/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628605111223814.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628605111223814.png StreetBuzz विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने लिया शपथ Nawada
विश्व तम्बाकु निषेध दिवस पर न्यायिक पदाधिकारियों ने लिया शपथ

नवादा :- विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय न्याय मंडल के न्यायाधीशों, कर्मचारियों एवं अधिवक्तागण ने शपथ लिया। प्रभारी जिला जज सह प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उपेन्द्र कुमार ने सबों को शपथ दिलाया। शपथ के दौरान सबों ने धुम्रपान, तम्बाकू, अल्कोहल एवं अन्य मादक उत्पादों का सेवन नहीं करने की बातें कही। 

इस अवसर पर प्रभारी जिला जज ने कहा कि तंबाकू का सेवन सेहत के लिए जानलेवा हो सकता है। धूम्रपान मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक असर डाल सकता है। धूम्रपान व तंबाकू के नकारात्मक प्रभाव को जानते हुए भी दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग किसी न किसी रूप से तंबाकू का सेवन करते हैं। 

बीड़ी, सिगरेट और गुटखा आदि के सेवन से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के कारण विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 1987 में तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया।उन्होंने सभी व्यक्ति से अनुरोध किया कि वे अपने साथी व परिजनों को भी धुम्रपान, तम्बाकू, अल्कोहल एवं अन्य मादक उत्पादों का सेवन नही करने का सलाह दें। ताकि एक स्वस्थ्य समाज का निर्माण हो सके। वही कार्यालय परिसर को भी तम्बाकू मुक्त रखने की बात कही।

मौके पर जिला विधि सेवा प्राधिकार के सचिव कुमारी सरोज कृति, न्यायिक पदाधिकारी सुभाष चन्द्र शर्मा, आशुतोष खेतान, विकास झा, चंदन कुमार, विवेक विशाल, ज्योति कुमारी, मनीष द्विवेदी, धरेन्द्र कुमार पांडेय, आशीष रंजन, सुष्मिता कुमारी, प्रताप सागर, अनामिका कुमारी सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत, हिसुआ नवादा पथ जाम

नवादा : बहन की अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रही महिला की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद शव के साथ परिजनों ने सड़क जाम कर दिया। बाद में पुलिस के सहयोग से जाम हटवाया गया।

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिवारजनों में मातम छाया है। घटना जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के हिसुआ-नवादा पथ पर सकरा मोड़ के समीप हुई।

बताया गया कि तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक महिला की पहचान एकनार गांव निवासी नरेश राजवंशी की पत्नी रामरती देवी के रूप में किया गया।

बताया गया कि महिला अपनी बहन के दाह संस्कार में शामिल होने गोविंदपुर जाने के लिए सकरा मोड़ पर सड़क किनारे खड़ा थी। तभी तेज रफ्तार बोलोरो ने पास से गुजर रहें एक साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दिया। साइकिल महिला के सर पर जाकर गिर गया, जिससे महिला की मौत हो गई।

आक्रोशित परिजनों ने हिसुआ-नवादा पथ को कुछ देर के लिए जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।

घटना की सूचना पाकर हिसुआ थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, एसआई धनवीर कुमार, रूपा कुमारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट
नवादा :- बढ़ती गर्मी से लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, नदी में गड्ढा खोदकर समस्त ग्रामीण बुझा रहे हैं परिवार व अपनी प्यास।

रोहिणी नक्षत्र का प्रवेश हो चुका है भूगर्भीय जलस्तर में गिरावट का दौर जारी है और। ऐसे में जंगल पहाड़ में निवास करने वालों के लिए पेयजल एक समस्या है।जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र के सवैयाटांड़ पंचायत की टोपा पहाड़ी, फगुनी व टिटहियां गांव में गर्मी के मौसम में पानी का संकट गहराता जा रहा है।

 गांव से कुछ दूर पर पहाड़ी नदी है। वर्षा होने से नदी में पानी का बहाव होता है, वरना वो भी सूखा ही रहता है। उसी नदी में गढा खोद ग्रामीण पानी का इंतजाम करते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि नदी में गढ्ढा खोद कर छोड़ दिया जाता है। रात भर रिसाव के कारण पानी से भर जाता है। फिर ग्रामीण उसी पानी का इस्तेमाल करते हैं। बरसात को छोड़ कर सालों भर यही हाल है। इन गांवों में पानी की परेशानी रोजमर्रा की बात है। सुबह होते ही गांव की महिलाएं व पुरूष बर्तन-गैलन लेकर नदी की ओर दौड़ पड़ते हैं। कटोरी- प्लेट के जरिए गढ्ढा से पानी निकालते हैं और तसला, बाल्टी आदि में पानी भरते हैं।

 ग्रामीणों की कोशिश होती है कि सभी लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाए, जिससे दिन भर का काम चल जाए। हालांकि जरूरत पड़ने पर दिन में भी गढ्ढा के पास दौड़ लगानी पड़ती हैं। ग्रामीण बताते हैं गर्मी का मौसम आफत बनकर आता है। पानी की समस्या विकराल हो जाती है। बरसात का मौसम पानी की समस्या से निजात तो दिलाता है, लेकिन जिंदगी गंदे पानी पर ही कटती है। बारिश होने पर इधर-उधर पानी जम जाता है। अभ्रक खदानों में भी पानी भर जाता है जिससे प्यास बुझाने में मदद मिलती है।

 फगुनी गांव में एक कुआं है जिसमें बीरिश होने पर पानी रहता है। गर्मी में वह कुआं भी सूख जाता है। ग्रामीण बताते हैं कि बसरौन गांव में नल-जल योजना के तहत काम कराया गया है लेकिन समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है । 

एक घंटे में मुश्किल से एक बाल्टी पानी भर पाता है। जानकारी के अनुसार सवैयाटांड़ पंचायत की बसरौन, टोपा पहाड़ी, फगुनी व टिटहियां गांवों की आबादी तकरीबन पांच हजार की है जो पानी के लिए रोजाना कड़ी मशक्कत करते हैं। वैसे बसरौन गांव स्थित सरकारी स्कूल में चापाकल है। साथ ही गांव में एक और चापाकल है।

 निजी घरों में भी एक-दो घरों में चापाकल है कुआं भी है जिससे बसरौन के लोगों को राहत मिलती है, लेकिन फगुनी, टोपा पहाड़ी व टिटहियां में पानी की घोर किल्लत है। मुखिया नारायण सिंह बताते हैं कि जिला प्रशासन से टैंकर उपलब्ध कराया गया है,

 लेकिन उसमें भी पानी भरने की चुनौती है। सपही में एक पुराना कुआं है, जिससे पानी भरने की तैयारी की जा रही है। पानी की सफाई की व्यवस्था की जा रही है। 

ब्लीचिंग पाउडर, दवा आदि का छिड़काव कराने की तैयारी है, जिससे पानी पीने लायक हो जाए, तभी उस कुएं से टैंकर में पानी भरकर प्रभावित गांवों तक पहुंचाया जाएगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- 29 के बाद वाहन मालिकों के दावे पर नहीं किया जायेगा विचार।

नवादा जिला निर्वाचन‌ पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी प्रशांत कुमार के निर्देश के आलोक में जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन कुमार पाण्डेय द्वारा बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन-2024 के अवसर पर वाहन कोषांग, में अधिग्रहित वैसे वाहन स्वामियों को जिन्होनें अब तक अपना अंतिम मुआवजा प्राप्त नहीं किया है।

के संबंध में पूर्व में प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया था कि वे अपने वाहन का लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला वाहन कोषांग (जिला परिवहन कार्यालय) में जमा कर अपना अंतिम भुगतान दिनांक 20.05.2024 तक प्राप्त कर लें। पुनः प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया गया कि वाहनो का लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला वाहन कोषांग (जिला परिवहन कार्यालय), नवादा में दिनांक-

24.05.2024 तक जमा कर अपना अंतिम भुगतान प्राप्त कर लें। परन्तु अभी भी बहुत से वाहन स्वामियों द्वारा वाहन लॉगबुक जमा नहीं किया गया है। उन्हें सूचित किया जाता है कि मुआवजा भुगतान हेतु लॉगबुक / अंतिम विमुक्ति प्रमाण पत्र जिला परिवहन कार्यालय में जमा करने हेतु

अंतिम अवसर देते हुए तिथि 29.05.2024 निर्धारित की जाती है। इस तिथि के बाद वाहन मुआवजा भुगतान के किसी भी दावे पर विचार नहीं किया जाएगा और दी गयी अग्रिम राशि को ही अंतिम भुगतान समझ कर समायोजन कर दिया जाएगा।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!

डीएम-एसपी ने किया ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश

नवादा :- जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी.एच. एवं एसपी कार्तिकेय के. शर्मा ने आज संयुक्त रूप से ईवीएम वेयर हाउस का आंतरिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा के व्यवस्था का जायजा लिया। 

उन्होंने सीसीटीवी कैमरे, अग्नि से सुरक्षा से संबंधित, सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने वेयर हाउस की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किये जाने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को बिजली की व्यवस्था शुव्यवस्थित करने का निर्देश दिये।

    

इस अवसर पर महेश कुमार पासवान उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट

उत्पाद विभाग ने अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त कर चार को किया गिरफ्तार, पुलिस का मुखबिर निकला शराब कारोबारी

नवादा :- जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला व रजौली थाना क्षेत्र के सीमावर्ती जंगल "शलगढ़" में उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापामारी में दो स्थानों पर घने जंगल वाले इलाके में संचालित अवैध शराब बनाने की मिनी फैक्ट्री को ध्वस्त कर भारी मात्रा में जावा महुआ, शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण व भट्टी को नष्ट कर दिया गया। 

मौके पर टीम ने करीब 4000 किलो जावा महुआ, मीठा घोल व करीब 120 लीटर,अवैध महुआ शराब व शराब के उपकरण को आग के हवाले करते हुए महुआ मीठा घोल को विनिष्ट कर दिया गया। इस दौरान दो शराब माफिया मौके पर से फरार हो गये जबकि चार को गिरफ्तार कर लिया। छापेमारी दल का नेतृत्व रूपेश कुमार, अवर निरीक्षक उत्पाद कर रहे थे। 

बताया गया कि गुप्त सूचना मिली की शैलगढ के जंगल में अवैध शराब निर्माण किया जा रहा है, जिसके सत्यापन के बाद अवैध शराब कारोबार करने व करवाने वाले तीन धंधेबाजों को चिह्नित कर चार को गिरफतार कर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शैलगढ़ के घने जंगल में शराब निर्माण कर रहे दो शराब भट्ठियों से चार लोगों को घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। बताया गया की सिरदला थाना क्षेत्र के हेमजा भारत गांव के स्व.बिनोद यादव के पुत्र अरविंद कुमार उर्फ मोहन, बसेरिया गांव के कमलेश कुमार, बिपिन कुमार तथा शेरपुर गांव के संजय पासवान, के द्वारा भट्ठी का संचालन किया जा रहा था। इनके द्वारा झारखंड क्षेत्र से मजदूरों को ला कर शराब बनाने के काम में लगाया गया था,जिसमे झारखंड राज्य के गोरदाय,,थाना मरगहादा जिला खूंटी के शोभा मुंडा,पिता हरी मुंडा, डाडू मुंडा, पिता गंजू मुंडा, सिगराय मुंडा,पिता दामों मुंडा, कलदडीह, थाना अड़की, जिला खूंटी,झारखंड, वर्तमान पता शेलगढ ,झारखंड राज्य के पकड़ाए वक्तियों के द्वारा बताया गया कि अरविंद उर्फ मोहन, संजय, कमलेश के द्वारा भट्ठी का संचालन किया जा रहा था जो मौके से भागने में सफल रहा है। इन लोगों पर उत्पाद अधिनियम के धारा 30 ए व 30 सी के तहत कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों की मानें तो पुलिस मुखबिर जो शैलगढ के घने जंगल में शराब का मिनी फैक्ट्री लगा रखा था, जिसे उत्पाद पुलिस ने कड़ी मशक़्क़त के बाद ढूंढा तो निकाला पर मौके से भागने में सफल रहा । सूत्रों की मानें तो इन पर सिरदला व रजौली थाने में अवैध शराब व अवैध बालू खनन के कई मामले दर्ज है, साथ ही वर्ष 2020 में शराब कारोबार में इनके दादा भी जेल जा चुके हैं, जहां इनके दादा की बीमारी के कारण जेल में ही 01 जनवरी 2020 को मौत हो चुकी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

विद्या का मंदिर हुआ शर्मसार, छेड़छाड़ के आरोप में विद्यालय का प्रधान शिक्षक गिरफ्तार

नवादा :- जिले के विद्या मंदिर को गुरु जी ने उस वक्त शर्मसार कर दिया जब कार्यालय में अकेले में छात्रा को बुलाकर छेड़छाड़ किया। भला हो छात्रा का जिसने गुरु जी का न केवल पाप का पोल खोला बल्कि ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया। 

मामला जिले के हिसुआ नगर परिषद वार्ड नम्बर 04 बलियारी उत्क्रमित मध्य विद्यालय का है। आरोपी प्रधान को 112 पुलिस टीम के हवाले किया गया। 

छात्रा का आरोप है कि प्रधान शिक्षक ने उस समय कार्यालय में बुलाया जब वे अकेले थे। पहुंचने के साथ ही अकेली पाकर छेड़छाड़ करना आरंभ कर दिया। किसी प्रकार कार्यालय से भागकर बाहर आकर शोर मचाने पर स्थानीय लोग जमा हुए तथा डायल 112 को सूचना दिया। 

सूचना के आलोक में पहुंची पुलिस ने पीड़ित छात्रा व स्थानीय लोगों के बयान पर प्रधान शिक्षक को गिरफ्तार कर थाने के हवाले कर दिया। इस बावत अग्रतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नवादा :- डीएम के जनता दरबार में हुआ कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन।


    जिलाधिकारी श्री प्रशांत कुमार सी.एच. द्वारा आज समाहरणालय सभागार में आम जनता से साक्षात्कार कर उनकी समस्याओं का सुनवाई/निराकरण किया गया। जिला पदाधिकारी ने प्राप्त आवेदन का निपटारा करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देष दिये।

आज की जनता दरबार में कुल 75 परिवादी आये जिसमें आधे से अधिक शिकायतों का ऑन स्पॉट निपटारा कर दिया गया।

सबसे अधिक मामले भूमि विवाद, कृषि, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल, राजस्व, विवाह, विद्युत, अनुकम्पा एवं अन्य समस्याओं से संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जनता दरबार में प्रखंड- पकरीबरावां, थाना-धमौल, ग्राम-ढ़ोढ़ा के महेश पासवान,प्रखंड- पकरीबरावां ग्राम-दुलारपुर के बबीता देवी, थाना-परनाडाबर, ग्राम-बेलदारी पचम्बा के नरेन्द्र कुमार, प्रखंड-काशीचक, ग्राम-मोहनपुर के सुनीता देवी, सुरेन्द्र पासवान, अनिता

देवी एवं अन्य ग्रामीण, प्रखंड-नवादा, दर्जी टोला के फैयाज अहमद आदि ने अपने-अपने आवेदन में शिकायत दर्ज किया, जिसे जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को त्वरित निष्पादन हेतु निर्देश दिये। अन्य आवेदनों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देष दिया गया।

सभी संबंधित विभाग को एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का समाधान कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया। 

   आज की जनता दरबार में श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त, श्री चन्द्रशेखर आजाद अपर समाहर्त्ता नवादा, श्री शसांक राज आपदा प्रभारी उपस्थित थे। 

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

तीन बच्चों के पिता को तलाकशुदा महिला पर आया दिल, मंदिर में रचाई शादी

नवादा :- तीन माह के प्यार में नवादा के तीन बच्चों के पिता ने मंदिर में जमुई जिले क़े तलाकशुदा महिलासे शादी रचा ली। अनुमंडल कार्यालय मंदिर इसका गवाह बना। मंदिर में शादी के बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी की। मंदिर में हुई इस शादी को देखने लोगों की भीड़ जुट गई। 

दरअसल, पत्नी की मौत के बाद तीन बच्चों का पिता 40 वर्षीय भीम पासवान को एक जीवनसाथी की जरूरत थी। विधवा जैसी जिंदगी जी रही सरिता कुमारी को भी जीवनसाथी की जरूरत थी। बताया जाता है कि तीन माह पहले दोनों को एक - दूसरे के बारे में जानकारी मिली। फिर रिश्तेदारों की मदद से दोनों ने एक - दूसरे का मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी।  

तीन माह में बातचीत के दौरान दोनों एक - दूसरे को दिल दे बैठे और जिंदगी भर साथ निभाने का फैसला कर शादी का निर्णय ले लिया। आनन - फानन में दोनों ने अपने प्यार -मुहब्बत की जानकारी अपने रिश्तेदारों से साझा किया। फिर क्या था, कानून शादी करने दोनों कोर्ट पहुंच गए। अनुमंडल कार्यालय मंदिर में पहले देवी - देवताओं से आशीर्वाद लिया और फिर एक - दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। 

जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल इलाके के रहने वाले भीम पासवान ने बताया कि वह तीन बच्चों का पिता है। चार माह पहले उसकी पत्नी की मौत बीमारी से हो गई थी। वह चेन्नई की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। इस बीच उसे सरिता का मोबाइल नंबर मिला और वह उससे बात करने लगा। इसके बाद शादी का निर्णय ले लिया। जमुई के अलीगंज इलाके की 30 वर्षीय सरिता के अनुसार साल 2018 में उसके घरवालों ने उसकी शादी धनबाद के एक लड़के से करवाई थी। लड़का शराबी था और नशे में उसके साथ मारपीट करता था, साथ ही प्रताड़ित भी करता था। प्रताड़ना और अपनी जिंदगी संवारने के लिए उसने तलाक ले लिया। इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी। 

फिर अचानक उसके मोबाइल पर भीम का फोन आया। दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई तब उसे लगा कि तलाकशुदा होने के बाद विधवा की जिंदगी छोड़ भीम और उसके परिवारवालों का साथ दें। फिर सरिता ने भीम से शादी का निर्णय लिया। मंदिर में हुई शादी के बाद वहां मौजूद लोगों ने दोनों युगल जोड़ी को शुभकामनाएं दी।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट

नगरवासी हो जायें सावधान, सीढ़ी के साथ रात में घूमने लगे हैं चोर

नवादा :- नगर में बढ़ती चोरी की वारदात के बीच अब बेखौफ बदमाश चोरी करने के नए-नए तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। चोरी करने के लिए चोर सीढ़ी के साथ-साथ ताला तोड़ने और काटने का औजार आदि अपने साथ लेकर घूम रहे हैं। 

पुलिस से बेखौफ चोर दुकान के शटर में लगे ताला की कुंडी को काटने या फिर नहीं कटने पर दुकान में लगे शटर को उखाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उतने में भी सफल नहीं होने पर सेंधमारी कर रहे हैं।

ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र के राम नगर सदर प्रखंड कार्यालय के समीप एक मोबाइल दुकान का है। पुलिस से बेखौफ चोरों द्वारा देर रात्रि चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था। स्थानीय लोगों के शोर शराबे के बाद चोर साथ लाये सीढ़ी को छोड़ कर भाग निकला। 

मोबाइल दुकानदार सुमित कुमार ने बताया कि दुकान में चोरी का प्रयास किया गया । स्थानीय लोगों के शोर शराबे के बाद चोर चोरी करने में सफल नहीं हो सका। दुकान से सामान की चोरी होने से बच गयी।

घटना की शिकायत नगर थानाध्यक्ष से की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट