/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634647008142116.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634647008142116.png StreetBuzz झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के कोर कमेटी की बैठक,विधानसभा के रणनीति पर हुआ चर्चा Ramgarh
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के कोर कमेटी की बैठक,विधानसभा के रणनीति पर हुआ चर्चा

रामगढ़:- झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति इकाई रामगढ़ के कोर कमेटी की बैठक का अध्यक्षता देवानंद महतो तथा संचालन पनेश्वर कुमार द्वारा टायर मोड रामगढ़ मे की गयी।

 इस बैठक का मुख्य उदेश्य बीते लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक पर आवश्यक विचार विमर्श किया गया। पार्टी हित मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बहुत जल्द पार्टी का विस्तार करते हुए पार्टी का अपना जिला अध्यक्ष, जिला कमेटी विस्तार, प्रखंड कमेटी विस्तार तथा बचे पंचायत कमेटी विस्तार सभी समुदायों को लेकर किया जायेगा। 

JBKSS विधान सभा चुनाव में अपने दमखम तथा मजबूती के साथ उम्मीदवार उतारा जायेगा। केंद्रीय अध्यक्ष पार्टी सुप्रीमो टाईगर जयराम महतो जिसे भी प्रत्याशी बनाएगा वह सर्वमान्य होगा। इस बैठक में तय हुअ की सभी को एकजुट होकर साथ देने की जरूरत है। 

 लोक सभा चुनाव में हुई गलती की पुरावृत्ति विधानसभा चुनाव में नही हो इस पर विशेष ध्यान दिया गया। सोशल मिडिया पर भी गहन चिंतन किया गया। इस समीक्षा बैठक मे मुख्य रूप से केंद्रीय पदाधिकारी, जिला कोर कमेटी सदस्य, जिला मीडिया प्रभारी, प्रखंड कोर कमेटी सदस्य , पंचायत पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य के अलावा सैकडों लोग उपस्थित थे।

व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में भूमि और राजस्व मामले से संबंधित बैठक का हुआ आयोजन

*रामगढ़।:- झालसा रांची के तत्वाधान में, व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में आज विशेष लोक अदालत (भूमि और राजस्व मामले) से संबंधित बैठक की गई। इस बैठक का नेतृत्व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा आलोक कुमार दुबे ने की। इस बैठक में डी0डी0सी0 रामगढ़, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, भूमि सुधार उप समाहर्ता रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी रामगढ़, सरकारी वकील रामगढ़, महाप्रबंधक (भूमि एवं राजस्व) सेंट्रल कोलफिल्ड्स लिमिटेड दरभंगा हाउस राँची, टाटा बेस्ट बोकारो के अधिकारी, डालसा सचिव अनिल कुमार उपस्थित थे।

डालसा अध्यक्ष ने भूमि और राजस्व मामले से संबंधित दस्तावेजों के साथ उससे संबंधित अधिकारियों को यह निर्देश दिया कि इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक केस का निपटारा करें। साथ ही यह बताया की विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 29 जून 2024 को की जा रही है। इस विशेष लोक अदालत में भूमि और राजस्व से संबंधित जो मामले न्यायालय तथा अनुमंडल में लंबित है इसका निपटारा इस विशेष लोक अदालत में सुलहनीय तरीके से किया जाएगा।

इस बैठक में भूमि और राजस्व के न्यायलयों में लंबित मामले के निष्पादन के लिए अग्रिम कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया ताकि इस विशेष लोक अदालत में अधिक से अधिक भूमि और राजस्व मामले केस का निष्पादन हो सके।

बिहार में लोजपा (रामविलास)की बम्पर जीत पर झारखंड में उत्साहित दिखे कार्यकर्ता बांटी मिठाई, फोड़े पटाखे

रामगढ़ : लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में लोजपा रामविलास ने पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में बम्पर जीत हासिल की है. जिससे पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं. बिहार में पार्टी के शानदार प्रदर्शन पर पार्टी जिलाध्यक्ष केवल पासवान के नेतृत्व में सुभाष चौक के निकट पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर व पटाखे फोड़कर ख़ुशी का इजहार किया.

मौके पर जिलाध्यक्ष केवल पासवान ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने कहा की इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार में पार्टी ने 5 लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी खड़ा किया था और सभी सीटों में पार्टी को जीत मिली है. उन्होंने कहा की यह हमारे केंद्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बेहतर नेतृत्व और लोगों से उनके हमेशा जुड़े रहने के कारण संभव हो पाया है.

