/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में नए चेहरों की सुगबुगाहट Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में नए चेहरों की सुगबुगाहट

रायपुर- छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंत्रिमंडल में बदलाव होने जा रहा है। लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद यह तय हो गया है कि रायपुर-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्य के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा की जिम्मेदारी संभालेंगे और उनकी मंत्री की सीट खाली होगी। इसके अलावा साय सरकार के मंत्रिमंडल में अभी भी 13वां मंत्री पद रिक्त है। ऐसे में दो विधायकों को मंत्री बनने का अवसर मिलेगा।

इसके साथ ही केंद्र सरकार में राज्य के प्रतिनिधित्व की आस भी जाग रही है। जिस तरह से भाजपा ने राज्य की 11 में से 10 सीटों पर जीत हासिल की है उसके बाद यह माना जा रहा है कि राज्य को कम से कम से एक केंद्रीय मंत्री व एक राज्य मंत्री का पद मिल सकता है। केंद्र में प्रतिनिधित्व के लिए जिन सांसदों के नामों पर सबसे पहले लिया जा रहा है उनमें रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय व दुर्ग सांसद विजय बघेल अग्रिम पंक्ति में शामिल है।

तीनों सांसद कद्दावर नेता

बृजमोहन अग्रवाल आठ बार के अजेय विधायक हैं। लोकसभा के अपने पहले चुनाव में ही रिकार्ड मतों से जीत हासिल की है। देश भर में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले टाप-10 सांसदों में जगह बनाई है। राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय लगातार दो बार सांसद बने हैं।

इस बार उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हराया। दुर्ग सांसद विजय बघेल ओबीसी वर्ग से होने के साथ-साथ दुर्ग लोकसभा से दो बार के सांसद रह चुके हैं। राजनीति में लंबे अनुभव के साथ ही प्रदेश भाजपा की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। तीन नेताओं की संघ में स्वीकार्यता भी है।

मंत्री पद के लिए इन चेहरों पर चर्चा

विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल में शामिल होने के आंकाक्षी आठ से दस नाम सामने आ रहे हैं। इनमें रायपुर संभाग से पूर्व मंत्री व रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत, पूर्व मंत्री व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर, दुर्ग विधायक गजेंद्र यादव सहित विधायक अनुज शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा व आरंग के विधायक खुशवंत साहेब के नाम पर चर्चा गर्म है।

दुर्ग संभाग से विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, बिलासपुर संभाग से विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक अमर अग्रवाल और बस्तर संभाग से विधायक महेश कश्यप भी मंत्रिमंडल के संभावित चेहरे में शामिल बताए जा रहे हैं। हालांकि मंत्रिमंडल व संगठन की बैठक के बाद ही इनमें से दो चेहरों पर मुहर लगेगी।

शासकीय भवनों की छतों पर लगेगा सोलर प्लांट, क्रेड़ा करायेगा सर्वे, ऊर्जा सचिव ने ली बैठक, ये लिये फैसले

रायपुर-  छतों पर सोलर प्लांट लगाने की केंद्र योजना को छत्तीसगढ़ में रफ्तार देने की कवायद में क्रेडा जुट गया है। आज इस योजना को लेकर बड़ी बैठक ऊर्जा सचिव ने ली। बैठक में बैठक में NTPC विद्युत व्यापार निगम तथा क्रेडा के अधिकारियो से शासकीय भवनों की छतों पर सोलर पॉवर प्लाट लगाने हेतु विभिन्न मॉडलों पर चर्चा की गई। 100 किलोवाट एवं इससे अधिक क्षमता के संयंत्र NTPC द्वारा रेस्को मोड अंतर्गत तथा शेष संयंत्र क्रेडा द्वारा स्थापित किये जाने पर प्रारंभिक सहमति दी गई।

दरअसल प्रदेश के शासकीय भवनों के विद्युत देयकों में कमी लाने एवं पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भवनों की छतों पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप सयंत्रों की स्थापना हेतु राज्य शासन द्वारा कवायद शुरू कर दी गई है। इस दिशा में गति लाने हेतु 5 जून 2024 को मंत्रालय में सचिव ऊर्जा विभाग की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में NTPC विद्युत व्यापार निगम तथा क्रेडा के अधिकारियो से शासकीय भवनों की छतों पर सोलर पॉवर प्लाट लगाने हेतु विभिन्न मॉडलों पर चर्चा की गई।

