राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बढ़ सकती है मुश्किलें, बीजेपी शिकायत लेकर पहुंची चुनाव आयोग
डेस्क : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण की वोटिंग के बीच भाजपा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंच गई है। भाजपा ने चुनाव आयोग से लालू पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
![]()
दरअसल, सातवें चरण की वोटिंग के दौरान आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद अपनी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य के साथ वोट डालने के लिए पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे थे और मतदान किया था। लालू प्रसाद ने इस दौरान हरा गमछा पहना था, जिसके ऊपर आरजेडी का चुनाव चिह्न लालटेन की तस्वीर थी। बीजेपी ने इसे आचार संहिता का खुला उल्लंघन बताया है और लालू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
भाजपा ने कहा कि यह लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधानों से प्रतिबंधित है एवं दण्डनीय अपराध है जिसकी सजा भी इस धारा के अंतर्गत निहित है साथ ही साथ यह चुनाव आदर्श आचार संहिता के निर्देश सं० 135 की कंडिका 8 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 171 के अंतर्गत भी दण्डनीय अपराध है।


















Jun 01 2024, 18:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
40.8k