लालू परिवार की बढ़ सकती है मुश्किलें,सीबीआई ने इस मामले मे कोर्ट में दाखिल किया अंतिम चार्जशीट
डेस्क : लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एकबार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उनके परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है। पिछले सालों से चल रहे लैंड फॉर जॉब स्कैम केस में दिल्ली के राउज एवेंन्यू कोर्ट ने पूर्व की सुनवाई में मामले में चार्जशीट दायर करने में हो रही देरी को लेकर सीबीआई अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई थी। साथ ही इस मामले में अपना अंतिम चार्जशीट दाखिल करने के लिए आज तक का समय दिया था। जिसका बाद आज सीबीआई ने अपना अंतिम चार्जशीट कोर्ट में दाखिर कर दिया है। सीबीआई ने इस चार्जशीट को 38 उम्मीदवारों और अन्य व्यक्तियों सहित 78 आरोपियों के खिलाफ दाखिल किया है।
बता दें कि इस मामले में लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्य आरोपी हैं। ऐसे में अब इस मामले में यदि सीबीआई के चार्जशीट में लालू परिवार के खिलाफ कुछ लिखा जाता है, तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है।
बता दें नौकरी के बदले जमीन का यह मामला रेलवे की जमीन से जुड़ा हुआ है। जहां नौकरी के बदले जमीन ली गई थी। यह सब तब हुआ जब लालू प्रसाद यादव रेलवे मंत्री थे। साल 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेलवे मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप डी में नौकरी दी गई थी। इसके बाद जमीन लेने वालों से लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी इंफोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के नाम करवाई गई थी।
सीबीआई ने इस मामले में यह भी आरोप लगाया कि रेलवे में की गई भर्तियां भारतीय रेलवे के मानकों के दिशा निर्देशों के हिसाब से नहीं थीं।
Jun 07 2024, 19:35