100 किलोवाट एवं इससे अधिक क्षमता के संयंत्र NTPC द्वारा रेस्को मोड अंतर्गत तथा शेष संयंत्र क्रेडा द्वारा स्थापित किये जाने पर प्रारंभिक सहमति दी गई। तदानुसार क्रेडा को आवश्यक सर्वे कराए जाने हेतु निर्देश दिये गए। उक्त बैठक में मुकेश कुमार बंसल, वित्त सचिव, पी. दयानंद, ऊर्जा सचिव, राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी (क्रेडा) एवं ऊर्जा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ NIPC विद्युत व्यापार निगम, विद्युत वितरण कंपनी तथा क्रेडा के अधिकारी उपस्थित रहे।

रायपुर पुलिस ने बाइक चोर को किया अरेस्ट

रायपुर-  राजधानी रायपुर की पुलिस ने बाइक चोर को अरेस्ट किया है। आरोपी ने एक युवक की बाइक को शराब दुकान के पास से चोरी कर लिया था। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इस मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है।

पीड़ित दउवा साहू ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई कि वह टाटीबंध इलाके के देशी शराब दुकान के पास गाड़ी खड़ी किया था। कुछ देर बाद जब वह वापस लौटा तो उसकी गाड़ी किसी ने चोरी कर ली थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की। आसपास सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के बाद पुलिस को चोर की पहचान कर ली।

चोर के पास से बाइक भी बरामद

पुलिस ने सरस्वती नगर थाना के कोटा इलाके के रहने वाले राकेश चंदेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने चोरी की घटना कबूल की। पुलिस ने आरोपी के पास से 35 हजार कीमत की बाइक भी बरामद कर ली है।

छत्तीसगढ़ के सांसदों को केंद्रीय मंत्रालय में मिल सकता है मौका! डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- जितने लोगों को मिले उतना अच्छा है…

रायपुर- लोकसभा चुनाव 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा का परफॉरमेंस जबरदस्त रहा. प्रदेश की 11 सीटों में से 10 सीटों में भाजपा को जीत मिली है. वहीं मोदी कैबिनेट में छत्तीसगढ़ के सांसदों को केंद्रीय मंत्रालय मिलने की चर्चा तेज हो गई है. यहां से किसे मौका मिलेगा, इस पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि जितने लोगों को मिले उतना अच्छा है. प्रदेश का प्रतिनिधित्व बढ़े अच्छी बात होगी, कुछ न कुछ अच्छा ही होगा.

छत्तीसगढ़ में भाजपा की बड़ी जीत के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश के नव निर्वाचित सांसदों और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को दिल्ली बुलाया है. सीएम साय सभी सांसद आज दिल्ली जाएंगे. इस पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. सभी राज्यों के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचेंगे. संसदीय दल की बैठक है, उसमें आज हम सब सभी जाएंगे.

प्रदेश स्टार पर कांग्रेस संगठन में बलदाव को लेकर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि यह कांग्रेस का आंतरिक मसला है. लेकिन पीसीसी चीफ दीपक बैज का बस्तर से टिकट काट दिया गया, यह समझने वाली बात है. छग की जनता अनवरत भाजपा के साथ है.

आचार संहिता हटने के बाद सरकार के काम में तेजी आने के सवाल पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि केवल आज का मसला है. कल आचार संहिता हट जाएगी, फिर सभी विभागों में साय-साय काम शुरू हो जाएगा.

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक पर विजय शर्मा ने कहा कि बैठक में सभी सीटों की समीक्षा होगी. जीत की भी और हार की भी समीक्षा होगी. जहां हार हुई है, तकनीकी तौर पर उन सभी विधानसभा सीटों पर समीक्षा होगी.

2024 के चुनाव में नोटा में पड़े अधिक वोट पर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि यह सोचने का विषय है. किसी भी पार्टी का चयन नहीं होना यह सोचने का विषय है.

लोकसभा चुनाव में 8 नए चेहरों को मौका दिया गया था. इस मामले पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, भाजपा में पुराने और नए चहरों का कॉम्बिनेशन है. अगर 8 नए थे तो 33 प्रतिशत पुराने चहरे भी थे.अगर केवल पुराने-पुराने करेंगे तो एंटी इनकंबेंसी होती है.

जाति समीकरण के आधार पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की हुई हार पर विजय शर्मा ने कहा कि जिस सरकार के चेहरे जो लोग थे वह चुनाव में थे. जनता ने उन्हें पहले भी नकारा और अभी भी नकारा है. एक सीट और हमारा आना ही था.

छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में भी चला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जादू, लोग सुपर स्ट्राइकर सीएम की दे रहे हैं संज्ञा

रायपुर- देश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 10 सीटों सहित पूरे देश में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा ने बहुमत हासिल किया है, तो दूसरी ओर आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल हुई है. छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और ओडिशा में भाजपा की प्रचंड जीत में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का अहम योगदान रहा. उन्होंने जहां-जहां सभाएं की वहां अधिकतर जगहों में भाजपा का परचम लहराया. साय का छत्तीसगढ़ में 91 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 100 प्रतिशत और ओडिशा में 86 प्रतिशत सक्सेस स्ट्राइक रेट रहा इसलिए लोग अब विष्णु देव साय को सुपर स्ट्राइकर सीएम की संज्ञा दे रहे हैं.

यह जीत संगठन की मेहनत और जनता के आशीर्वाद का प्रतिफल है – सीएम साय

“मेहनत का कोई विकल्प नहीं” का सूत्र वाक्य अंगीकार कर चुनावी महासमर में सफलता के नए आयाम तक पहुंचने वाले सीएम साय इसका श्रेय संगठन के कार्यकर्ताओं और जनता को देते हैं। उनका कहना है कि भीषण गर्मी की परवाह न कर कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। संगठन के हर नेता ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, जिसका नतीजा सामने है। वह यह नहीं बताते कि पूरे चुनावी यात्रा में उसी भीषण गर्मी से उन्हें भी दो-चार होना पड़ा। अपनी मेहनत पर उन्हें चर्चा पसंद नहीं वे इसे अपना कर्तव्य मानते हैं। जनता से मिले आशीर्वाद को सिर झुका कर स्वीकार करने वाले सीएम साय की यही नम्रता और सरलता उनके सियासी कद को बड़ा बनाती है।

छत्तीसगढ़ में 91 प्रतिशत रहा सक्सेस स्ट्राइक रेट

छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में श्री साय ने कुल 64 जनसभाएं एवं रोड शो की। जहाँ उन्होंने बस्तर लोकसभा में 7 जनसभा और रोड शो किया। दूसरे चरण के अंतर्गत कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में कुल 15 जनसभाएं की। इन चारों लोकसभा सीटों में भाजपा ने जीत दर्ज की। तीसरे चरण की बची हुई 7 सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा और कोरबा में सीएम साय ने कुल 42 जनसभाएं की। जिसमें कोरबा लोकसभा में मामूली अंतर से हुई हार को छोड़ दें तो ग्यारह में से 10 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की और अपना परचम लहराया।

अगर इसका विनिंग प्रतिशत निकालें तो मुख्यमंत्री साय की सभाओं का सक्सेस रेट 91 प्रतिशत रहा। मतलब सीएम साय सुपर स्ट्राइकर साबित हुए और अपने तूफानी दौरों की बदौलत से कांग्रेस के पसीने छुड़ा दिए। अपनी हर सभा में कांग्रेस को सबक सिखाने की बात करने वाले सीएम साय ने कांग्रेस को गहरा सबक सिखाया।

