/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में भी चला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जादू, लोग सुपर स्ट्राइकर सीएम की दे रहे हैं संज्ञा Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों में भी चला मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जादू, लोग सुपर स्ट्राइकर सीएम की दे रहे हैं संज्ञा

रायपुर- देश में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं. छत्तीसगढ़ में 10 सीटों सहित पूरे देश में भाजपा नीत एनडीए गठबंधन ने 293 सीटों पर जीत हासिल की है. इसके साथ ओडिशा विधानसभा चुनाव में पहली बार भाजपा ने बहुमत हासिल किया है, तो दूसरी ओर आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव में भी एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल हुई है. छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश और ओडिशा में भाजपा की प्रचंड जीत में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का अहम योगदान रहा. उन्होंने जहां-जहां सभाएं की वहां अधिकतर जगहों में भाजपा का परचम लहराया. साय का छत्तीसगढ़ में 91 प्रतिशत, मध्यप्रदेश में 100 प्रतिशत और ओडिशा में 86 प्रतिशत सक्सेस स्ट्राइक रेट रहा इसलिए लोग अब विष्णु देव साय को सुपर स्ट्राइकर सीएम की संज्ञा दे रहे हैं.

यह जीत संगठन की मेहनत और जनता के आशीर्वाद का प्रतिफल है – सीएम साय

“मेहनत का कोई विकल्प नहीं” का सूत्र वाक्य अंगीकार कर चुनावी महासमर में सफलता के नए आयाम तक पहुंचने वाले सीएम साय इसका श्रेय संगठन के कार्यकर्ताओं और जनता को देते हैं। उनका कहना है कि भीषण गर्मी की परवाह न कर कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। संगठन के हर नेता ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, जिसका नतीजा सामने है। वह यह नहीं बताते कि पूरे चुनावी यात्रा में उसी भीषण गर्मी से उन्हें भी दो-चार होना पड़ा। अपनी मेहनत पर उन्हें चर्चा पसंद नहीं वे इसे अपना कर्तव्य मानते हैं। जनता से मिले आशीर्वाद को सिर झुका कर स्वीकार करने वाले सीएम साय की यही नम्रता और सरलता उनके सियासी कद को बड़ा बनाती है।

छत्तीसगढ़ में 91 प्रतिशत रहा सक्सेस स्ट्राइक रेट

छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों में श्री साय ने कुल 64 जनसभाएं एवं रोड शो की। जहाँ उन्होंने बस्तर लोकसभा में 7 जनसभा और रोड शो किया। दूसरे चरण के अंतर्गत कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद में कुल 15 जनसभाएं की। इन चारों लोकसभा सीटों में भाजपा ने जीत दर्ज की। तीसरे चरण की बची हुई 7 सीटों रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा और कोरबा में सीएम साय ने कुल 42 जनसभाएं की। जिसमें कोरबा लोकसभा में मामूली अंतर से हुई हार को छोड़ दें तो ग्यारह में से 10 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की और अपना परचम लहराया।

अगर इसका विनिंग प्रतिशत निकालें तो मुख्यमंत्री साय की सभाओं का सक्सेस रेट 91 प्रतिशत रहा। मतलब सीएम साय सुपर स्ट्राइकर साबित हुए और अपने तूफानी दौरों की बदौलत से कांग्रेस के पसीने छुड़ा दिए। अपनी हर सभा में कांग्रेस को सबक सिखाने की बात करने वाले सीएम साय ने कांग्रेस को गहरा सबक सिखाया।

ओडिशा के 86 प्रतिशत सक्सेस स्ट्राइक रेट ने बढ़ाया सीएम साय का सियासी कद

सीएम साय ने ओडिशा में भी जमकर पसीना बहाया। यहाँ सात लोकसभा सीटों में उन्होंने तूफानी जनसभाएं ली और भाजपा को 6 लोकसभा सीट बरगढ़, बलांगीर, कालाहांडी, नबरंगपुर, संबलपुर और सुंदरगढ़ सीटें जिताकर दी। विधानसभा स्तर पर भी यदि देखें तो यहाँ झारसुगुड़ा, कोटपाड़, उमरकोट, कोरापुट, तलसरा, बीजेपुर, बीरमहाराजपुर और कुचिंदा सीट को मिलाकर कुल आठ विधायक भी जिताने में वो कामयाब रहे। यहाँ लोकसभा चुनाव में उनका सक्सेस स्ट्राइक रेट 86 प्रतिशत रहा।