लोजपा जिलाध्यक्ष ने कहा की पिछले 10 वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं चलायी हैं उससे भी लोगों का विश्वास  एनडीए की प्रति बढ़ा है और यह जीत उसी का परिणाम है.
हज़ारीबग लोकसभा क्षेत्र से मनीष जायसवाल की जीत पर किया ख़ुशी का इजहार.

लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष केवल पासवान ने हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र से एनडीए  प्रत्याशी मनीष जायसवाल की जीत पर ख़ुशी का इजहार करते हुए कहा की उनकी जीत से अब हजारीबाग कोकसभा वासियों की समस्याएं दूर करने में मदद मिलेगी. क्योंकि वे एक मिलनसार और लोगों के साथ जुड़े रहने वाले व्यक्ति हैं.

मौके पर जिला प्रधान महासचिव आशीष गुप्ता, मीता देवी, लाला करमाली, निर्मल महतो, मो शाहबान, बांटी, अमर, कृष्णा महतो, कर्मवीर सिंह, सूरज सिंह, संजू विश्वकर्मा, अजय साव, बिटू सोनी, निशु कुमार, राजकिशोर पासवान, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे.
विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा का तीन दिवसीय 'पौधा वितरण' अभियान, मुफ्त में बांटे गए पौधे


पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आज मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा तीन दिवसीय 'पौधा वितरण' का चट्टी बाजार मारवाड़ी धर्मशाला के सामने अभियान चलाया गया। जिसमें 100 से अधिक पौधों का निशुल्क वितरण किया गया। 

पर्यावरण के अनुकूल बनें! मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष ने बताया हम विभिन्न प्रकार के फलों के पौधे तीन दिनों तक लोगों को निशुल्क वितरित करेंगे एवं बैनर लगाकर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे। 

इस कार्यक्रम का संदेश “एक पौधा रोज लगाओं- सबको प्रदूषण से बचाओं” एवं "चलो इस धरती को रहने के योग्य बनाए, आओ मिलकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाए", रखा गया था. इस कार्यक्रम के तहत लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता और प्रोत्साहित करने के लिए अभियान चलाया गया. इस दौरान लोगों को मुफ्त में पौधे बांटे गए और उन्हें पौधों की जानकारी दी गई.

पूरे भारत देश में जिस तरह से भीषण गर्मी पड़ रहा है, उसका सबसे बड़ा कारण पर्यावरण का असंतुलित होना है। विकास के नाम पर जिस तरह से पेड़ों की आंधाधुंध कटाई की है उसका बुरा परिणाम भीषण गर्मी,बाढ़ और असहनिय ठंड के रुप में सामने आ रहा है। यही वजह है कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर लोगों को जागरुक करने में मारवाड़ी युवा मंच के सभी सदस्य जुट गए, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष आशीष अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष नीलींद अग्रवाल, सचिव धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष श्रींजय मेवाड़ ने किया।

रामगढ़:मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट द्वारा एक ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला को 2 यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया


रामगढ़:मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा एक ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित जरूरतमंद महिला को है 2 यूनिटO+ ब्लड डोनेट किया गया। 

उक्त महिला मरीज को कैंसर की वज़ह से कीमोथेरपी दिया गया था एवं अत्यधिक खून की कमी की वजह से उन्हें डॉक्टर ने तुरंत खून चढाने की सलाह दी, महिला मरीज के परिजन को रक्त की अनुपलब्धता होने के कारण काफी परेशान थे, यह बात जैसे ही मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य संतोष गोकुलका को पता चली तो उन्होंने मंच के अध्यक्ष आशीष अग्रवाल से संपर्क किया, आशीष अग्रवाल ने अविलंब मंच के युवा साथी नीतेश बरेलिया जो कि एक रक्तदाता मोटिवेटर भी है को रक्त के इंतजाम की जिम्मेदारी दी।

 उन्होंने मंच के युवा साथी आयुष बजाज एवं रौनक अग्रवाल जिन दोनो का ब्लड ग्रुप O+ है को संपर्क किया एवं उन दोनों को रामगढ सदर अस्पताल ले जा कर अपना रक्त दान किया, मारवाड़ी युवा मंच के कहा रक्त दान महा दान होता है, एवं मंच समय समय पर ऐसे ही जरूरतमंद लोगों मदद करता रहता है, अभी हाल के दिनों में भी रामगढ, रांची एवं आस पास के अन्य क्षेत्र में ऐसे ही जरूरतमंद मरीजों को मंच के सदस्य ने जा कर रक्तदान किया है। 

