/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz निषाद समाज का वार्षिक अधिवेशन : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- समाज के विकास के लिए बच्चों को शिक्षा देना जरूरी Chhattisgarh
निषाद समाज का वार्षिक अधिवेशन : सीएम विष्णुदेव साय ने कहा- समाज के विकास के लिए बच्चों को शिक्षा देना जरूरी

रायपुर-  बालोद जिले के हीरापुर में आयोजित निषाद (केंवट) समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे. इस दौरान सीएम साय ने समाज के विकास के लिए शिक्षा को महत्वपूर्ण मानते हुए कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ाने के लिए समाज के बच्चों को शिक्षा की बहुत आवश्यकता होती है. इसलिए समाज के लोगों से आग्रह है कि अपने बेटे-बेटियों को खूब पढ़ाएं. हमारे विद्वानों ने कहा है शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है, शिक्षा ही विकास का मूलमंत्र है. मानव को अगर किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ना है तो शिक्षा बहुत ही जरूरी है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी पाने का माध्यम नहीं है बल्कि समाजसेवा के लिए, अच्छी राजनीति के लिए, अच्छी खेती-बाड़ी के लिए, अच्छे व्यापार के लिए है. कोई भी क्षेत्र में अच्छा काम करना है तो शिक्षा बहुत जरूरी है. इसलिए समाज के लोगों से आग्रह है कि सब अपने बेटे-बेटी को स्कूल भेजें, अच्छी शिक्षा दें.

समाज के विकास में नशाखोरी सबसे बड़ा बाधक

समाज के विकास में नशाखोरी को बहुत बड़ा बाधक बताते हुए सीएम साय ने कहा कि आज युवा वर्ग नशाखोरी को ओर आगे बढ़ रहा है. जिसको आपको-हमको मिलकर रोकने की जरूरत है. नशाखोरी से घर में कलह होता, मारपीट जैसी घटनाएं होती है और कभी-कभी नशे के गिरफ्त में आकर युवा जघन्य घटनाओं को भी अंजाम देते हैं. जो समाज के लिए हानिकारक है. उन्होंने समाज के लोगों से अपने-अपने बच्चों पर निगरानी रखने और उनकी गतिविधियों पर ध्यान रखने की बात कही.

भगवान राम और निषादराज का गहरा रिश्ता

विष्णु देव साय ने कहा कि भगवान राम और निषादराज का गहरा रिश्ता है. छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है और ये माता कौशल्या की धरती है. इसलिए प्रभु राम हमारे भांजे हैं. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के रामभक्तों को अयोध्या में रामलला के दर्शन कराने की बात कही. निषाद समाज द्वारा आई मांग पर CM साय ने कहा कि आचार संहिता के कारण अभी मांग को पूरा करने की घोषणा नहीं कर रहा हूं, लेकिन आप सभी का मांगपत्र मेरे पास है. मैं आश्वस्त करता हूँ कि आचार संहिता हटते ही सबको पूरा किया जाएगा. हमारी सरकार किसी को निराश नहीं करेगी.

मुख्यमंत्री ने समाज के लोगों से कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मुझे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दायित्व मिला है. मैं गांव के एक छोटे से किसान का बेटा हूं. जिसको आज इतने बड़े पद में मेरी पार्टी और हमारे प्रधानमंत्री ने बैठाया है. आज छत्तीसगढ़ की जो तीन करोड़ जनता है उसके विश्वास में एक मुख्यमंत्री होने के नाते खरा उतरूं, इसके लिए मुझे राजा रामचंद्र का, सीता माता का, निषादराज का आशीर्वाद चाहिए.

हम सब मिलकर बनाएंगे विकसित छत्तीसगढ़ – साय

सीएम साय ने कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ बहुत ही धनी प्रदेश है, खनिज सम्पदा से भरपूर है. यहाँ आयरन ओर, कोयला, सोना, टिन, हीरा और भी कई खनिज हैं। सौ से भी ज्यादा वन सम्पदा हमारे छत्तीसगढ़ में है. यहाँ की धरती माटी उपजाऊ है और आप सभी मेहनतकश किसान हैं. हम सब मिलकर छत्तीसगढ़ को विकसित प्रदेश बनाएँगे. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी समाज या व्यक्ति को निराश नहीं करेगी. आप लोगों ने हमें सरकार में बैठाया है आपके हर समस्या का समाधान हमारी सरकार करेगी.

