मुंबई एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप, Indigo की फ्लाइट में मिली बम की धमकी, 200 से ज्यादा पैसेंजर्स थे सवार
मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी मिली है, यह जानकारी सामने आने के बाद प्लेन में सवार पैसेंजरों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, बम की धमकी मिलने के बाद फ़ौरन इसकी जानकारी क्रू मेंबर्स ने मुंबई एयरपोर्ट अधिकारियों को दी। साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लागू कर दी गई। बम की खबर फैलते ही एयरपोर्ट के अंदर मौजूद लोगों में भी डर का माहौल पैदा हो गया।
लेकिन स्थिति में नियंत्रण में रखने के लिए एयरपोर्ट के अंदर मौजूद लोगों को भी बाहर नहीं जाने दिया गया। सिक्योरिटी गार्ड, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और पुलिस विभाग के आला अधिकारी तुरंत रनवे पर पहुंचे। इसके बाद पूरी सावधानी के साथ प्लेन में मौजूद सभी पैसेंजरों को इमरजेंसी गेट से निकालकर चेकिंग की गई।
सुचना पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और सामान की चेकिंग की। इतना ही नहीं बम और डॉग स्कवाड के साथ प्लेन का कोना-कोना खंगाला गया, लेकिन कुछ नहीं मिला। मुंबई पुलिस का कहना है कि बम की सूचना अफवाह हो सकती है, लेकिन मामले की गहन जांच की जाएगी। अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Jun 01 2024, 14:54