मंच के मीडिया प्रभारी राहुल अग्रवाल ने बताया कि आगामी जून महीने में मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रहा है जिसके डेट की घोषणा जल्द की जाएगी, उन्होंने लोगों से अपील किया है कि इस शिविर में बढ़ कर हिस्सा ले जिससे काफी लोगों की जिंदगी बच सकती है।

रामगढ़ जिले में कुल 14 ऐसे मतदान केंद्र , जिनका संचालन करेगी महिला मतदान पदाधिकारी


रामगढ़: लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 14 लोकसभा क्षेत्र हजारीबाग रामगढ़ के लिए 20 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर रामगढ़ जिले में कुल 14 ऐसे मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 

जिनका संचालन महिला मतदान पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा। इसी क्रम में रविवार को वरीय पदाधिकारी जिला निर्वाचन समन्वय कोषांग सह अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह सहित अन्य वरीय अधिकारियों, अधिकारियों के द्वारा महिला मतदान पदाधिकारियों को पुष्प मालाएं पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया गया। 

जिसके उपरांत अधिकारियों ने सभी महिला मतदान पदाधिकारियों को सफलतापूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने की शुभकामनाएं देते हुए रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से रवाना किया।

हज़ारीबाग लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कैंट मंडल में भाजपा ने निकाली बाईक रैली




रामगढ़:भाजपा कैंट मंडल अध्यक्ष सूर्यवंश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पूरे कैंट मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा लगाकर सैकड़ों बाईक से भ्रमण किया जिसमे मुख्य रूप से लोकसभा सह संयोजक रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू उपस्थित रहे। लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन हजारीबाग लोकसभा प्रत्याशी सह सदर विधायक मनीष जयसवाल के समर्थन में रामगढ़ जिले के सिद्धू कान्हु मैदान से सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली चट्टी,थाना चौक,रांची रोड,बिंझार से वापस नई सराय थाना चौक से पटेल चौक तक गई फिर वहां से राधागोविंद स्कूल रोड से होते हुए पोचरा तक गई और पोचरा से वापसी में ब्लॉक चौक आकर रैली संपन्न हुई। इस रैली में मुख्य रूप से निवर्तमान नगर अध्यक्ष शिवकुमार महतो,सत्यजीत चौधरी,अजीत गुप्ता,राजेश ठाकुर,अरविंद सिंह,मिथलेश मंडल,भगवान प्रसाद,संजय श्रीवास्तव,मनोज जयसवाल,मनोज सिंह,ललन सिंह,ईश्वर पासवान,मणिशंकर ठाकुर,अभिषेक चौधरी,तरुण साव इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा ,अधिक से अधिक मतदान के लिए चलाया गया मतदान जागरूकता शिविर



रामगढ़:आगामी लोकसभा चुनाव-2024 में शत प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा द्वारा क्षेत्र के विभिन् हिस्सों में मतदाता जागरूकता अभियान: "मत है अधिकार, न जाए बेकार" चलाया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच रामगढ कैंट शाखा के अध्यक्ष- आशीष अग्रवाल के नेतृत्व में सचिव- धीरज बंसल, कोषाध्यक्ष- श्रींजय मेवाड़, मीडिया प्रभारी- राहुल अग्रवाल के साथ मतदाता जागरूकता बैनर का विमोचन करते हुए बैनर में जागरूकता स्लोगन लिखवा कर अलग-अलग जगहों पर श्याम काम्प्लेक्स (चट्टी बाजार), थाना चौक एवं मेन रोड सुभाष चौक में लगवाया गया। और सभी से निश्चित रूप से राष्ट्रहित के प्रथम कर्तव्य के रूप में मतदान करने की अपील की गई। एवं लोगों को ‘मेरा वोट, मेरी पहचान', 'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो', ‘मतदान मेरा अधिकार’ आदि के संदेश दिए गए गए। "मजबूत लोकतंत्र-सबकी भागीदारी’’ सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्‍वीप) के अन्तर्गत मंच ने लोगों के बीच अपना विचार रखा की, देश के नागरिक होने के नाते मतदान हमारा अधिकार है। इसलिए किसी के प्रलोभन में न आकर स्वेच्छा से सोचविचार कर योग्य व्यक्ति के पक्ष में मतदान करें। स्वस्थ एवं विकसित लोकतंत्र के लिए मतदाताओं की जागरूकता अत्यंत आवश्यक है। मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग सोच समझकर करना चाहिए। सरकार निर्माण में मतदाताओं की मुख्य भूमिका होती है। मौके पर मंच के सदस्य प्रदीप अग्रवाल, संतोष गोकुलका, नीतेश बरेलीया, विजय खंडेलवाल, अभिषेक अग्रवाल, ऋषभ अग्रवाल, एवं अन्य उपस्थित थे। मंच के अध्यक्ष एवं वरीय सदस्यो ने मतदान जागरुकता अभियान मे लोगों से कहा मतदान लोकतंत्र का अभिन्न अंग है और लोगों के लिए अपनी बात रखना जरूरी है। सभी को वोट देने का अधिकार है, मतदान करके, आप बदलाव ला सकते हैं और अपने समुदाय में बदलाव ला सकते हैं। चुनाव में मतदान करने से नागरिकों को यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि देश को बेहतर अधिकार और सुरक्षा प्रदान की जाती है। मतदान एक महत्वपूर्ण नागरिक कर्तव्य है जो हमारे देश के भविष्य पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर सुमेर सिंह चारण और वैभव शुक्ला ने कहा भाजपा राशन को लेकर झूठ फैला रही हैं।






रामगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जिला मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर सुमेर सिंह चारण और वैभव शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री और भाजपा राशन को लेकर भयंकर झूठ फैला रहे हैं। राशन की असली क्रोनोलॉजी को समझिए 1. 80 करोड़ भारतीयों के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (2011 की जनगणना के आधार पर) सितंबर 2013 में पारित किया गया था। इसका सिर्फ़ एक मुख्यमंत्री ने लिखित में विरोध किया था: गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने। 2. प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 को लागू करने के लिए कुछ नहीं किया। 3. कोविड महामारी के दौरान उन्होंने अचानक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 का नाम बदलकर प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) कर दिया और मुफ़्त राशन योजना के रूप में इसकी मार्केटिंग की। 4. तय समय पर हर दस साल में होने वाली जनगणना को 2021 में न करवाकर कम से कम 14 करोड़ भारतीयों को PMGKAY के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित कर दिया गया है। जनगणना अभी तक नहीं हुई है। 5. जब मई 2023 में विधानसभा चुनाव में कर्नाटक के लोगों ने भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया, तब निवर्तमान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की अन्न भाग्य - 10 किलो मुफ़्त चावल देने की गारंटी को विफल करने कोशिश करके कन्नडिगाओं से अपना बदला लिया। लेकिन कांग्रेस की राज्य सरकार डटी रही और अन्न भाग्य योजना को लागू कर रही है। 6. कल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी ने लखनऊ में गारंटी दी है कि 4 जून, 2024 को जनादेश मिलने के बाद INDIA जनबंधन की सरकार कर्नाटक की तरह पूरे देश में ग़रीबों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना/ प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्ना योजना के तहत मिलने वाले अनाज की मात्रा दोगुनी करेगी। प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ऋषिकेश कुमार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान जिला प्रवक्ता मुकेश यादव जिला बिजनौर के उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा मीडिया प्रभारी संजय साहू कार्यालय प्रभारी सहजाद खान इत्यादि उपस्थित थे।
राधा गोविंद विश्वविद्यालय द्वारा माननीय प्रतिकुलाधिपति प्रो. (डॉ.) एम रजीउद्दीन को दी गयी नम आंखो से श्रद्धांजलि




रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति प्रो. (डॉ.)एम. रजीउद्दीन प्रातः 7 बजे पैतृक गांव सालिमपुर ,भागलपुर में लंबी बीमारी उपरांत अंतिम सांस ली उनके निधन पर विश्वविद्यालय में शोक सभा का आयोजन हुआ और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रो.एम.रजीउद्दीन एक उच्चकोटि के शिक्षाविद थे।जिन्होंने अपना कार्यकाल शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक जुड़ाव को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित किया। उनके मार्गदर्शन में राधा गोविंद विश्वविद्यालय ने उल्लेखनीय वृद्धि और विकास देखा।



शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों को आनेवाले कई वर्षो तक याद किया जाएगा । विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी. एन. साह ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा की उनके निधन से राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिवार के साथ ही पूरे शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा की उनके सरल व्यक्तित्व के कारण पूरा विश्वविद्यालय परिवार सदैव याद रखेगा। शोक सभा कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी,वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. रश्मि, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष,व्याख्यातगण , कर्मचारीगण एवम छात्र- छात्राएं उपस्थित थे।