वार्षिक अधिवेशन में विधायक और निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद, कांकेर लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, भाजपा प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन साहू, भाजपा नेता यशवंत जैन, कृष्णकांत पवार, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश यादव, नेहरू निषाद सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं समाजजन उपस्थित रहे.

एग्जिट पोल पर विपक्ष के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष किरण देव का पलटवार, कहा-

रायपुर-   देश में 7 चरणों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद एग्जिट पोल के नतीजे घोषित हो गए हैं. नतीजे आते ही राजनीतिक दलों की तरफ से बयान आने शुरू हो गए हैं. इंडी गठबंधन के आए बयान पर बीजेपी जमकर कांग्रेस पर निशाना साध रही है. वहीं छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव ने बयान देते हुए कहा कि इंडी गठबंधन की न तो कोई नीति थी और ना ही नेता. इनका एक ही लक्ष्य था मोदी को नहीं आने देना है. इन्होंने बहुत भ्रम फैलाने का कोशिश की. लेकिन देश की जनता ने तगड़ा जवाब दिया है.

दरअसल, एग्जिट पोल में NDA की जीत पर मीडिया से चर्चा करते हुए बीजेपी अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि हम इस बात को बोलते थे. जिस पर एग्जिट पोल ने भी मोहर लगा दी है. सभी एग्जिट पोल एनडीए की सीट 400 के आसपास दिखा रहे है. इसके लिए जनता का आभार है.

इंडी गठबंधन के एक्जिट पोल पर सवाल खड़ा करने पर किरण सिंह देव ने कहा कि उनका काम सवाल पैदा करना है. देश की जनता ने कांग्रेस के नेताओं के बयानों का अनुकूल जवाब दिया है. इंडी गठबंधन की न तो कोई नीति थी और ना ही नेता. इनका एक ही लक्ष्य था मोदी जी को नहीं आने देना है. इन्होंने बहुत भ्रम फैलाने का कोशिश की. देश की जनता ने तगड़ा जवाब दिया है.

बृजमोहन अग्रवाल की जीत का पोस्टर लगाए जाने पर किरण सिंह देव ने कहा कि बहुत अंतर से बृजमोहन अग्रवाल जीत रहे हैं. इसमें कोई संशय नहीं है.

छत्तीसगढ़ के लोग मुझे मुख्यमंत्री नहीं बल्कि अपना सेवक समझें – विष्णु देव साय

रायपुर-  आज भी लोग मुझे मुख्यमंत्री 

नहीं अपने बीच का व्यक्ति, अपना भाई मानते हैं और कॉल भी करते हैं। व्यस्तता के कारण सभी लोगों से बात करना संभव नहीं हो पाता पर थोड़े-बहुत फोन हम आज भी रिसीव करते हैं और लोगों से बात करते हैं। मैं चाहता हूं कि हमेशा उनसे जुड़ा रहूं। कुछ लोग मुझसे कहते हैं कि आप मुख्यमंत्री हैं, सभी का फोन रिसीव मत करिए लेकिन आज मैं जो भी हूँ, इन्हीं लोगों के कारण हूँ। इसलिए मैं अपना स्वभाव नहीं बदलता हूं, धरातल से जुड़कर काम करना मुझे पसंद है।

एक साक्षात्कार में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उक्त बातें कही

उन्होंने कहा कि ये सही बात है कि आज भी मैं क्षेत्र के लोगों से सीधे संपर्क में रहता हूँ। एक फोन हमेशा मैं अपने पास रखता हूं। मेरा यह नंबर बहुत पुराना है। जिस दिन जशपुर जिले में टॉवर लगा था और बीएसएनएल वालों ने जो नम्बर मुझे दिया था वह रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के हर कार्यकर्ता एवं लोगों के पास है। उस समय किसी को कोई भी परेशानी होती तो मुझे डायरेक्ट कॉल करते थे, बिजली गुल हो या कहीं का ट्रांसफार्मर बदलना हो या हैंडपंप लगवाना हो, लोग मुझसे सीधा शिकायत करते और मैं उसका निराकरण भी करता था।

साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लोग मुझे मुख्यमंत्री नहीं बल्कि अपना सेवक समझें। हम उनसे किए गए एक-एक वादों पर खरा उतरेंगे। छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यदि आप हमें कोई सुझाव या सलाह देना चाहें तो पत्र या फोन कॉल के माध्यम से दे सकते हैं, इसे हम आशीर्वाद के रूप में स्वीकार करेंगे। विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

सरकार के आगामी पांच साल की कार्ययोजना के सवाल पर विष्णु देव साय ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि मोदी की गारंटी में किए गए सभी वादों को पूरा करें। केंद्र की आयुष्मान योजना सहित सभी योजनाएं, जिसे पिछली सरकार ने लागू नहीं किया या अड़ंगा डालने का काम किया, इसे भी धरातल पर लागू करेंगे। अब जब तीसरी बार भी केंद्र में मोदी सरकार बनने जा रही है तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि डबल इंजन सरकार की सभी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे। पर्यटन को बढ़ावा, नक्सलवाद खत्म करना, 100 से अधिक वनोपजों का अधिक से अधिक मूल्य आदिवासियों को मिले, नियद नेल्लानार योजना से नक्सल प्रभावित पांच जिलों तक मूलभूत सुविधाएं एवं सरकार की योजनाओं को पंहुचाना हमारा लक्ष्य है। छत्तीसगढ़ के हित में जो भी जरूरी निर्णय आगे लेने पड़ें वो हम लेंगे। मोदी जी 2047 तक विकसित भारत बनाने में की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, उसमें हम विकसित छत्तीसगढ़ जरूर देखेंगे।

पर्यटन को बढ़ावा देने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ गठन के बाद जब हमारी 15 साल की सरकार थी तब हमने नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सरगुजा जहां नक्सलवाद पनपा था, वहां हमारी सरकार के दृढ़ संकल्प के कारण पूरी तरह हमने नक्सलवाद को समाप्त किया। आज बस्तर क्षेत्र का एक बहुत छोटा सा भू-भाग ही नक्सलवाद से ग्रस्त है, लेकिन आज पूरे छत्तीसगढ़ की छवि नक्सली प्रदेश के रूप में है, जो हमारे पर्यटन को प्रभावित कर रहा है। हम सबको मिलकर इसको बदलना है और ये सब के प्रयास से ही संभव हो सकता है। पर्यटन के लिए छत्तीसगढ़ में अपार संभावना है, जो देश के लोगों का ध्यान केंद्रित कर सकती है।

एक्जिट पोल के सवाल पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने साधा निशाना, कहा-

रायपुर- एक्जिट पोल पर सवाल उठाए जाने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन का चरित्र रहा है. जब इच्छा के अनुकूल काम नहीं होता, तो संवैधानिक संस्थानों पर सवाल उठाते हैं. एक्जिट पोल को दूर रखने का काम किया. किस-किस को दूर रखेंगे, जनता ने कांग्रेस को दूर कर दिया है. 

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शुरू से हमने यह कहा था. कांग्रेस पार्टी को छत्तीसगढ़ में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. कांग्रेस पार्टी के टिकट पर कोई चुनाव लड़ना नहीं चाहता था. चुनाव लड़ने से पहले कांग्रेस पार्टी हार मान चुकी थी. जनता से नकारे हुए लोगों को कांग्रेस ने मैदान में उतारा. आखिरकार फिर से जनता ने उन्हें बता दिया, परिणाम देख रहे हैं. शेर जनता बनती है, ढेर भी जनता करती है.

