कौन है जहीर इकबाल, जिनके साथ सात फेरे लेंगी सोनाक्षी! शादी की खबरों ने पकड़ा जोर
#who_is_zaheer_iqbal_whom_sonakshi_sinha_will_marry_this_month
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस शादी में कपल के फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। इसके अलावा सोनाक्षी की हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट भी इस शादी पर इनवाइट की जाएगी।हालांकि, इस खबर पर अब तक दोनों की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं मिला है।
सोनाक्षी और जहीर लंबे समय से एक-दूसरे के साथ हैं, लेकिन ऑफिशियली दोनों ने अपने रिश्ते को कभी कंफर्म नहीं किया। हालांकि, अक्सर दोनों साथ में नजर आते हैं। जहीर ने सोनाक्षी के बर्थडे पर प्यार का इजहार-ए-बयां करते हुए गर्लफ्रेंड की फोटोज भी शेयर की थीं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हीरामंडी एक्ट्रेस 23 जून 2024 को बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी करने जा रही हैं, जिसकी वेन्यू से लेकर वेडिंग कार्ड की डिटेल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। शादी का इन्विटेशन कार्ड किसी मैगजीन के कवर की तरह बनाया गया है और उसमें लिखा है - 'अफवाहें सच हैं।' ये भी बताया जा रहा है कि मेहमानों को फॉर्मल कपड़े पहनकर आने को कहा गया है और शादी का जश्न मुंबई के बैस्टियन में मनाया जाएगा।
बता दें कि जहीर इकबाल पेशे से एक्टर हैं। उनका पूरा नाम जहीर इकबाल रतानसी है। उन्होंने मुबई स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई पूरी की है। फैमिली की बात करें तो जहीर ज्वैलर्स के परिवार से आते हैं उनके पिता इकबाल रतानसी हैं, जो ज्वैलर और बिजनेसमैन हैं। इतना ही नहीं वह सलमान खान के दोस्त हैं। जबकि जहीर की मां हाउसवाइफ हैं। बहन सेलेब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं और उनके छोटे भाई कंप्यूटर इंजीनियर हैं।
जहीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 2019 में रोमांटिक ड्रामा फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसे सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। जबकि उनके अपोजिट लेजेंडरी एक्ट्रेस नूतन की पोती प्रनुतन बहल नजर आई थीं।इसके बाद वो 2022 में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरेशी स्टारर ‘डबल XL’ में नजर आए थे। 6 साल के करियर में जहीर ने इन दोनों ही फिल्में में काम किया है जो फ्लॉप रहीं।



Jun 12 2024, 13:52
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
119.6k