ओडिशा के 86 प्रतिशत सक्सेस स्ट्राइक रेट ने बढ़ाया सीएम साय का सियासी कद

सीएम साय ने ओडिशा में भी जमकर पसीना बहाया। यहाँ सात लोकसभा सीटों में उन्होंने तूफानी जनसभाएं ली और भाजपा को 6 लोकसभा सीट बरगढ़, बलांगीर, कालाहांडी, नबरंगपुर, संबलपुर और सुंदरगढ़ सीटें जिताकर दी। विधानसभा स्तर पर भी यदि देखें तो यहाँ झारसुगुड़ा, कोटपाड़, उमरकोट, कोरापुट, तलसरा, बीजेपुर, बीरमहाराजपुर और कुचिंदा सीट को मिलाकर कुल आठ विधायक भी जिताने में वो कामयाब रहे। यहाँ लोकसभा चुनाव में उनका सक्सेस स्ट्राइक रेट 86 प्रतिशत रहा।

बता दें कि ओडिशा की अपनी हर जनसभा में श्री साय वहां की बीजेडी सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मुखर रहे। उन्होंने ओडिशा की जनता को भाजपा द्वारा दी गई गारंटियों को बड़े ही विस्तार से बताया। नवीन पटनायक को रिमोट कंट्रोल सीएम और कांग्रेस को आदिवासियों का विरोधी बताते हुए ओडिशा के विकास में बाधक होने की बात कही। ओडिशा में श्री साय की हर जनसभाओं में जनता की भारी भीड़ उमड़ी, जो चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट के रूप में फलीभूत हुई।

मध्यप्रदेश में 100 प्रतिशत रहा सक्सेस स्ट्राइक रेट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी 8 जनसभाएं की। जिसमें कुल चार लोकसभा सीट खजुराहो, शहडोल, मंडला, सीधी में उन्होंने मोर्चा संभाला। इन चारों सीटों पर भी भाजपा ने बम्पर मतों से जीत हासिल की है। इसमें मुख्यमंत्री की सभाओं का सक्सेस रेट देखें तो पूरे सौ प्रतिशत का सक्सेस रेट है।

विष्णु ने जिम्मेदारियों का किया निष्ठा पूर्वक निर्वहन

केंद्रीय भाजपा द्वारा मिली जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए विष्णु देव साय छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत में अहम किरदार साबित हुए और मोदी की रणनीति को सफल बनाने में कामयाब हुए। इससे उनके सियासी कद में वृद्धि हुई, इसमें कोई संदेह नहीं है।

भाजपा ने सभी निर्वाचित सांसदों को बुलाया दिल्ली, सीएम साय के साथ जाएंगे छत्तीसगढ़ के 10 सांसद

रायपुर-   नरेंद्र मोदी NDA गठबंधन के नेता चुने गए है. वे तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे. आज प्रधानमंत्री आवास में आयोजित NDA की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ. वहीं भाजपा ने अपने सभी निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया है. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी दिल्ली बुलाए गए हैं.

सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित सभी दस सांसद कल दिल्ली जाएंगे. दिल्ली जाने के पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक होगी. लोकसभा चुनाव को लेकर गठित प्रबंध समितियों की बैठक होगी, जिसमें सीएम साय भी शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ के जनता को रास नहीं आई राहुल और प्रियंका की जोड़ी, छत्तीसगढ में फ्लॉप हो चुकी है कांग्रेस की सरकार: नेताम

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता योगेश्वरानंद नेताम ने प्रदेश के 11 में से 10 संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी को मिली शानदार जीत के प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कांग्रेस की राजनीतिक दुर्दशा पर तीखा कटाक्ष किया है। योगी नेताम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ने दो, प्रियंका वाड्रा ने तीन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सभा की जो पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुईं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी बजाय आत्ममंथन करने के अपनी तथाकथित जीत का झूठा प्रचार करके मुंगेरीलाल का चरित्र प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को यह अच्छी तरह याद रखना चाहिए कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपना अडिग विश्वास व्यक्त कर भाजपा और भाजपानीत राजग को सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है।

छत्तीसगढ़ की जनता पहले ही कांग्रेस का झूठ का स्वाद चख चुकी हैं। यहां की जनता समझदार है। उन्हें महतारी वंदन योजना पर भरोसा है, छत्तीसगढ़ के जनता को मोदी के गारंटी पे भरोसा है ना कि जुमले बाजी में कही गई राहुल के झूठे 1 लाख के वादे और जनता ने 10 लोकसभा में अपना आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर अपना प्यार बयां कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में मानसून की इंट्री: बस्तर के रास्ते 3 से 5 दिनों में होगी मानसून की इंट्री, इस बार समय से पहले आने वाली है बरसात

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में अगले 3 से 5 दिन में मानसून की इंट्री हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इसी सप्ताह बस्तर के रास्ते मानसून की इंट्री छत्तीसगढ़ में होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून के संकेत छत्तीसगढ़ में दिखने लगी है। बस्तर में मौसम बदला है, वहां अब हल्की बूंदाबांदी शुरू होने वाली है। मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी के मुताबिक जब तक बारिश की शुरुआत नहीं होती है, तब तक प्रदेश में तापमान 40-42 डिग्री ही रहेगी।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां दिखना शुरू हो गयी है। मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि इस बार मानसून समय से पहले छत्तीसगढ़ में दस्तक देने वाला है, लेकिन छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में उमस रहने की संभावना है।

मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने जानकारी दी कि मानसून आने से पहले तेज हवा चलना और कई हिस्सों में बारिश होने जैसी गतिविधियां देखने मिलती है और ऐसा होने से प्रदेश की अधिकतम तापमान में अब धीरे-धीरे गिरावट देखने भी मिलेगी।

दिवार तोड़कर अलमारी ले गए चोर, फिर आराम से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी किया पार

कोरबा-  जिले के पसान क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. व्यापारी के घर में सेंधमारी करने चोर घुसे फिर दिवार तोड़कर अलमारी को अपने साथ काफी दूर ले गए. जहां उसे तोड़कर उसमें रखे नगदी रकम और सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

कोरबा में चोरों के हौंसले एक बार फिर से बुलंद हो चले है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पसान स्थित मिष्ठान्न व्यवसायी गौरव गुप्ता के घर में सेंधमारी कर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर किचन में सेंधमारी करने पहले भीतर घुसे फिर भारी-भरकम अलमारी को बाहर निकालकर कुछ दूर ले गए. उसे बड़े आराम तोड़ा और लॉकर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये नगदी रकम, सोने चांदी के जेवरता ले उड़े. सुबह सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई.

मकान मालिक की माने तो देर रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी बच्चे समेत उसकी बहन कमरे में सोने चले गए. जिस रूम में चोरी हुई उस रूम को बाहर से बंद कर दिया गया था. सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली. व्यवसायी अपनी बहन की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. जिसके लिए वह सोना चांदी की जेवरात खरीद कर रखा हुआ था.

पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर चोरी हुई लेकिन उन्हें किसी भी घटना की जानकारी नहीं हुई. ऐसा लग रहा था कि उनके ऊपर किसी चीज का छिड़काव कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा. बताया यह जा रहा है कि चोरों ने दो अन्य मकानों को अपना निशाना बना है. जहां एक डॉक्टर और शिक्षक के घर भी ताला तोड़ा है.

चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और कुछ साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने कांग्रेसियों ने किया है बृजमोहन भैया के जीत के पोस्टर पर आपत्ति – प्रदीप साहू

रायपुर- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की रायपुर लोकसभा से जीत के नतीजे के पूर्व ही समर्थक प्रदीप साहू के द्वारा शहर भर में जीत की अग्रिम बधाई का बैनर पोस्टर लगाया गया जिस पर आपत्ति दर्ज कराने कांग्रेसियों ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौपा।

जिसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए प्रदीप साहू ने कहा बृजमोहन अग्रवाल की जीत और उनकी लोकप्रियता से कांग्रेसियों को पेट दर्द होना स्वाभाविक है यह आश्चर्य है जब छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन करोड़ जनता जान चुकी थी कि बृजमोहन अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत होने वाली है तब कांग्रेसी कैसे अनभिज्ञ थे।

वास्तविकता यह है कि जब कांग्रेसियों को कोई मुद्दा नहीं मिला और और विकास उपाध्याय की ऐतिहासिक हार को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग में जाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए शिकायत किए और अपनी फ़जीहत कराएं है।