/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz दिवार तोड़कर अलमारी ले गए चोर, फिर आराम से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी किया पार Chhattisgarh
दिवार तोड़कर अलमारी ले गए चोर, फिर आराम से सोने-चांदी के जेवरात और नगदी किया पार

कोरबा-  जिले के पसान क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है. व्यापारी के घर में सेंधमारी करने चोर घुसे फिर दिवार तोड़कर अलमारी को अपने साथ काफी दूर ले गए. जहां उसे तोड़कर उसमें रखे नगदी रकम और सोने चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई है.

कोरबा में चोरों के हौंसले एक बार फिर से बुलंद हो चले है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्र पसान स्थित मिष्ठान्न व्यवसायी गौरव गुप्ता के घर में सेंधमारी कर चोरी की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोर किचन में सेंधमारी करने पहले भीतर घुसे फिर भारी-भरकम अलमारी को बाहर निकालकर कुछ दूर ले गए. उसे बड़े आराम तोड़ा और लॉकर में रखे साढ़े तीन लाख रुपये नगदी रकम, सोने चांदी के जेवरता ले उड़े. सुबह सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गई.

मकान मालिक की माने तो देर रात खाना खाने के बाद पति-पत्नी बच्चे समेत उसकी बहन कमरे में सोने चले गए. जिस रूम में चोरी हुई उस रूम को बाहर से बंद कर दिया गया था. सुबह उठने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली. व्यवसायी अपनी बहन की शादी की तैयारी में जुटा हुआ था. जिसके लिए वह सोना चांदी की जेवरात खरीद कर रखा हुआ था.

पीड़ित ने बताया कि घर के अंदर चोरी हुई लेकिन उन्हें किसी भी घटना की जानकारी नहीं हुई. ऐसा लग रहा था कि उनके ऊपर किसी चीज का छिड़काव कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया होगा. बताया यह जा रहा है कि चोरों ने दो अन्य मकानों को अपना निशाना बना है. जहां एक डॉक्टर और शिक्षक के घर भी ताला तोड़ा है.

चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका. एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और कुछ साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सस्ती लोकप्रियता हासिल करने कांग्रेसियों ने किया है बृजमोहन भैया के जीत के पोस्टर पर आपत्ति – प्रदीप साहू

रायपुर- छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की रायपुर लोकसभा से जीत के नतीजे के पूर्व ही समर्थक प्रदीप साहू के द्वारा शहर भर में जीत की अग्रिम बधाई का बैनर पोस्टर लगाया गया जिस पर आपत्ति दर्ज कराने कांग्रेसियों ने निर्वाचन आयोग को ज्ञापन सौपा।

जिसके बाद प्रतिक्रिया देते हुए प्रदीप साहू ने कहा बृजमोहन अग्रवाल की जीत और उनकी लोकप्रियता से कांग्रेसियों को पेट दर्द होना स्वाभाविक है यह आश्चर्य है जब छत्तीसगढ़ की साढ़े तीन करोड़ जनता जान चुकी थी कि बृजमोहन अग्रवाल की ऐतिहासिक जीत होने वाली है तब कांग्रेसी कैसे अनभिज्ञ थे।

वास्तविकता यह है कि जब कांग्रेसियों को कोई मुद्दा नहीं मिला और और विकास उपाध्याय की ऐतिहासिक हार को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन आयोग में जाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए शिकायत किए और अपनी फ़जीहत कराएं है।

देश की जनता ने एक बार फिर भाजपा की विकास नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जताया विश्वास : भावना बोहरा

कवर्धा- 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम के साथ ही देश में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है। वहीं दूसरी तरफ भाजपा इस चुनाव में 240 सीटों पर जीत दर्ज कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अरुणाचल प्रदेश और उड़ीसा में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

इस दौरान पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने जो जनाधार दिया है उसमें एक बार पुनः एनडीए गठबंधन पर उन्होंने विश्वास जताया है। एनडीए गठबंधन की यह बड़ी जीत जनता के विश्वास और 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्यों का परिणाम है। जनता के इस जनादेश से एकतीसरी बार देश में फिर से मोदी सरकार जरुर बनेगी और एनडीए ने देश के विकास एवं जनहित की आकाँक्षाओं को पूरा करने के साथ ही विकसित भारत के लक्ष्य को जरुर पूरा करेगी।

