/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी के जीत का रिकॉर्ड तोड़ा Chhattisgarh
बृजमोहन अग्रवाल ने सुनील सोनी के जीत का रिकॉर्ड तोड़ा

रायपुर- रायपुर लोकसभा में बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी और निर्णायक बढ़त बना ली है। अभी उनके कुल वोट साढ़े 8 लाख के पार हो गए हैं। वोटों की गिनती जारी है और अभी ही सुनील सोनी के जीत का रिकॉर्ड टूट गया है। विकास उपाध्याय के खिलाफ बृजमोहन की लीड साढ़े 4 लाख तक पहुंच गई है। 

2019 में सुनील सोनी ने 3 लाख 48 हजार 238 वोटों से प्रमोद दुबे को हराया था। फिलहाल कांग्रेस के विकास उपाध्याय को दोपहर 5 बजे तक 3 लाख 90 हजार वोट पड़े हैं। वहीं तीसरे नंबर बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी ममता रानी है। नोटा को करीब 4 हजार वोट अब तक मिले हैं।

14 राउंड में वोटों की गिनती होगी। रायपुर लोकसभा के वोटों की गिनती सेजबहार सेंटर के अलावा बलौदाबाजार जिले में भी हो रही है। रायपुर जिले की 7 विधानसभा के अलावा बलौदाबाजार और भाटापारा विधानसभा भी इसमें शामिल है। 2019 में सुनील सोनी ने 3 लाख 48 हजार 238 वोटों से प्रमोद दुबे को हराया था। फिलहाल वोटों की गिनती जारी है और रायपुर में बृजमोहन अग्रवाल की लीड 4 लाख 70 हजार के पार कर गई है। साथ ही कुल वोट साढ़े 8 लाख के पार हो गए हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लगाया ईवीएम बदले जाने का आरोप, चुनाव आयोग ने कहा – आरोप निराधार…

रायपुर- पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने निर्वाचन क्षेत्र की बहुत सी मशीनों के नंबर बदले जाने का आरोप लगाया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जवाब में ईवीएम की संख्या में कथित विसंगतियों को तथ्यों पर आधारित नहीं होने की बात कहते हुए आरोपों को निराधार बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में किए कहा कि मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है‌, उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं. जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं. और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं, हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं. चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं, और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा?

इस पर छत्तीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से दिए गए जवाब में कहा कि राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के साथ साझा की गई ईवीएम की संख्या में कथित विसंगति तथ्यों पर आधारित नहीं है. चुनाव के दौरान इस्तेमाल की गई ईवीएम, निर्वाचन अधिकारी द्वारा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ रैंडमाइजेशन के बाद साझा की गई मशीनों की सूची के अनुसार ही हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री के पोस्ट का सोशल मीडिया में ही जवाब देते हुए कहा कि चुनाव और मॉक पोल के दौरान कुछ यांत्रिक/तकनीकी दोषों के कारण बदली गई मशीनों की सूची भी उम्मीदवारों के साथ साझा की गई है. इसके अलावा, मतदान एजेंटों ने मतदान शुरू होने से पहले ईवीएम को सील करने के लिए इस्तेमाल किए गए पेपर सील पर हस्ताक्षर किए हैं. मतदान के अगले दिन स्वतंत्र पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में जांच के दौरान, चुनाव लड़ने वाले किसी भी उम्मीदवार द्वारा ऐसा कोई मुद्दा नहीं उठाया गया.

अधिकारी ने कहा कि सभी पेपर सील को वास्तविक मतगणना के समय फॉर्म 17(सी) में उल्लिखित संख्या के साथ सत्यापित किया जा सकता है. मतदान, नियंत्रण इकाइयों और वीवीपीएटी की विशिष्ट संख्या को भी उम्मीदवारों के साथ मतदान से पहले और बाद में साझा की गई सूचियों से सत्यापित किया जा सकता है. इसलिए मतदान के बाद ईवीएम में कथित बदलाव का आरोप निराधार है.