वहीं मतगणना के बाद इंडिया गठबंधन के भविष्य पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन भ्रष्टाचार करने वाली पार्टियों का गठबंधन है. जब गठबंधन था, तब से झगड़े चल रहे हैं. 4 जून के बाद केवल सिर फुटव्वल होने वाला है. वहीं कांग्रेस के दावों पर कहा कि जनता ने कांग्रेस के दावों को परखा है. इनका कोई भी दावा सही साबित नहीं हुआ. विधानसभा में भी यह दावा करते थे. कांग्रेस शून्य में आउट होने वाली है. 11 सीट हम जीतने वाले हैं.

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि टिकट मिलने से पहले भी कांग्रेस पार्टी ने जीत का दावा किया था. कांग्रेस पार्टी अपने गिरेबान में झांक कर देखे. विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता ने सत्ता से बाहर किया. लोकसभा में शून्य पर आउट होने वाली है. जब भी इनके इच्छा के अनुरूप कोई भी संवैधानिक संस्था निर्णय करती है. तो यह अविश्वास जताते हैं. 4 तारीख को फिर से ईवीएम को दोष देंगे.

4 जून को देश की जनता मनाएगी जश्न

जीत के जश्न को लेकर बोले उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि 4 जून को जश्न देश की जनता मनाएगी. देश की जनता जो चाहती है. नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, विकसित भारत का निर्माण करें, वह सही साबित होने वाला है. 4 जून को देश की जनता उत्सव मनाएगी.

भयमुक्त होगा बस्तर

पुनर्वास नीति को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बस्तर में शांति, विकास और तरक्की के लिए पुनर्वास नीति आवश्यक है. सरकार इस दिशा में ठोस मजबूती से कम कर रही है. आने वाले समय में बस्तर भयमुक्त होगा और तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा.

विकसित छत्तीसगढ़ के लिए था चिंतन शिविर

कांग्रेस के चिंतन शिविर पर निशाना साधने पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भविष्य के हित में, विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए चिंतन शिविर आयोजित था. प्रश्न चिन्ह उठाना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत है. अपने विकास विरोधी छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता को कांग्रेस प्रदर्शित कर रही है.

IPS जीपी सिंह का पुलिस सर्विस में वापसी का रास्ता साफ, राज्य सरकार ने फाइल भेजी भारत सरकार को, महाधिवक्ता ने लिखा…

रायपुर- छत्तीसगढ़ की पिछली कांग्रेस सरकार ने एडीजी रैंक के आईपीएस जीपी सिंह को फोर्सली रिटायर करने की सिफारिश भारत सरकार से की थी। सर्विस रिव्यू कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर केंद्र ने जीपी सिंह को रिटायर कर दिया था। तब जीपी ने इस तर्क के साथ कैट की शरण ली थी कि भाजपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करने पर राज्य सरकार ने बदले की भावना के तहत कार्रवाई की थी। कैट ने इस पर जीपी सिंह को चार हफ्ते के भीतर उन्हें ज्वाईन कराने का आदेश दिया था। चूकि जीपी को राज्य रिव्यू कमेटी की अनुशंसा पर भारत सरकार ने रिटायर किया था…आईपीएस अफसरों की सर्विस मैटर केंद्रीय गृह मंत्रालय में आता है, इसलिए रिटायरमेंट की कार्रवाई गृह मंत्रालय ने किया और अब फिर से पोस्टिंग भी वहीं से होगी।

कैट के फैसले के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने आईपीएस जीपी सिंह की बहाली की अपनी तरफ से हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता से इस बारे में उनकी राय मांगी थी। बताते हैं, महाधिवक्ता ने अपनी टीप में लिखा है कि इस केस में कैट के फैसले के खिलाफ अपील करने का कोई तुक नहीं है। महाधिवक्ता की टिप्पणी के साथ राज्य सरकार ने फाइल पिछले सप्ताह भारत सरकार को भेज दिया। चूकि, आईपीएस का मसला मिनिस्ट्री ऑफ होम में आता है और इसी ने फोर्सली रिटायमेंट की कार्रवाई की थी। सो, पोस्टिंग का आदेश भी यही विभाग निकालेगा।

राज्य सरकार नियमानुसार उसका पालन करेगी। हालांकि, भारत सरकार में इस पर थोड़ा वक्त लग सकता है कि केंद्र के लिए यह समय अति व्यस्तता वाला है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद 15 दिन चीजें व्यवस्थित होने में लगेगी। फिर भी यह माना जा रहा कि जून में जीपी सिंह की पुलिस महकमे में वापसी हो जाएगी। हालांकि, पुलिस महकमे में लोग एक कदम आगे जाकर जीपी की पोस्टिंग पर अटकलें शुरू हो गई हैं।

एक्जिट पोल से विकास उपाध्याय नहीं सहमत, कहा- यह भ्रामक प्रचार का एक तरीका, हम नहीं करते यकीन…

रायपुर-   लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के बाद शनिवार शाम को आए तमाम एक्जिट पोल में देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार बनते बताई जा रही है. इस पर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने कहा कि एग्जिट पोल एक तरीके का भ्रामक प्रचार है. हम एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करते. परिणाम को लेकर किसी भी एग्जिट पोल पर बात करना सही नहीं है. 

सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में 4 जून को होने वाली मतगणना के लिए जिला कांग्रेस भवन में आयोजित कांग्रेस के प्रशिक्षण में शामिल होने पहुंचे रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय से मीडिया ने चर्चा की. एक्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि 10 साल से भाजपा सत्ता में है, लोगों का विश्वास उठ गया है. राहुल गांधी पदयात्रा के माध्यम से लोगों तक पहुंचे. कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मेहनत के साथ काम किया है. महंगाई-बेरोजगारी के साथ अन्य मुद्दों को लेकर जनता परेशान है.

उन्होंने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी बीजेपी से ज्यादा सीट लाने का दावा करते हुए कहा कि चुनाव से पहले 5 गारंटी को लेकर हम जनता के बीच हैं. कांग्रेस पार्टी ने समस्याओं की लड़ाई लड़ी है. संघर्ष का परिणाम जरूर मिलेगा. एग्जिट पोल पर हम विश्वास नहीं करते हैं. सांच को आंच क्या. भाजपा अपने प्रोपेगेंडा पर सफल नहीं होगी. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मजबूती से कार्य किया है. निश्चित रूप से चुनाव परिणाम मेहनत के मुताबिक आएंगे.

वहीं मतगणना को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरीके से तैयार है. मतदान की गणना कैसे होगी, किस तरीके से भाग लिया जाएगा, साथ ही साथ चौकन्ना होकर किस तरीके से काम किया जाएगा. इसे लेकर कांग्रेस बैठक कर रही है. वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ होने वाली बैठक को लेकर कहा कि कांग्रेस के तमाम प्रत्याशी आज अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जूम मीटिंग में जुड़ेंगे. बातचीत के साथ सुझाव भी दिए जाएंगे.

बृजमोहन के बधाई पोस्टर पर कही यह बात

कार्यकर्ताओं द्वारा बृजमोहन अग्रवाल के अग्रिम बधाई के पोस्टर लगाए जाने पर विकास उपाध्याय ने कहा कि मतदाताओं ने वोट दे दिया, वह मशीन में बंद है. बृजमोहन अग्रवाल अपने आप को भगवान समझते हैं. उनके समर्थक उन्हें भगवान मानते हैं. परिणाम भगवान जानता है इंसान नहीं.

नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत पहुँचें नालंदा पुस्तकालय एवं कलाकेन्द्र

रायपुर- नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-20 के शेरपा अमिताभ कांत नालंदा पुस्तकालय एवं कला केंद्र का निरिक्षण करने पहुचें। श्री कांत ने अनुकूल वातावरण में युवाओं को अध्ययन करते देख ख़ुशी ज़ाहिर की और ज़िला प्रशासन की प्रशंसा की।

अमिताभ कांत को कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने बताया कि जी प्लस टू तल का परिसर पूर्ण रूप से वातानुकूलित है जो सातो दिन और चौबीसो घंटे खुली होती है साथ ही तक्षशिला रीडिंग ज़ोन भी विकसित किया गया है जहां बड़ी संख्या में युवा अध्ययन करते हैं।

