जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के इस गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार, जानिए क्या है वजह*
डेस्क : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।
![]()
एक ओर जहां लोकतंत्र के इस महापर्व में लोग बढ़-चढकर हिस्सा ले रहे है। वहीं जहानाबाद जिले के हुलासगंज ब्लॉक के जगदीशपुर और रतनी प्रखंड के सरैया गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। गांव से मतदान केंद्र पर एक भी मतदाता वोट डालने के लिए नहीं गया है। दोनों गांव में वोट बहिष्कार किया गया है।
दरअसल, यहां के ग्रामीण जर्जर सड़क और गांव से पांच किलोमीटर की दूरी पर मतदान केंद्र होने से नाराज हैं। यहां के बच्चे, बूढ़े, महिलाएँ और युवा लोगों ने भी अपना मतदान का प्रयोग करने के लिए मना कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि हमारा गांव विकास की इस बहती हुई धारा में भी आज भी हमारे इस छोटे से गांव में पिछले 25 -30 सालो से कोई विकास नहीं हुआ हैं। न तो रोड की सुविधा उपलब्ध हैं और न किसी प्रकार की योजना का पूरी तरह लाभ मिलता हैं। हमलोग सरकार के कई योजनाएं का लाभ पूरी तरह से यातायात के साधन नहीं होने की वजह से नहीं ले पातें हैं। हम लोगों को रोड की वजह से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का भी बहुत ज्यादा दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से गाँव वालो ने यह निर्णय लिया हैं कि हमारे गाँव का विकास होगा तभी हम सब अपने वोट का योगदान करेंगे।
आक्रोशित ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हर चुनाव में गांव के सभी लोग लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभाते थे। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन से लाख गुहार के बावजूद उनके गांव में सड़क का निर्माण नहीं हो पाया तो सभी ग्रामीणों ने आपस में मीटिंग करके वोट बहिष्कार का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि वोट बहिष्कार की सूचना पर गांव पहुंचे बीडीओ और सीओ ने समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण अभी भी वोट बहिष्कार पर अड़े हुए हैं और एक भी ग्रामीण वोट देने बूथ पर नहीं गया।
















डेस्क : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य शुरु हो गया है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है। बक्सर और कैमूर से लगी यूपी की सीमा पर पुलिस का सख्त पहरा है। बक्सर-गाजीपुर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों और राहगीरों की तलाशी लगातार की जा रही है। एक जून को बिहार-यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है। दूसरे जिलों की सीमाओं पर भी नाका लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है। आरा संसदीय क्षेत्र में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए 2249 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। भोजपुर से सटे प्रदेश यूपी एवं दूसरे जिले की सीमावर्ती सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। कोईलवर थाना अंतर्गत थाना मोड़, शाहपुर थाना अंतर्गत कुंडेश्वर पोखरा के पास एनएच 84 एवं फोरलेन, धनगाई थाना क्षेत्र के थाना के सामने, हसन बाजार थाना अंतर्गत रोहतास- भोजपुर के सीमा पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास, सहार थाना अंतर्गत अरवल- आरा पुल के पास, ईमादपुर थाना अंतर्गत दनवार- बिहटा के पास सीमा को सील की गई है। गंगा और सोन नदी में मोटर बोट एवं नाव से पेट्रोलिंग की जा रही है। सासाराम लोस क्षेत्र के चेनारी विधानसभा अंतर्गत 26 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन पूरे जिले में 19 जगहों पर सीमा सील की गई है। जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र में कुल 1793 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 15 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। बक्सर में कुल 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 लाख 16 हजार मतदाता करेंगे। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
Jun 01 2024, 15:58
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.6k