लोकसभा चुनाव में भी बृजमोहन अग्रवाल गढ़ रहे जीत के अंतर का कीर्तिमान

रायपुर- रायपुर लोक सभा प्रत्याशी और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने मतगणना खत्म होने से पहले ही 4,32,046 मतों के अंतर का रिकार्ड कायम कर दिया है, जबकि अभी चार राउंड की काउंटिंग बाकी है. इतने बड़े अंतर के बावजूद बृजमोहन अग्रवाल ने छह लाख मतों के अंतर से जीत हासिल करने का दावा किया है.

लगातार आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके बृजमोहन अग्रवाल ने अपने पहले लोकसभा चुनाव में जोरदार जीत के साथ आगाज किया है. बृजमोहन अग्रवाल ने मीडिया से चर्चा में कहा कि बड़ा लक्ष्य होना चाहिए. हमने कहा था तीसरी बार मोदी सरकार.

उन्होंने कहा कि हम केंद्र में सरकार बना रहे हैं. नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. वहीं कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाए जाने पर कहा कि बहाना तो चाहिए, किसी पर ठीकरा फोड़ने का. वही कांग्रेसी कर रहे हैं. कांग्रेस कहीं भी, कुछ भी ऑफ़र कर लें. कोई उनसे जुड़ने वाला नहीं है.

दुर्ग में विजय बघेल की निर्णायक बढ़त से कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल…

दुर्ग- दुर्ग लोकसभा सीट में सांसद विजय बघेल अब अपनी निर्णायक बढ़त की ओर है. भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कांग्रेस के राजेन्द्र साहू को 11 राउंड की गिनती के बाद 3 लाख 10 हजार मतों से बढ़त बनाई है. इसके साथ भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. 

भाजपा कार्यालय में ढोल-नगाड़े बज रहे हैं. खुशी से झूम रहीं महिलाएं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहीं हैं. इस दौरान दुर्ग पहुंचे खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल का कहना है कि भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है, और दुर्ग लोकसभा में सांसद विजय बघेल की जीत शानदार होगी.

मंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जिन सीटों में बीजेपी पीछे है, वहां उम्मीद है कि शाम तक वह भाजपा की झोली में आएगी. उन्होंने बातचीत में कहा कि विष्णुदेव साय सरकार के घोषणा पत्र मोदी की गारंटी को हमने पूरा करने का प्रयास किया है, जिसके परिणाम स्वरूप लोकसभा चुनाव में जनता पुनः हम पर विश्वास जता रही है.

बृजमोहन अग्रवाल 3 लाख 95 हजार वोटों के साथ आगे

रायपुर-    बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल 395512 वोटों से आगे चल रहे है। यह आंकड़े दोपहर 3 बजे तक के हैं। वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र से लगातार पीछे हैं। यहां भाजपा के प्रत्याशी व मौजूदा सांसद संतोष पांडेय 44,209 वोटों से आगे चल रहे हैं।

भाजपा को केवल एक सीट कोरबा में हार का मुंह देखना पड़ा है। इस सीट पर कांग्रेस से मौजूद सांसद ज्योत्सना महंत दोबारा चुनावी मैदान में हैं। इस बार भी वह भाजपा की प्रत्याशी सरोज पांडेय से 21,711 वोटों से आगे चल रहीं हैं।

वही बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को निर्णायक बढ़त मिलने के बाद जीत की अग्रिम बधाई देने पहुंचे मंत्री केदार कश्यप और लोकसभा संयोजक रहे वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीनिवास मद्दी। बिलासपुर लोकसभा चुनाव में पांचवें राउंड तक भाजपा के तोखन साहू को 174035 वोट मिले, उधर कांग्रेस के प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 140840 वोट मिले। राजनांदगांव में भूपेश बघेट को अब तक 362763 वोट मिले और भाजपा के संतोष पांडेय को 383418 वोट मिले।

छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटों पर भाजपा और 1 सीट पर कांग्रेस आगे

रायपुर-      छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर मतगणना शुरू हो चुकी है। राज्य में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर नजर आ रही है। शुरुआती रुझानों के अनुसार भाजपा 10 तथा कांग्रेस 1 सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार

1. कोरबा -कांग्रेस- ज्योत्सना महंत- 8281 वोटो से आगे

2. सरगुजा – भाजपा – चिंतामणि महाराज – 87563 वोट से आगे

3. रायगढ़ – भाजपा – राधेश्याम राठिया 181057 वोट से आगे

4. जांजगीर चांपा- भाजपा- कमलेश जांगड़े 45917 वोट आगे

5. बिलासपुर -भाजपा – तोखन साहू 52664 वोट से आगे

6. राजनांदगांव -भाजपा- संतोष पांडे 36617 वोट से आगे

7. दुर्ग – भाजपा – विजय बघेल 250928 वोट से आगे

8. रायपुर -भाजपा- बृजमोहन अग्रवाल 257706 वोट से आगे

9. महासमुंद -भाजपा- राजकुमारी चौधरी 76040 वोट,

10. बस्तर – भाजपा – महेश कश्यप 40167 वोट से आगे

11. कांकेर- भाजपा- भोजराज नाग 15696 वोट से आगे

राज्य में मंगलवार सुबह आठ बजे 33 केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हुई। पहले आधे घंटे में डाक मतपत्रों की गिनती की गई तथा बाद में ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू की गई। बता दें कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में वोटिंग हुई थी। पहले चरण में बस्तर की सीट पर हुई वोटिंग के बाद दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनंदगांव, महासमुंद और कांकेर की सीटों पर वोट डाले गए थे। वहीं तीसरे चरण में 7 मई को सरगुजा, रायगढ़, जांजीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर में वोटिंग हुई थी। जिक्रयोग है कि वर्ष 2004 से 2014 तक हुए तीन आम चुनावों में भाजपा ने राज्य की 11 में से 10 सीट जीती थीं। वर्ष 2019 के चुनावों में भाजपा ने नौ तथा कांग्रेस ने दो सीट पर जीत हासिल की थी।

प्रकृति की ओर सोसायटी ने पर्यावरण दिवस पर पेड़ नहीं लगाने का निर्णय लिया

रायपुर- आज प्रकृति की ओर सोसायटी के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय आम महोत्सव एवं पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु बैठक का आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष मोहन वर्ल्यानी ने बताया कि 12/13/14 जून को कृषि महाविद्यालय, जोरा में आयोजित होने वाला राष्ट्रीय आम महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम पर डॉ. विजय जैन कृषि वैज्ञानिक, आई.जी.के.वी ने कहां कि पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण को कुछ समय के लिए स्थगित किया जाए क्योंकि गर्मी के मौसम में नए पौधों की देखभाल करना बेहद अत्यधिक तापमान और पानी की कमी के कारण पौधों का जीवित रहना कठिन हो सकता है उसके साथ ही इस मौसम में पौधों की देखभाल के लिए आवश्यक संसाधनों का प्रबंधन भी मुश्किल हो जाता है।

जैसे ही मौसम अनुकूल होगा 15 जून के बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है। बैठक में मोहन वर्ल्यानी,निर्भय धाडीवाल,जयेश पीथालिया, डॉ. विजय जैन डॉ. जितेंद्र त्रिवेदी, सुनीता चंदसोरिया, पुरुषोत्तम चंद्राकर ,हरदीप कौर, मुकेश अग्रवाल, रमेश बटवाल,सुरेश बानी, लक्ष्य टारगेट, गुरदीप कौर उपस्थित थे।