उन्होंने कलाकेन्द्र का निरिक्षण करते हुए वहाँ उपलब्ध संसाधन एवं सुविधाओं को देखकर सराहना की जहां कलेक्टर ने बताया कि यहाँ ड्राइंग, नृत्य, तबला, गिटार, की-बोर्ड जैसे अन्य विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाता है वह सिर्फ़ पाँच सौ रुपये की मासिक शुल्क में। इस दौरान रायपुर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सी ई ओ श्री विश्वदीप, नालंदा पुस्तकालय के नोडल अधिकारी केदार पटेल उपस्थित रहें।

एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक है : दीपक बैज

रायपुर-   एग्जिट पोल के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे भ्रामक है। कांग्रेस पार्टी इन नतीजों को खारिज करती है। 4 जून को जब एक्जेट पोल के नतीजे आयेंगे तब देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम भारतीय जनता पार्टी से बेहतर स्थिति में रहेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस प्रकार का दुष्प्रचार होगा इसका अनुमान पहले से ही था। मतगणना के बाद चुनाव परिणाम आने पर साफ हो जाएगा जनता का जनादेश पूरे देश में मोदी सरकार के खिलाफ है। जनता ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान किया है। देश में कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। छत्तीसगढ़ में हम भाजपा से ज्यादा सीट जीतेंगे।

प्रभारी जिला आकेक्षण को सेवानिवृत्ति होने पर जिला पंचायत अपरिवर द्वारा की गई विदाई

कवर्धा- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जिला पंचायत कबीरधाम में पदस्थ प्रभारी जिला आकेक्षण एवं सहायक आंतरिक लेखा प्रशिक्षण एवं करारोपण अधिकारी मधुसूदन सोनी को सेवानिवृत होने पर जिला पंचायत परिवार की ओर से विदाई दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम संदीप कुमार अग्रवाल ने शाल एवं श्रीफल देकर मधुसूदन सोनी को सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सीईओ जिला पंचायत में कहा कि मधुसूदन सोनी द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन सफलतापूर्वक पूरा किया गया है। शासन के सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में इनके द्वारा बेहतर कार्य करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उप संचालक पंचायत राज तिवारी ने अपने संबोधन में बताया कि मधुसूदन सोनी का शासकीय कार्यकाल 37 वर्षों से अधिक का रहा है तथा इस दौरान इन्होंने अपने सभी कर्तव्यों का निर्वाहन निष्ठा पूर्वक किया। इन्होंने 1987 में बस्तर के बस्तरनार से शासकीय सेवा का सफर शुरू करते हुए जिला कबीरधाम तक पूरा किया।

मधुसूदन सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए। साथ ही इन्होंने अपने सभी सहकर्मियों को संदेश दिया कि अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन इसी तरह करते रहे और कबीरधाम जिले को सभी योजनाओं में प्रदेश में प्रथम स्थान में बनाये रखे। सम्मान समारोह कार्यक्रम में जिला पंचायत के लेखाधिकारी सहायक परियोजना अधिकारी पीयूष ठाकुर शिव साहू विनीत दास बृजेश दुबे सहित जिले के अन्य आंतरिक लेखा परीक्षण एवं करारोपण अधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किए। सम्मान समारोह में जिला पंचायत कबीरधाम अंतर्गत कार्यरत सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा जनपद पंचायतो के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

निजात की पोस्टर के साथ यातायात पुलिस की पहल पर सिग्नल लगे चौक चौराहों में लगाया पंडाल

रायपुर- एसपी संतोष सिंह के आने के बाद एक ओर जहा राजधानी से अपराधियो की छुट्टी होती दिख रही है। वहीं दूसरी ओर उनके निजात अभियान को तेजी से सफलता मिलती दिख रही है। इसी कड़ी में अब यातायात पुलिस की पहल पर सिग्नल लगे चौक चौराहों पर किराया भंडार के सौजन्य से पंडाल लगाया गया है। पंडाल लगने से चौक के सिग्नल पर खड़े रहने वाले वाहन चालकों को कड़ी धूप से राहत मिली है, राहगीरों ने छाया उपलब्ध कराने के लिए पुलिस व किराया भंडार संचालकों का आभार व्यक्त किया है।