लोकसभा चुनाव : सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बूथ संख्या 236 पर डाला अपना वोट
डेस्क : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार के 8 लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य जारी है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है।
![]()
इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने जन्मस्थान बख्तियारपुर पहुंचे। जहां सीएम ने मतदान किया है।सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर में मंजू सिन्हा प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय बूथ संख्या 236 पर मतदान किया है। सीएम नीतीश पटना से 10 बजे बख्तियारपुर के लिए रवाना हुए हैं। वहीं मतदान के बाद वो वापस पटना के लिए सड़क मार्ग से निकल चुके हैं।
बता दें मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से ही बुथों पर लोगों की लंबी कतार लगी है। खासकर महिलाएं और युवा मतदाता लाइन मे लग अपनी बारी का का इंतजार कर रहे है। आज अंतिम चरण में हर बूथ पर औसतन 974 वोटर वोट देंगे। कुल 1 करोड़ 62 लाख 04 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 85,01,620 पुरुष, 77,02,559 महिला हैं।
चुनाव को निष्पक्ष और भयमुक्त कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है। मतदान वाले संसदीय क्षेत्रों में 80 हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है। इनमें 60 हजार अर्धसैनिक बल और 22 हजार से अधिक गृहरक्षक शामिल हैं। सभी 16,634 बूथों पर सशस्त्रत्त् सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बम निरोधक दस्ता एवं सेटेलाइट फोन के इस्तेमाल किया जा रहा है।














डेस्क : सातवें व अंतिम चरण के लिए आज मतदान हो रहा है। सातवें व अंतिम चरण में बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर आज शनिवार 1जून को मतदान सुबह 7 बजे से मतदान का कार्य शुरु हो गया है। इस चरण में बिहार की शेष 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। जिसमें पटना साहिब, पाटलिपुत्र, नालंदा, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद लोकसभा शामिल है। बक्सर और कैमूर से लगी यूपी की सीमा पर पुलिस का सख्त पहरा है। बक्सर-गाजीपुर मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों और राहगीरों की तलाशी लगातार की जा रही है। एक जून को बिहार-यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है। दूसरे जिलों की सीमाओं पर भी नाका लगाकर चौकसी बढ़ा दी गई है। आरा संसदीय क्षेत्र में भयमुक्त, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए 2249 मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। भोजपुर से सटे प्रदेश यूपी एवं दूसरे जिले की सीमावर्ती सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं। कोईलवर थाना अंतर्गत थाना मोड़, शाहपुर थाना अंतर्गत कुंडेश्वर पोखरा के पास एनएच 84 एवं फोरलेन, धनगाई थाना क्षेत्र के थाना के सामने, हसन बाजार थाना अंतर्गत रोहतास- भोजपुर के सीमा पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास, सहार थाना अंतर्गत अरवल- आरा पुल के पास, ईमादपुर थाना अंतर्गत दनवार- बिहटा के पास सीमा को सील की गई है। गंगा और सोन नदी में मोटर बोट एवं नाव से पेट्रोलिंग की जा रही है। सासाराम लोस क्षेत्र के चेनारी विधानसभा अंतर्गत 26 मतदान केंद्रों पर शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। मतदान के दिन पूरे जिले में 19 जगहों पर सीमा सील की गई है। जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र में कुल 1793 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। मतदान के साथ ही चुनाव मैदान में डटे 15 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा। बक्सर में कुल 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 19 लाख 16 हजार मतदाता करेंगे। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Jun 01 2024, 14:33
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.7k