नियमित दवाइयां मिलने से टी.बी. के मरीजों को मिल रही टी.बी. से निजात

रायपुर- नई दिल्ली के सेंट्रल टी.बी. डिवीजन के द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जाता है, जिसके अंतर्गत टी.बी. के मरीजों को उपचार हेतु दवाईयों की आपूर्ति की जाती है। वर्तमान में छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों को एक से डेढ़ माह के लिए दवाईयों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में की गई है। जिलों से मांग अनुसार दवाइयाँ राज्य ड्रग स्टोर से आपूर्ति की जा रही है। शीघ्र ही सेन्ट्रल टी.बी. डिवीजन से दवाईयों का नया स्टॉक भी प्राप्त हो जावेगा।

सेन्ट्रल टी.बी. डिवीजन द्वारा राज्य व जिलों के अधिकारियों के मदद के लिए हेल्पडेस्क बनाया गया है, जिस पर जारी हेल्पलाईन नम्बर पर कॉल कर दवा से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता या पूछताछ प्राप्त की जा सकती है। इसके अतिरिक्त टी.बी. मरीज या आम नागरिकों को दवा या उपचार से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी लेनी हो तो निःशुल्क राज्य हेल्पलाईन नंबर 104 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।

सीएम साय ने इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर किया हर्ष व्यक्त, कहा- बस्तर को भयमुक्त करना हमारा लक्ष्य

रायपुर- सीएम विष्णुदेव साय ने इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर हर्ष व्यक्त किया है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज सुकमा जिले में 5 इनामी नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने की खबर मिली. जवानों के साहस को सलाम और हिंसा का रास्ता छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लौटे नक्सलियों का स्वागत करता हूं. नक्सलवाद के खात्मे तक हमारी नक्सलवाद उन्मूलन की नीति जारी रहेगी, बस्तर को भयमुक्त करना हमारा लक्ष्य है.

भाजपा 400 से अधिक सीटों के साथ रचेगी इतिहास होगा कांग्रेस का सुपड़ा साफ : योगेश्वरानंद नेताम

रायपुर-      आज परिणाम आ जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद सत्ता में किसकी सरकार आएगी इसका फैसला भी हो जाएगा। सभी नेताओं एवं राजनीतिज्ञों के लिए आज का दिन यही रात अंतिम नहीं रात भारी वाला दिन है। पूरे भारतवर्ष में 4 जून को संसद का फैसला हो जाएगा कि भारत के इतने बड़े लोकसभा चुनाव में किन की किस्मत में खुशी की लहर आएगी और किसके किस्मत में मायूसी हाथ लगेगी।

आज भारत ही नहीं पूरे विश्व को इंतजार है कि देश के सबसे बड़े पार्टियों के बीच चुनावी जंग, लोकसभा 2024 कल समाप्त हो जाएगी।

काल निर्णय सामने आ जाएगा की भारत में इंडिया गठबंधन की सरकार होगी या फिर जीत का हैट्रिक लगाते हुए मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होंगे।

ऐसी स्थिति में आरोप प्रत्यारोप लगातार विपक्षी पार्टियों के द्वारा लगाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता योगेश्वरानंद नेताम ने कहा कि हम 400+ सीटों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाने जा रहे हैं।

हम तो पुनः सरकार बनाएंगे ही मगर इस बार 400 से भी अधिक सीट लेकर हम नया इतिहास बनाने जा रहे हैं जो की भविष्य के लिए एक यादगार इतिहास होगा। कांग्रेस का सूफड़ा साफ हो गया है इसलिए कांग्रेस के बड़े नेता तिलमिला रहे हैं। आगे योगेश्वरानंद नेताम ने कहा कांग्रेस अब खत्म होने के कगार पर है। कांग्रेस पार्टी को ऐसे नेतृत्व करता की जरूरत है जो अपने आप को एक विपक्षी रूप में मजबूती से खड़ा कर सके। क्योंकि जब विपक्षी मजबूत होता है तो राजनीति और भी अच्छी होती है।