भावना बोहरा ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने भी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 11 में से 10 सीटों पर बड़ी जीत दर्ज की है जिसके लिए मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करती हूँ। पिछले छः महीनों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने अपने वादों को पूरा करते हुए प्रदेश के विकास एवं जनता के लिए जनहितैषी योजनाएं चलाई हैं जनता ने उसके प्रति अपना विश्वास जताते हुए छत्तीसगढ़ में भाजपा को लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दिलाई है।

विधानसभा चुनाव की बात करें तो अरुणाचल प्रदेश में भी पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा सरकार बनने जा रही है वहीं उड़ीसा की जनता ने भी भाजपा की विकास नीति, ऐतिहासिक निर्णयों के प्रति भाजपा पर विश्वास जताते हुए ऐतिहासिक जीत दिलाई है। यह सभी पिछले 10 वर्षों में मोदी सरकार की नीतियों एवं देश के विकास के साथ ही अन्त्योदय के लक्ष्य के साथ भाजपा सरकार के कार्यों पर जनता का विश्वास है। हमारे राजनांदगांव लोकसभा में भी जनता ने एक बार पुनः भाजपा के प्रति अपने दृढ़ विश्वास से एक बड़ी व महत्वपूर्ण जीत दर्ज करने में पूर्ण सहयोग दिया है जिसके लिए मैं राजनांदगांव लोकसभा की जनता का भी आभार व्यक्त करती हूँ। राजनांदगांव लोकसभा सहित छत्तीसगढ़ में जनता ने अपने जनादेश से स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेशवासी सुशासन और विकास चाहते हैं।

बृजमोहन अग्रवाल की रणनीति से ओडिशा में, कांटाबांजी से साधारण कार्यकर्ता ने नवीन पटनायक को हराया

रायपुर-     रायपुर लोकसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले बृजमोहन अग्रवाल भले ही करीब 35 सालों से छत्तीसगढ़ की राजनीति में हो। लेकिन इस बार के चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

अपने कुशल प्रबंधन और दूर दृष्टि के दम पर बृजमोहन अग्रवाल ओडिशा में बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहे जिसके चलते 25 सालों से सत्ता में काबिज नवीन पटनायक को मुंह की खानी पड़ी। न केवल ओडिशा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बहुमत हासिल किया बल्कि कांटाबांजी से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को भाजपा के आम कार्यकर्ता के हाथों हार का सामना करना पड़ा। यहां बृजमोहन अग्रवाल ने करीब एक सप्ताह में कई रोड शो और दर्जनों बैठक ली थी। जिसके बाद से कांटाबांजी में भाजपा के पक्ष में माहौल बनने लगा था। कांटाबांजी से लक्ष्मण बाग ने नवीन पटनायक को 16344 मतों से हराया। इसके अलावा बृजमोहन अग्रवाल ने तितलागढ़ विधानसभा के लिए नवीन जैन, संबलपुर से जयनारायण मिश्र, चिल्का से पृथ्वीराज हरिचंदन और अंगुल से प्रताप चंद्र प्रधान के लिए प्रचार किया था। जहां भाजपा ने अपनी जीत दर्ज कराई है।

इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने बोलंगीर लोकसभा से संगीता कुमारी सिंहदेव, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, पुरी से संबित पात्रा और कटक लोकसभा से भतृहरि महताब के पक्ष में प्रचार कर वोट मांगे थे। जहां से भाजपा ने जीत हासिल की है।

ओडिशा में भाजपा की सफलता पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, ओडिशा की जनता पटनायक और पांडियन से त्रस्त हो गई थी। वहां की जनता ने भाजपा की नीति और मोदी जी पर विश्वास जताया।ओडिशा के भाजपा कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम का नतीजा है कि, वहां पटनायक सरकार के 25 सालों का तिलिस्म टूट गया।

