधवार को अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। वहीं कार्यभार संभालते ही सभी ने अपनी-अपनी प्रथम प्राथमिकता भी बताई। हालांकि बिहार से बने आठो मंत्रियों ने सबसे पहले एकसुर मे बिहार के विकास को सबसे पहले बताया।
हम सुप्रीमो व गया से सांसद जीतन राम मांझी ने लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय का जिम्मा संभाला। मांझी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं कि एक ऐसा मंत्रालय उन्हें दिया गया है जो भारत में गरीबों का उत्थान करने में महत्ती भूमिका अदा करेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने उनसे कहा है कि यह गरीबो के उत्थान करने वाला विभाग है। जहाँ विकास की रौशनी नहीं पहुंची है वहां प्रकाश फैलेगा। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म। लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय की देश में गरीबों के कल्याण में अहम भूमिका होगी। वे अपने मंत्रालय के माध्यम से इस दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार से कुल आठ लोगो को मंत्री बनाया गया है। अगले 100 दिनों की रुपरेखा पर वे काम करेंगे।
इसबार एकबार फिर बेगूसराय से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह को केन्द्र में मंत्री बनाया गया है। पदभार संभालते ही गिरिराज ने कहा कि देश-प्रदेश के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। गिरिराज ने कहा कि अभी-अभी पदभार संभाला है। कपड़ा मंत्री की भूमिका में आने पर सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। यह एक ऐसा पद है जो हमारे देश की अर्थव्यवस्था, संस्कृति और विरासत के लिए बहुत महत्व रखता है। कपड़ा उद्योग केवल कपड़े और फैशन के बारे में नहीं है। यह हमारे समृद्ध इतिहास, विविध परम्पराओं और लाखों कारीगरों, श्रमिकों और व्यवसायों की उद्यमशीलता की भावना का प्रतीक है। टेक्सटाइल्स मिनिस्ट्री का कार्यभार संभालना एक ऐसी जिम्मेदारी है जिसे मैं बड़े उत्साह के साथ स्वीकार करता हूं। साथ मिलकर हम एक ऐसा भविष्य बुनेंगे जो न केवल आर्थिक रूप से मजबूत होगा, बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय रूप से भी जिम्मेदार होगा। हमारी आगे की यात्रा अवसरों से भरी हुई है और मुझे विश्वास है कि सामूहिक प्रयास से हम उल्लेखनीय मील के पत्थर हासिल करेंगे।
जदयू कोटे से पहली बार केन्द्र में मंत्री बने राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को पंचायती राज और मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय मिला है। ललन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों से देश में काम हो रहा है। केन्द्र सरकार की प्राथमिकताएं भी तय हैं। जो भी काम चल रहे हैं, वह आगे भी जारी रहेंगे। कहा विभाग ने जो लक्ष्य तय किया है योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे, उसे सुनिश्चित कराया जाएगा। ललन सिंह ने यह भी कहा कि कोई व्यक्तिगत प्राथमिकता नहीं होती है। उक्त सभी आम लोगों के साथ जुड़े हुए विभाग हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जो लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं, उन्हें प्राप्त करना है। पंचायती राज, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी में देश में काफी संभावनाएं हैं और उन सभी पर काम पहले से चल रहे हैं।
लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि किसान उनकी पहली प्राथमिकता में हैं। वे किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर काम करेंगे। इसके अलावा उनका लक्ष्य भारत को इस सेक्टर में शीर्ष पर पहुंचाना होगा।
जदयू कोटे कृषि एवं किसान कल्याण केंद्रीय राज्य मंत्री बने रामनाथ ठाकुर ने कहा है कि देशभर के किसानों की हालात में सुधार सुनिश्चित होगा। इसको लेकर समीक्षा मंगलवार से ही शुरू हो गयी है। सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं को शत-प्रतिशत लाभ किसानों तक हम जरूर पहुंचाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों की आमदनी बढ़े, उनकी स्थिति बेहतर हो, इसके लिए नयी-नयी योजनाओं और कार्यक्रमों को लागू करना होगा तो वह भी किया जाएगा। बिहार मेरी जन्मभूमि और मेरा कार्यक्षेत्र है। यहां के किसानों से मिलता-जुलता रहता हूं। ऐसे में बिहार के किसानों की समस्याओं के समाधान और उनके आर्थिक उन्नयन को लेकर मेरा विशेष ध्यान रहेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार पद की शपथ लेते ही किसानों के लिए बड़ी राशि जारी की है। प्रधानमंत्री की प्राथमिकताओं में भी कृषि और किसान शामिल हैं। किसानों के विकास को लेकर जो भी कदम उठाने की आवश्यकता होगी, उसको लेकर हम प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे।
लगातार दूसरी बार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के तौर पर नित्यानंद राय ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद सोशल मीडिया एक्स पर नित्यानंद राज ने गृह मंत्री अमित शाह का पुन देश के गृह मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण करने के क्रम में स्वागत किया। उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पुन केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिला। मैंने गृह राज्यमंत्री के रूप में कार्य प्रभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि मुझ पर फिर से विश्वास जताने के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से बहुत-बहुत आभार।
केन्द्रीय कोयला और खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दूबे ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि देश की सेवा करना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। सतीश चंद्र दूबे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुझ पर भरोसा किया है। इसके लिए मैं उनके प्रति आभार प्रकट करता हूं। इसके अलावा पार्टी ने मुझे इस लायक समझा कि मुझे मंत्री बनाया। इसके लिए पार्टीजनों के प्रति भी आभार प्रकट करता हूं। मुझे कोयला और खान मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया है। यह एक अहम मंत्रालय है। बिजली के अलावा अन्य औद्योगिक इकाईयों में कोयले का उपयोग होता है। इस नाते देश की औद्योगिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखना मेरी जिम्मेवारी है। बिजली तो हर घर से जुड़ी हुई है। इसलिए बिजली औद्योगिक इकाईयों को अनवरत रूप से कोयला मिलते रहे, सरकार की यह पूरी कोशिश रहेगी।
पहली बार मुजफ्फरपुर से सांसद व केन्द्र में मंत्री बने डॉ. राजभूषण चौधरी ने केन्द्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री के रुप मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि देश के साथ ही बिहार की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि अभी-अभी मंत्री पद संभाला है। विभाग को समझने का प्रयास कर रहा हूं। पहले दिन विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की है। समझने की कोशिश कर रहा हूं कि इस विभाग के माध्यम से देश की सेवा कैसे की जा सकती है। किन योजनाओं से देश को लाभ होगा। इसके साथ ही यह भी समझने की कोशिश कर रहा हूं कि बिहार को इस मंत्रालय से कैसे लाभ होगा। बिहार के साथ-साथ मुजफ्फरपुर को कैसे हम लाभ पहुंचा सकते हैं, इस पर भी कार्य करूंगा। केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की स्पष्ट सोच है कि देश के साथ-साथ बिहार को भी विकसित बनाया जाए। इसमें मेरा मंत्रालय क्या भूमिका निभा सकता है, इस दिशा में काम करूंगा।
Jun 13 2024, 09:25