यूपी में मारा गया बिहार का कुख्यात 2 लाख का इनामी, बिहार एसटीएफ की सूचना पर यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीम ने एनकाउंटर मे किया ढेर
डेस्क : बिहार के बेगूसराय जिले का निवासी कुख्यात 2 लाख का इनामी नीलेश राय पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। नीलेश राय का एनकाउंटर यूपी की नोएडा एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने की है।
बताया जा रहा है कि यूपी मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र में बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे तीन बदमाशों से नोएडा एसटीएफ और रतनपुरी पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बेगूसराय निवासी दो लाख का इनामी मारा गया। जबकि, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में फरार हो गए।
मृतक के पास से दो पिस्टल और एक बाइक बरामद हुई है। मारा गया बदमाश नीलेश राय, गोपाल राय उर्फ गोपाल सिंह का बेटा था। वह बेगूसराय में गढ़हरा के बररामपुर टोले का रहने वाला था। उस पर बेगूसराय समेत बिहार के कई थानों में हत्या, रंगदारी, डकैती के 16 मामले दर्ज थे। वह काफी समय से बिहार से फरार चल रहा था।
देर रात बिहार एसटीएफ ने नोएडा एसटीएफ को सूचना दी कि बेगूसराय से फरार इनामी अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है। बिहार एसटीएफ उसके पीछे पहले से ही लगी हुई थी। रतनपुरी पुलिस ने एक बाइक से जा रहे तीन संदिग्धों को रुकने को कहा तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश मारा गया।
Jun 06 2024, 11:55