डॉ एम. एस. नवाज ने जन्मदिन को सेवादिवस के रूप में मनाया
बलौदाबाजार। जेड.जे.ई.डब्लू चैयरिटी ट्रस्ट के सहयोग से सिटी डेंटल केयर के द्वारा डॉ एम एस नवाज के जन्मदिन के उपल्क्ष जनसेवा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम कोट में किया गया चिकित्सक इन क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को सेहतमंद बनाने में मददगार बने इसी उद्देश से आयोजन किया गया। साफ सफाई का विशेष ध्यान दें बच्चों को बीमारियों से दूर रखने के लिए नियमित रूप से साफ सफाई ध्यान रखना जरूरी है अधिकांश बीमारियों की वजह साफ सफाई ठीक नही होती है बच्चों की सफाई की देख भाल उनके माता पिता की है खराब हाइजिन एवम गंदगी से इस मौसम में होने वाली प्रमुख बीमारियां डायरिया, हैजा, ब्लैक फंगस, वायरल बुखार, फंगल इन्फेक्शन ,अल्सर,पेट का संक्रमण तथा पीलिया आदि प्रमुख है साफ सफाई न रखना बीमारियों को आमंत्रित करने जैसा है लोगो को जागरूक किया गया।
साथ ही विश्व तंबाकू निषेध दिवस अभी 31 मई को था इसीलिए सिटी डेंटल केयर के द्वारा तंबाकू निषेध सप्ताह मनाया जा रहा है जिसमे लोगो को जागरूकता एवम तंबाकू के सेवन से होने वाली मुख्य रोगों की जानकारी और रोकथाम हेतु विस्तार से बताया गया डॉ नवाज ने बताया तंबाकू एक धीमा जहर है जो वायक्ति को धीरे धीरे मौत के मुंह में धकेलता है इसे छोड़ने की सलाह दी रोगियों को दांत एवम मुख से संबंधित जांच कर आवश्यक दवा निशुल्क दी गई शिविर में ब्लड प्रेशर,ब्लड शुगर,वजन जांच भी किया गया। शिविर को सफल बनाने में सहायक प्रदीप साहू ,आशीष यादव ,सरपंच संगीता साहू ,गोविंद साहू, छवि लाल यादव, अखिल मिश्रा आदि प्रमुख थे।
Jun 08 2024, 16:23