बता दें कि ओडिशा की अपनी हर जनसभा में श्री साय वहां की बीजेडी सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मुखर रहे। उन्होंने ओडिशा की जनता को भाजपा द्वारा दी गई गारंटियों को बड़े ही विस्तार से बताया। नवीन पटनायक को रिमोट कंट्रोल सीएम और कांग्रेस को आदिवासियों का विरोधी बताते हुए ओडिशा के विकास में बाधक होने की बात कही। ओडिशा में श्री साय की हर जनसभाओं में जनता की भारी भीड़ उमड़ी, जो चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट के रूप में फलीभूत हुई।

मध्यप्रदेश में 100 प्रतिशत रहा सक्सेस स्ट्राइक रेट

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी 8 जनसभाएं की। जिसमें कुल चार लोकसभा सीट खजुराहो, शहडोल, मंडला, सीधी में उन्होंने मोर्चा संभाला। इन चारों सीटों पर भी भाजपा ने बम्पर मतों से जीत हासिल की है। इसमें मुख्यमंत्री की सभाओं का सक्सेस रेट देखें तो पूरे सौ प्रतिशत का सक्सेस रेट है।

विष्णु ने जिम्मेदारियों का किया निष्ठा पूर्वक निर्वहन

केंद्रीय भाजपा द्वारा मिली जिम्मेदारियों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते हुए विष्णु देव साय छत्तीसगढ़, ओडिशा और मध्यप्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत में अहम किरदार साबित हुए और मोदी की रणनीति को सफल बनाने में कामयाब हुए। इससे उनके सियासी कद में वृद्धि हुई, इसमें कोई संदेह नहीं है।

भाजपा ने सभी निर्वाचित सांसदों को बुलाया दिल्ली, सीएम साय के साथ जाएंगे छत्तीसगढ़ के 10 सांसद

रायपुर-   नरेंद्र मोदी NDA गठबंधन के नेता चुने गए है. वे तीसरे बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे. आज प्रधानमंत्री आवास में आयोजित NDA की बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ. वहीं भाजपा ने अपने सभी निर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया है. भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को भी दिल्ली बुलाए गए हैं.

सीएम विष्णुदेव साय और छत्तीसगढ़ के नव निर्वाचित सभी दस सांसद कल दिल्ली जाएंगे. दिल्ली जाने के पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बैठक होगी. लोकसभा चुनाव को लेकर गठित प्रबंध समितियों की बैठक होगी, जिसमें सीएम साय भी शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ के जनता को रास नहीं आई राहुल और प्रियंका की जोड़ी, छत्तीसगढ में फ्लॉप हो चुकी है कांग्रेस की सरकार: नेताम

रायपुर- भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता योगेश्वरानंद नेताम ने प्रदेश के 11 में से 10 संसदीय क्षेत्रों में बीजेपी को मिली शानदार जीत के प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कांग्रेस की राजनीतिक दुर्दशा पर तीखा कटाक्ष किया है। योगी नेताम ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी ने दो, प्रियंका वाड्रा ने तीन और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक सभा की जो पूरी तरह फ्लॉप शो साबित हुईं।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी बजाय आत्ममंथन करने के अपनी तथाकथित जीत का झूठा प्रचार करके मुंगेरीलाल का चरित्र प्रदर्शित कर रहे हैं। प्रदेश के कांग्रेस नेताओं को यह अच्छी तरह याद रखना चाहिए कि देश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर अपना अडिग विश्वास व्यक्त कर भाजपा और भाजपानीत राजग को सरकार बनाने के लिए जनादेश दिया है।

छत्तीसगढ़ की जनता पहले ही कांग्रेस का झूठ का स्वाद चख चुकी हैं। यहां की जनता समझदार है। उन्हें महतारी वंदन योजना पर भरोसा है, छत्तीसगढ़ के जनता को मोदी के गारंटी पे भरोसा है ना कि जुमले बाजी में कही गई राहुल के झूठे 1 लाख के वादे और जनता ने 10 लोकसभा में अपना आशीर्वाद देकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बनाकर अपना प्यार बयां कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में मानसून की इंट्री: बस्तर के रास्ते 3 से 5 दिनों में होगी मानसून की इंट्री, इस बार समय से पहले आने वाली है बरसात