बृजमोहन अग्रवाल ने यह भी कहा कि उचित प्रबंधन, कठिन परिश्रम और जमीनी स्तर पर योजनाओं का कार्यान्वयन किसी भी चुनाव को जीतने का मूल मंत्र है जिसपर काम करते हुए ओडिशा में भाजपा को ऐतिहासिक जीत मिली है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा समेत राष्ट्रीय और ओडिशा भाजपा नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया जिसके लिए वो सभी का आभार व्यक्त करते हैं। ओडिशा में भाजपा की जीत पर स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी बृजमोहन अग्रवाल आभार व्यक्त किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा निर्वाचन में सहभागिता देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठनों और मतदाताओं के

रायपुर-     मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में सहभागिता देने वाले सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों, लोक सेवी संस्थाओं तथा मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपनी सहभागिता दी है। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न एवं नियोजित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती कंगाले ने केन्द्रीय सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस बल के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं वेब मीडिया के सभी पत्रकारों के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जिन्होंने आम निर्वाचन के दौरान निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों एवं निर्वाचन गतिविधियों का प्रभावी रूप से प्रचार-प्रसार किया। उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल सभी शासकीय एवं गैर शासकीय प्रतिभागियों, विभिन्न लोक सेवी संस्थाओं और संगठनों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को कोर्ट ने नहीं दी राहत, 18 जून तक बढ़ी न्यायिक रिमांड

रायपुर-    छत्तीसगढ़ कोल स्कैम मामले में गिरफ्तार निलंबित IAS रानू साहू और पूर्व CM भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया को आज EOW ने विशेष कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने दोनों को 18 जून तक EOW की रिमांड पर भेज दिया है. अब EOW एक बार फिर इन दोनों से पूछताछ करेगी.

बता दें कि दोनों निलंबित अफसर इससे पहले भी EOW रिमांड पर थे. कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली है. सौम्या की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देने से मना कर दिया है. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. केस की अगली सुनवाई ग्रीष्म कालीन अवकाश 10 जून के बाद होगी.

चुनाव हारने के बाद बिगड़ी कवासी लखमा की तबीयत

जगदलपुर- बस्तर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी और कोंटा विधानसभा से MLA कवासी लखमा की अचानक तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि कल लोकसभा चुनाव हारने के बाद से वे बेचैन थे। रात में उन्हें उल्टियां हुईं।

सुबह अचानक उनके सीने में दर्द उठा, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम उनका इलाज करने पहुंचीं। फिलहाल स्थिति ठीक है। बताया जा रहा है कि उन्हें आराम करने कहा गया है।

बता दें कि बीजेपी से महेश कश्यप ने कांग्रेस के प्रत्याशी कवासी लखमा को 55245 वोटों से हराया है। बीजेपी से महेश कश्यप को 458398 वोट मिले, वहीं कवासी लखमा को 4 लाख 3 हजार 153 वोट मिले। बस्तर लोकसभा सीट से कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमाने उतरे थे।

किराए के मकान में देह व्यापार का काला कारोबार, रंगेहाथ पकड़ाए 5 युवती और 3 युवक

धमतरी- किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार को पुलिस ने पकड़ा है. मामले में पुलिस ने 5 युवती और 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की एक घर में चोरी छिपे देह व्यापार चलाया जा रहा है. सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम ने दानी टोला वार्ड जैविक खाद रोड धमतरी में स्थित मकान में छापा मारा. यहां देह व्यापार में लिप्त युवक एवं युवतियों को रंगेहाथ पकड़ा. छापामारी में सेक्स रैकेट की संचालिका, 5 युवती और 3 युवकों को सार्वजनिक आवासीय क्षेत्र में देह व्यापार करते गिरफ्तार किया.

आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. सेक्स रैकेट संचालिका महिला पूर्व में भी देह व्यापार के अपराध में पकड़ी जा चुकी है. पकड़ी गई दो महिलाएं अन्य प्रांत के रहने वाली हैं, जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने छापामारा कार्रवाई में 9 मोबाइल फोन,आपत्तिजनक सामग्री समेत नगदी जब्त किया.

