*रेलवे चिकित्सालय सुल्तानपुर में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया*
आज रेलवे चिकित्सालय सुल्तानपुर में स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। लगभग 70 कर्मचारियों ओर उनके परिजनों ने स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया। जिसमें लखनऊ मंडल से आए चिकित्सा डॉक्टर पंकज गोयल,डॉक्टर सहर्षित करणपाल, सुल्तानपुर डॉक्टर इला पांडे,फार्मासिस्ट केसव गुप्ता,सुरेंदर कुमार,रमा शंकर,अश्वनी यादव,विजय चतुर्वेदी,आदि लोग,सुभाष मोर्या,मिथलेश पांडे,मुकेश,कुमार,अनिद खान सीएचआई आदि लोग मौजूद रहे।
कैम्प समापन के अवसर पर पीपल,नीम और अशोक वृक्ष पौधरोपण किया गया अस्पताल परिसर में।
इस अवसर पर सहायक मंडल मंत्री पंकज दुबे ने सभी आये हुए डॉक्टर के पैनल का आभार व्यक्त किया और कहाँ की इसी तरह से बराबर शिविर लगाते रहना चाहिए और वृक्षारोपण भी किया जाना चाहिए।
Jun 09 2024, 10:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
74.8k