/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694526392173591.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694526392173591.png StreetBuzz जनसंपर्क विभाग के उप संचालक श्री चतुर्वेदी को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई Chhattisgarh
जनसंपर्क विभाग के उप संचालक श्री चतुर्वेदी को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

रायपुर-  जनसंपर्क संचालनालय रायपुर में पदस्थ रहे उप संचालक ललित चतुर्वेदी को आज उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों श्री चतुर्वेदी को सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। 39 वर्षों से अधिक समय तक जनसंपर्क विभाग को अपनी सेवाएं देने के बाद श्री चतुर्वेदी सेवानिवृत्त हुए हैं। अपर संचालक उमेश मिश्रा एवं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्री चतुर्वेदी को शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया और उनके सुदीर्घ जीवन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। श्री चतुर्वेदी ने अपनी सेवाओं के 15 साल 7 महीने मध्यप्रदेश में एवं 23 साल 7 माह छत्तीसगढ़ में बिताये। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जनसंपर्क विभाग में बिताये गये 39 वर्षों में बहुत यादगार अनुभव रहे हैं। जनसंपर्क विभाग में अधिकारियों से सदैव मार्गदर्शन एवं स्नेह मिला है, जो उनके लिए अविस्मरणीय रहेगा।

अपर संचालक उमेश मिश्रा ने श्री चतुर्वेदी की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की और कहा कि श्री चतुर्वेदी ने सदैव अपने दायित्वों का निर्वहन अच्छी तरह से किया है। कार्य के प्रति उनका समर्पण विभाग के नये अधिकारियों के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम का संचालन कमलेश साहू ने किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक धनंजय राठौर, पवन गुप्ता, बालमुकुन्द तंबोली, हीरालाल देवांगन, उप संचालक छगनलाल लोन्हारे, घनश्याम केशरवानी, नसीम अहमद खान, मुन्नालाल चौधरी, प्रेमलाल पटेल, लक्ष्मीकांत कोसरिया, सहायक संचालक सुनील त्रिपाठी, नूतन सिदार, तेज बहादुर भुवाल, धनेन्द्र बंजारे सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ मंत्रालय में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

रायपुर-  छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय महानदी भवन में पदस्थ अधिकारियों (मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, अवर सचिव) की निजी स्थापना में पदस्थ स्टेनो संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एनआईसी ई-मेल का उपयोग करने तथा विभागीय कार्य ऑनलाइन माध्यम से सम्पन्न किये जाने तथा सचिवालयीन कार्यप्रणाली एवं नियमावली के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 30 एवं 31 मई को मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण के शुभारम्भ अवसर पर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग अन्बलगन पी. ने प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं उद्देश्यों को विस्तार से रेखांकित किया। अपर मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग ऋचा शर्मा आने वाले समय में छत्तीसगढ़ शासन के कार्यों में किस प्रकार तेजी लाई जा सकती है। इसके लिए ई-ऑफिस एवं डिजिटल सेक्रेटरी, ईमेल, डिजिटल कैलेन्डर के माध्यम से मीटिंग की जानकारी दी। दिन-प्रतिदिन नई तकनीक की आवश्यकता पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि नई तकनीक से अधिकारियों का कार्य आसान हुआ है और उसका प्रयोग आज सभी को आना चाहिए इस पर मार्गदर्शन दिए। एनआईसी के प्रशिक्षको के द्वारा पोर्टल से संबंधित विषय पर प्रशिक्षण दिया गया कि एनआईसी ईमेल के सभी तथ्य का उपयोग जैसे संबंधित विभाग के एडेस बुक अद्यतन रखना आई.एस. के अंतर्गत अधिकारी का वर्तमान पता, विभाग फोल्डर बना, जिससे सभी प्रासंगिक ईमेलस को लिंक किया जा सके जैसे सभी मीटिंग्स, एपीएआर, आईपीआर आदि की जानकारी दी गई।

चिप्स के द्वारा तकनीकी ट्रेनिंग में डिजिटल सेक्रेटरियेट अवकाश के संबंध में एवं ए.सी.आर. लिखने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। डिजिटल कैलेण्डर के माध्यम से किस प्रकार मीटिंग की जानकारी रखी जा सकती है। विभाग का जीमेल आईडी बनाना एवं इसका उपयोग समी बैठकों एवं डिजिटल कैलेण्डर बनाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। नियम से संबंधित विषय पर अवर सचिव अन्वेष घृतलहरे अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की वरिष्ठता संबंधित जानकारी दी गयी कि किस प्रकार वरियता क्रम में अधिकारियों को पत्राचार किया जाए एवं दूरभाष बातचीत में वरिष्ठता का ध्यान रखा जाए। महेश साकल्ले, मुख्य लेखाधिकारी सामान्य प्रशासन विभाग लेखा शाखा के द्वारा चिकित्सा प्रतिपूर्ति नियम, टी.ए. बिल नियम, टेलीफोन बिल के साथ ही अवकाश नियमों की विस्तृत जानकारी दी गयी।पर्सनालिटी डेव्लपमेंट विषय पर अजय कुमार त्रिपाठी, उप सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा डेकोरम-ड्रेस कोड संबंध में विस्तार से ऑफिस में किस प्रकार से कार्य-व्यवहार होना चाहिए, आम जनता से शासकीय सेवकों को विनम्रता पूर्वक व्यवहार करना चाहिए तथा उन्हें हमेशा मदद करना चाहिए ।

कार्यप्रणाली एवं कार्यप्रक्रिया से संबंधित विषय पर प्रशिक्षण सत्र में प्रशिक्षक के रूप में डी. पी. कौशल उप सचिव गृह विभाग, अरूण हिंगवे, अवर सचिव मुख्य सचिव कार्यालय एवं देवलाल भारती, अवर सचिव, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा डिक्टेशन लेना, जनप्रतिनिधियों एवं आगंतुकों के पास जारी करना एवं उनसे मधुर व्यवहार बनाए रखना जैसे महत्वपूर्ण विषयों सहित न्यायालयीन प्रकरण, विधानसभा, न्यायालयीन अवमानना आदि के संबंध में गोपनीयता बनाए रखने का प्रशिक्षण दिया गया। अधिकारियों के पर्सनल फोल्डर बनाना एवं रख रखाव करना और समय सीमा की बैठकों की तैयारी पत्राचार रजिस्टर तैयार करना, कार्यवाही विवरण तैयार करना एवं संबंधितों को अवगत कराना आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। कार्यालय में फाईलों के संधारण, आवक-जावक, पत्राचार आदि से संबंधित विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी।

समापन सत्र में अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज पिंगुआ के द्वारा पर्सनल स्टाफ के कार्यव्यवहार, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को शासकीय कार्य व्यवहार के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। अंशिका ऋषि पाण्डेय, अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के द्वारा सभी उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भाग लेने के लिये, प्रशिक्षकों को विषय से संबंधित प्रशिक्षण देने के लिये धन्यवाद दिया।

गांजे की खेप के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, साढ़े 17 लाख का सामान जब्त…

रायपुर-   छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले चार आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों में दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर भी शामिल है। तस्करों के पास से साढ़े 17 लाख का सामान भी जब्त किया गया है।

दरअसल, एसएसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत 29 मई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की गठित नारकोटिक्स सेल की टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखें है। साथ ही टाटीबंध चौक से जरवाय बीएसयूपी कालोनी की ओर जा रहे है। इस सूचना पर थाना प्रभारी कबीर नगर को आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने के निर्देश दिए गए। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना कबीर नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी।

इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को थाना कबीर नगर के जरवाय बीएसयूपी कालोनी स्थित तालाब के पास रूकवाया गया। वाहन में 4 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजहरूद्दीनन कुरैशी उर्फ अजहर, अजय गौरे, कन्हैया गुर्जर एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर गांजे की खेप पाई गई।

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 60.468 किलोग्राम गांजा कीमत 12,09,360 रुपये नगदी रकम 1500 रुपये और एक वैन्यु कार क्रमांक सीजी 04 एनबी 4941, 2 नग मोबाइल टोटल कीमत 17,50,860 रुपये जब्त किये गए। आरोपियों के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रमांक 129/24 धारा 20बी, 20सी, 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई। प्रकरण में 2 आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

- 1. अजरूद्दीन कुरैशी उर्फ अजहर पिता शेख मोहम्मद कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी एल.आई.जी. 1423 वीरसावरकर नगर हीरापुर जरवाय एलियास हीरापुर, हाल पता- ब्लॉक नं 04 मकान नं 05 बी.एस.यु.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।

- 2. अजय गौरे उर्फ बॉबी पिता कैलाश गौरे उम्र 25 वर्ष निवासी जे 05 ब्लाक रोटरी नगर टाटीबंध रायपुर, हाल ब्लाक नं 4 मकान नं 19 बी.एस.यु.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।

- 3. कन्हैया गुर्जर पिता महेन्द्र गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुपा तह. बयाना थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।

- 4. रूपेन्द्र चौहान पिता शिवनाथ चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम मैनपुर चुरा पोस्ट मैनपुर चुरा थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।

कार्रवाई में निरीक्षक रविन्द्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. अभिषेक सिंह, अनुप मिश्रा, आर. विजय पटेल, टीकम साहू, संतोष सिन्हा, राकेश पाण्डेय, अभिषेक सिंह, अभिषेक सिंह तोमर, पुरूषोत्तम सिन्हा तथा थाना कबीर नगर से उनि. नरसिंहपुर साहू, आर. गजेंद्र साहू, अविनाश कोसरिया एवं संतोष वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

उप स्वास्थ्य केंद्र में शराब और चिकन पार्टी करने वाले RHO पर बड़ी कार्रवाई, CMHO ने किया निलंबित


बलरामपुर- उप स्वास्थ्य केंद्र सेरंगदाग में शराब और चिकन पार्टी करने वाले RHO को निलंबित कर दिया गया है. निलंबन की यह कार्रवाई सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने की है. बता दें कि बीते दिनों अस्पताल में पदस्थ RHO सुनील मिंज अपने दोस्तों के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र में जाम छलका रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ.

जानकारी के अनुसार, बलरामपुर के सामरी सेक्टर के अंतर्गत स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र सेरंगदाग में पदस्थ आरएचओ सुनील मिंज अपने दोस्तों के साथ शराब और मुर्गा पार्टी कर रहा था. जिसका ग्रामीणों ने चुपके से वीडियो बना लिया. इस पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की थी. जिसपर संज्ञान लेते हुए सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह ने RHO को निलंबित कर दिया है.

महाराजा अग्रसेन काॅलेज : ’विकसित भारत के लिए शिक्षा की भूमिका पर राष्ट्रीय संगोष्ठी

रायपुर- महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी रायपुर, (छ.ग.) में 1 जून 2024 को विकासशील भारत के लिए शिक्षा के भूमिका विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सच्चिदानंद शुक्ला कुलपति, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) एवं प्रथम मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. प्रसाद कोला एमिटी यूनिवर्सिटी के निदेशक एवं द्वितीय मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. राजीव चैधरी डीएसडब्ल्यू एवं शारीरिक शिक्षा में प्रोफेसर एसओएस पीएल बीएस रायपुर जो विशेष रूप से इस संगोष्ठी का हिस्सा होने वाले हैं।

राष्ट्रीय संगोष्ठी में महाविद्यालय के चेयरमैन आदरणीय राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन आदरणीय रमेश अग्रवाल एवं प्राचार्य डाॅ. एम. एस. मिश्रा तथा समस्त विभागाध्यक्ष, समस्त शिक्षकगण विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

मैक में विकसित भारत के विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित करने के उद्देश्य – विकसित भारत 2047 तक भारत को पूर्ण विकसित राष्ट्र बनाने का वर्तमान सरकार का रोडमैप है आजादी के 100 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा है कि विकसित भारत दृष्टिकोण का मुख्य उद्देश्य सभी नागरिकों के बीच समावेशी आर्थिक भागीदारी को बढ़ावा देना हैं।

विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला और किसान हैं एवं आर्थिक विकास एक विकसित भारत में एक लचीली और मजबूत अर्थव्यवस्था होनी चाहिए जो अपने सभी नागरिकों के लिए अवसर और उच्च जीवन स्तर प्रदान कर सके। अर्थव्यवस्था को उद्यमिता, नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता के आधार पर 21 वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम होना चाहिए ।

राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सचिव के रूप में डाॅ. श्वेता तिवारी द्वारा किया जा रहा हैं।

जमीन विवाद में JCB मशीन में लगाई आग, 6 लाख का नुकसान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद में पड़ोसी ने जेसीबी मशीन में आग लगा दी। जेसीबी मालिक की तरफ से जेसीबी किराए में लेने वाले ने गौरेला थाने में मामले की शिकायत की है। जेसीबी में आग लगने से लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने पड़ोसी कुशल राठौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

जानकारी के अनुसार, पेंड्रारोड स्थित ग्राम नेवरी नवापारा के रहने वाले द्वारिका प्रसाद राठौर ने अपना खेत बनवाने के लिए जेसीबी मशीन किराए पर लिया था। खेत का काम खत्म होने के बाद उसने जेसीबी को अपने घर की बाड़ी में खड़ी कर दी थी। रात करीब 1 बजे के लगभग जब वह उठा तो जेसीबी मशीन में आग लगी हुई थी और मशीन के पास कुछ लोग खड़े थे।

मेड़ बनाने को लेकर कई बार हुआ विवाद

द्वारिका प्रसाद के चिल्लाने पर वह लोग मौके से भाग गए। द्वारिका प्रसाद राठौर ने अपने शिकायत में कहा है कि उसके पड़ोसी कुशल राठौर के द्वारा उससे खेत के मेड़ को लेकर कई बार वाद-विवाद हो चुका है। उसने कई बार इसकी रिपोर्ट गौरेला थाने में कराई है।

जेसीबी मालिक को दी धमकी, 6 लाख का हुआ नुकसान

शिकायत में उसने यह भी बताया कि जब वह अपनी जमीन पर मेड़ बनवा रहा था तो उसके पड़ोसी कुशल राठौर ने जेसीबी मालिक फारूख हुसैन को फोन कर खेत का मेड़ बनाने पर भारी नुकसान कर देने की धमकी दी थी। जेसीबी के मालिक ने बताया कि आग लगने से लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

लोकसभा चुनाव परिणाम पर कांग्रेस का दावा, पूर्व मंत्री डहरिया बोले –

रायपुर- लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आने वाला है. कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पहले से अधिक सीटें जीत रही. 11 में 11 सीटों पर कांग्रेस मजबूत स्थिति में है. जनता ने मोदी और साय सरकार की गारंटी पर भरोसा नहीं किया है.

भाजपा की समीक्षा बैठक पर पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा, भाजपा को पता है लोकसभा में करारी हार हो रही है. 11 में 11 सीटें जीतने का दावा शिगुफा है. छत्तीसगढ़ में चुनाव खत्म होने के एक महीने बाद समीक्षा हो रही है. साय सरकार की IIM में चिंतन और ट्रेनिंग पर डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा, डॉ. रमन सिंह के बिना ही चिंतन और ट्रेनिंग की जा रही है. 15 साल सरकार चलाने वाले को दरकिनार कर दिया गया. डॉ. रमन सिंह का नहीं होने से पता चल रहा कि भाजपा में गुटबाजी हावी है. साय सरकार किस बात की ट्रेनिंग ले रही है. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था खराब है. अब तो उनके अपने दल के लोग ही सवाल कर रहे हैं. बलरामपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. साय सरकार में सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं है.

डहरिया ने भाजपा को बताया सांप्रदायिक पार्टी

बिजली बिल में वृद्धि की खबर पर डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा, साय सरकार जनता को लुटने में लग गई है. प्रदेशभर में बिजली की कटौती जारी है. बिल में वृद्धि से जोरदार करंट का झटका देने जा रही है. धर्म, जाति और आरक्षण के मुद्दे पर डहरिया ने निशाना साधा और भाजपा को साम्प्रदायिक पार्टी बताया. उन्होंने कहा, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा साम्प्रदायिक पार्टी के सरदार बने हुए हैं. छत्तीसगढ़ में मुस्लिमों को आरक्षण संविधान के अनुसार मिला हुआ है. देश के कई राज्यों में ओबीसी आरक्षण दिया हुआ है. गुजरात में भी दिया हुआ है. केंद्र सरकार ने भी दिया है. छत्तीसगढ़ में अलग से कोई काम नहीं किया गया है.

हसदेव के विनाश पर अब क्यों चुप है साय सरकार

हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई पर डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा, भाजपा चुनाव से पहले हसदेव को बचाने की बात कह रही थी. हसदेव के विनाश पर अब साय सरकार क्यों चुप है. कांग्रेस हसदेव के आदिवासियों के साथ है.

भीषण गर्मी के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों के समय में हुआ परिवर्तन, महिला एवं बाल विकास विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर-    बच्चों के अभिभावकों ने चिंता जताई थी की इतनी गर्मी के बीच कुछ दिनों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद क्यों नहीं किया जा रहा है ? अगर बच्चों को कुछ हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा ? जिसपर बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस भीषण गर्मी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है. अब प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन 2 घंटे ही किया जाएगा. इस संबंध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आदेश जारी किया है.

जारी आदेश के अनुसार, ग्रीष्मकाल में आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन की अवधि को 2 घंटे निर्धारित किया गया है. अब सुबह 7 बजे से 9 बजे तक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित होंगे. वहीं 1 जुलाई से फिर आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन सुबह 9:30 बजे से 3:30 बजे तक किया जायेगा.

नशे के कारोबार की शिकायत करने पर शराब माफिया ने की जमकर पिटाई, शिकायतकर्ता की गुहार पर एसपी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

दुर्ग-  जिले एक बार फिर अवैध नशे का कारोबार करने वाले माफिया अपनी गुंडागर्दी से दहशत फैलाने में लगे हुए हैं. वहीं जिले में अवैध नशे का कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. इस कारोबार से जुड़े अपराधियों के हौसले भी काफी बुलंद है. क्योंकि उनके साथ दुर्ग पुलिस से कुछ सहयोगी उनका अप्रत्यक्ष सहयोग कर रहे हैं. यह आरोप दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से शिकायत करने पहुंचे पीड़ित सुमित भारती और उनके परिवार ने लगाया है.

पीड़ित ने शिकायत में बताया कि उनके मोहल्ले दुर्ग के पोटिया स्थित कुंदरा पारा वार्ड में शराब गांजे सहित अन्य नशे के कारोबार में पिछले 10 वर्षों से लिप्त सतीश ठाकुर और उनके परिवार का काफी आतंक है. इसके खिलाफ उसने दुर्ग पुलिस में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी. जिसकी जानकारी थाने के किसी जवान ने सतीश ठाकुर को दे दी. इसके बाद सतीश ठाकुर अपने परिवार के लोग के साथ कल सुमित और उनके परिवार के सदस्यों के ऊपर लाठी-डंडे और रॉड से जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में उसका सिर फट गया. जिसका डॉक्टरी मुलाहिजा किया जा चुका है और पीड़ित की बहन के साथ मौके पर छेड़खानी भी की गई है. जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित ने दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला से मुलाकात की. मामले में एसपी ने जांच के बाद कार्रवाई के लिए पद्मनाभपुर थाना प्रभारी को निर्देशित किया है.

आगजनी की घटनाओं को लेकर सरकार चिंतित, सीएम साय ने होटल, उद्योगों और मॉल में अग्निशामक यंत्रों की सख्ती से जांच के दिए निर्देश…

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश के सभी शासकीय कार्यालयों, छोटे-बड़े उद्योगों, होटलों, बहुमंजिला इमारतों, मॉल, गेमिंग जोन, अस्थाई प्रदर्शनियों, पेट्रोल पंप आदि का मौका मुआयना कर अग्निशामक यंत्र की सुविधाएं सुनिश्चित करने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।

सीएम साय ने कहा, कि भीषण गर्मी के इस दौर में देश में लगातार अग्नि संबंधी दुर्घटनाएं हो रही है, जिससे जान-माल का नुकसान हो रहा है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये नियमों का कड़ाई से पालन होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी संस्था संचालकों से आग्रह किया है, कि वे अपने प्रतिष्ठान में अग्निशामक यंत्रों का होना सुनिश्चित करें और समय-समय पर उसका निरीक्षण-परीक्षण भी करें। जिससे आपात स्थिति में हालात को तुरंत नियंत्रित किया जा सके और जनहानि से बचा जा सके।