नवादा : सनकी बेटे ने मां की गोली मार उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी, आरोपी गिरफ्तार
नवादा नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड मुहल्ले में सनकी बेटे ने मां की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद इलाका में दहशत का माहौल कायम हो गया । गोली की आवाज सुनते ही अगल-बगल में लोगों में दहशत छा गया।
रविवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जेल रोड के एक मकान में गोली मारकर महिला की हत्या की गई । हत्या की घटना के बाद पुलिस ने हत्याभियुक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया । मृतक महिला की पहचान पुरानी जेल रोड निवासी राजकुमार डोम की पत्नी दीपा देवी के रूप में की गयी है।
मृतक दीपा देवी के मंझले बेटे राज डोम ने अपनी माँ की गोली मार हत्या कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि घर मे संपत्ति को लेकर कई माह से विवाद चला आ रहा था।आरोपी बेटा अपने घर बेचकर पैसा मांग रहा था।
इसी बात को लेकर कई बार घर में परिजनों के साथ मारपीट करता था। घरवाले घर को बेचना नहीं चाहते थे मगर वह उसे बेचने का दवाब बनाता था। अचानक रविवार की रात अवैध हथियार से अपनी माँ को गोली मार दी। जिसके बाद महिला की घटना स्थल पर मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंचकर नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने हत्याभियुक्त को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हत्या के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !







नवादा : लोकसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। 4 जून को मतगणना होने वाला है। पहले चरण से लेकर अंतिम चरण के मतदान में मतदानकर्मियों को कड़ी धूप में लगातार काम करना पड़ा। ऐसे में कई मतदान कर्मियों की तबीयत खराब होने की खबर भी सामने आई।


Jun 03 2024, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.2k