कांटे की टक्कर में भोजराज ने बीरेश को हराया

कांकेर- लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर में भाजपा प्रत्याशी ने महज 1974 मतों कांग्रेस प्रत्याशी को हरा एक बार फिर कांकेर लोकसभा में जीत का परचम लहराया है। शुरुवाती रुझान में भाजपा ने अच्छी बढ़त बनाई लेकिन अंतिम परिणाम आते आते आकड़ो में गिरावट देखने को मिला व 22 वें राउंड के बाद यह आंकड़ा 1974 में आकर थम गया व भाजपा के भोजराज नाग विजयी घोषित हुए। 1998 से भाजपा का गढ़ कांकेर लोकसभा में भाजपा का कब्जा फिर से बरकरार रहा।

छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में भाजपा ने 10 में अपना परचम लहराया है वहीं कांकेर लोकसभा जोकि पिछले बार भाजपा के प्रत्याशी ने कांग्रेस प्रत्याशी को महज 6914 मतों से पराजित कर जीत हासिल की थी वहीं इस बार भाजपा ने प्रत्याशी चयन में रामायणी मोहन मण्डावी के बदले बैगा के नाम से प्रशिद्ध भोजराज नाग पर दांव खेला था हालांकि की कांग्रेस ने फिर से बीरेश ठाकुर को ही अपना प्रत्याशी घोषित कर मैदान में उतारा था जोकि पिछले बार के चुनाव के अंतर में महज 1974 मतों से ही भाजपा प्रत्याशी से पीछे हुए व उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि कांकेर लोसभा में 8 विधानसभा है जहां लगभग 16 लाख 54 हजार 4 सौ 40 मतदाता है जिसमें लभगभ 12 लाख 65 हजार 4 सौ 29 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया है।

जिसमें भाजपा को 5 लाख 97 हजार 6 सौ 24 तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी को 5 लाख 97 हजार 7 सौ 40 मत प्राप्त हुए है वहीं अन्य प्रत्याशियों में से अधिक नोटा को लगभग 18 हजार 6 सौ 69 मत पड़े है। यदि नोटा को देखा जाये तो जीत के अंतर से नोटा की मत संख्या अधिक है। भाजपा कांग्रेस के बीच रही काटे की टक्कर में जीत के बाद भाजपा में खुशी का माहौल देखने को मिला कुछ देर पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा भाजपा प्रत्याशी को प्रमाण पत्र दिया गया। इस जीत के बाद भोजराज नाग ने जनता का किया आभार व्यक्त।

बस्तर की जनता नरेंद्र मोदी के साथ, भाजपा ने काँग्रेस को उखाड़ फेंका

जगदलपुर- मंत्री केदार कश्यप ने कहा बस्तर की जनता ने भ्रष्ट नेता को नकारते हुए सीधे, सहज और सरल व्यक्ति को चुनकर सांसद भवन भेजने का फैसला लेकर यह स्पष्ट कर दिया है कि बस्तर की जनता मोदी के साथ है।

भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन वाली सरकार देश को नई ऊँचाई पर ले जाने का कार्य करेगी। जनता के इस विश्वास पर NDA सरकार दिनरात कार्य करेगी।

कश्यप ने कहा यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अब अकेले चुनाव लड़ने की स्थिति में नही है। इस बात को देशवासियों ने समझा है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को अकेले जितना सीट प्राप्त हुआ। उतना इंडि गठबंधन को नही मिला। देश की 37 बड़े पार्टीयों ने मिलकर bjp को हराने के प्रयास किया। लेकिन जनता ने इंडी गठबंधन को भी नकार दिया है।

कश्यप ने कहा बस्तर की जनता ने विकास के लिए भाजपा को चुना है। बस्तर की आवाज अब दिल्ली के सांसद भवन में सुनाई देगा। बस्तर के आदिवासियों और उनके हितों की रक्षा के लिए भाजपा दृढ़ संकल्पित है। केंद्र और राज्य सरकार साथ मिलकर बस्तर को संवारने का कार्य करेगी।