रायपुर-  छत्तीसगढ़ में अगले 3 से 5 दिन में मानसून की इंट्री हो सकती है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इसी सप्ताह बस्तर के रास्ते मानसून की इंट्री छत्तीसगढ़ में होगी। मौसम विभाग ने कहा है कि मानसून के संकेत छत्तीसगढ़ में दिखने लगी है। बस्तर में मौसम बदला है, वहां अब हल्की बूंदाबांदी शुरू होने वाली है। मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी के मुताबिक जब तक बारिश की शुरुआत नहीं होती है, तब तक प्रदेश में तापमान 40-42 डिग्री ही रहेगी।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधियां दिखना शुरू हो गयी है। मौसम केंद्र ने जानकारी दी है कि इस बार मानसून समय से पहले छत्तीसगढ़ में दस्तक देने वाला है, लेकिन छत्तीसगढ़ में लोगों को गर्मी से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। आने वाले कुछ दिनों में छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में उमस रहने की संभावना है।

मध्य छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने जानकारी दी कि मानसून आने से पहले तेज हवा चलना और कई हिस्सों में बारिश होने जैसी गतिविधियां देखने मिलती है और ऐसा होने से प्रदेश की अधिकतम तापमान में अब धीरे-धीरे गिरावट देखने भी मिलेगी।

दिवार तोड़कर अलमारी ले गए चोर, फिर आराम से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी किया पार

कोरबा-  जिले के पसान क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. व्यापारी के घर में सेंधमारी करने चोर घुसे फिर दिवार तोड़कर अलमारी को अपने साथ काफी दूर ले गए. जहां उसे तोड़कर उसमें रखे नगदी रकम और सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

कोरबा में चोरों के हौंसले एक बार फिर से बुलंद हो चले है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पसान स्थित मिष्ठान्न व्यवसायी गौरव गुप्ता के घर में सेंधमारी कर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर किचन में सेंधमारी करने पहले भीतर घुसे फिर भारी-भरकम अलमारी को बाहर निकालकर कुछ दूर ले गए. उसे बड़े आराम तोड़ा और लॉकर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये नगदी रकम, सोने चांदी के जेवरता ले उड़े. सुबह सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई.

मकान मालिक की माने तो देर रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी बच्चे समेत उसकी बहन कमरे में सोने चले गए. जिस रूम में चोरी हुई उस रूम को बाहर से बंद कर दिया गया था. सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली. व्यवसायी अपनी बहन की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. जिसके लिए वह सोना चांदी की जेवरात खरीद कर रखा हुआ था.

पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर चोरी हुई लेकिन उन्हें किसी भी घटना की जानकारी नहीं हुई. ऐसा लग रहा था कि उनके ऊपर किसी चीज का छिड़काव कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा. बताया यह जा रहा है कि चोरों ने दो अन्य मकानों को अपना निशाना बना है. जहां एक डॉक्टर और शिक्षक के घर भी ताला तोड़ा है.

चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और कुछ साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने कांग्रेसियों ने किया है बृजमोहन भैया के जीत के पोस्टर पर आपत्ति – प्रदीप साहू

रायपुर- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की रायपुर लोकसभा से जीत के नतीजे के पूर्व ही समर्थक प्रदीप साहू के द्वारा शहर भर में जीत की अग्रिम बधाई का बैनर पोस्टर लगाया गया जिस पर आपत्ति दर्ज कराने कांग्रेसियों ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौपा।

जिसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए प्रदीप साहू ने कहा बृजमोहन अग्रवाल की जीत और उनकी लोकप्रियता से कांग्रेसियों को पेट दर्द होना स्वाभाविक है यह आश्चर्य है जब छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन करोड़ जनता जान चुकी थी कि बृजमोहन अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत होने वाली है तब कांग्रेसी कैसे अनभिज्ञ थे।

वास्तविकता यह है कि जब कांग्रेसियों को कोई मुद्दा नहीं मिला और और विकास उपाध्याय की ऐतिहासिक हार को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग में जाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए शिकायत किए और अपनी फ़जीहत कराएं है।

देश की जनता ने एक बार फिर भाजपा की विकास नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जताया विश्वास : भावना बोहरा

कवर्धा- 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही देश में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस चुनाव में 240 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश और उड़ीसा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने जो जनाधार दिया है उसमें एक बार पुनः एनडीए गठबंधन पर उन्होंने विश्वास जताया है। एनडीए गठबंधन की यह बड़ी जीत जनता के विश्वास और 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का परिणाम है। जनता के इस जनादेश से एकतीसरी बार देश में फिर से मोदी सरकार जरुर बनेगी और एनडीए ने देश के विकास एवं जनहित की आकाँक्षाओं को पूरा करने के साथ ही विकसित भारत के लक्ष्य को जरुर पूरा करेगी।

भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 11 में से 10 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है जिसके लिए मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती हूँ। पिछले छः महीनों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने अपने वादों को पूरा करते हुए प्रदेश के विकास एवं जनता के लिए जनहितैषी योजनाएं चलाई हैं जनता ने उसके प्रति अपना विश्वास जताते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा को लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दिलाई है।

विधानसभा चुनाव की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने जा रही है वहीं उड़ीसा की जनता ने भी भाजपा की विकास नीति, ऐतिहासिक निर्णयों के प्रति भाजपा पर विश्वास जताते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाई है। यह सभी पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों एवं देश के विकास के साथ ही अन्त्योदय के लक्ष्य के साथ भाजपा सरकार के कार्यों पर जनता का विश्वास है। हमारे राजनांदगांव लोकसभा में भी जनता ने एक बार पुनः भाजपा के प्रति अपने दृढ़ विश्वास से एक बड़ी व महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने में पूर्ण सहयोग दिया है जिसके लिए मैं राजनांदगांव लोकसभा की जनता का भी आभार व्यक्त करती हूँ। राजनांदगांव लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ में जनता ने अपने जनादेश से स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेशवासी सुशासन और विकास चाहते हैं।

बृजमोहन अग्रवाल की रणनीति से ओडिशा में, कांटाबांजी से साधारण कार्यकर्ता ने नवीन पटनायक को हराया

रायपुर-     रायपुर लोकसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले बृजमोहन अग्रवाल भले ही करीब 35 सालों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हो। लेकिन इस बार के चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

अपने कुशल प्रबंधन और दूर दृष्टि के दम पर बृजमोहन अग्रवाल ओडिशा में बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहे जिसके चलते 25 सालों से सत्ता में काबिज नवीन पटनायक को मुंह की खानी पड़ी। न केवल ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल किया बल्कि कांटाबांजी से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भाजपा के आम कार्यकर्ता के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यहां बृजमोहन अग्रवाल ने करीब एक सप्ताह में कई रोड शो और दर्जनों बैठक ली थी। जिसके बाद से कांटाबांजी में भाजपा के पक्ष में माहौल बनने लगा था। कांटाबांजी से लक्ष्मण बाग ने नवीन पटनायक को 16344 मतों से हराया। इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने तितलागढ़ विधानसभा के लिए नवीन जैन, संबलपुर से जयनारायण मिश्र, चिल्का से पृथ्वीराज हरिचंदन और अंगुल से प्रताप चंद्र प्रधान के लिए प्रचार किया था। जहां भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कराई है।

इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने बोलंगीर लोकसभा से संगीता कुमारी सिंहदेव, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, पुरी से संबित पात्रा और कटक लोकसभा से भतृहरि महताब के पक्ष में प्रचार कर वोट मांगे थे। जहां से भाजपा ने जीत हासिल की है।

ओडिशा में भाजपा की सफलता पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, ओडिशा की जनता पटनायक और पांडियन से त्रस्त हो गई थी। वहां की जनता ने भाजपा की नीति और मोदी जी पर विश्वास जताया।ओडिशा के भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का नतीजा है कि, वहां पटनायक सरकार के 25 सालों का तिलिस्म टूट गया।

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि उचित प्रबंधन, कठिन परिश्रम और जमीनी स्तर पर योजनाओं का कार्यान्वयन किसी भी चुनाव को जीतने का मूल मंत्र है जिसपर काम करते हुए ओडिशा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय और ओडिशा भाजपा नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया जिसके लिए वो सभी का आभार व्यक्त करते हैं। ओडिशा में भाजपा की जीत पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी बृजमोहन अग्रवाल आभार व्यक्त किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के

रायपुर-     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सहभागिता देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोक सेवी संस्थाओं तथा मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों का प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी शासकीय एवं गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को कोर्ट ने नहीं दी राहत, 18 जून तक बढ़ी न्यायिक रिमांड

रायपुर-    छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को आज EOW ने विशेष कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 18 जून तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है. अब EOW एक बार फिर इन दोनों से पूछताछ करेगी.

बता दें कि दोनों निलंबित अफसर इससे पहले भी EOW रिमांड पर थे. कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से मना कर दिया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. केस की अगली सुनवाई ग्रीष्म कालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी.