*उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर आरटीओ ने की बैठक*
सुल्तानपुर,आरटीओ ऋतु सिंह ने उप संभागीय परिवहन कार्यालय पर बैठक की। बैठक में जिले के वाहन डीलर ट्रान्सपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी,बकाया वाहन स्वामी जिले में संचालित स्कूल के प्रबन्धक मौजूद रहे। बैठक में आरटीओ ने सभी वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही स्कूली वाहन जैसे बसो के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया कि वे अपनी वाहनों को बिना परमिट के मार्ग पर संचालित न करें। साथ ही सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूर लगवाए।
दरअसल आपको बता दें कि परिवहन आयुक्त के निर्देशो के क्रम में राजस्व लक्ष्यों की प्राप्ति एवं बकाया करों की वसूली के दृष्टिगत ऋतु सिंह संभागीय परिवहन अधिकारी अयोध्या की अध्यक्षता जनपद के वाहन डीलरों, ट्रान्सपोर्ट यूनियन पदाधिकारियों एवं बकाया वाहन स्वामियों एवं जनपद में संचालित स्कूल के प्रबन्धको / प्राचार्य के साथ दिनांक 30 मई 2024 को उप संभागीय परिवहन कार्यालय सुलतानपुर में एक बैठक आहूत हुई। ऋतु सिंह आर०टी०ओ० द्वारा सभी वाहन स्वानियों को बकाया टैक्स शत-प्रतिशत् दिनांक 31 मई 2024 के पहले जमा कराने हेतु निर्देशित किया गया। ट्रक/बस एसोसियन के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को भी अपने स्तर से बकाया टैक्स जमा कराने हेतु सभी ट्रान्सपोर्टरों को अवगत कराया गया साथ ही जनपद में संचालित स्कूली वाहनों, बसो, के वाहन स्वामियों को निर्देशित किया गया कि वे अपनी वाहनों को बिना परमिट के मार्ग पर संचालित न करें। कार्यालय में पंजीकृत 15 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके वाहनों को पुर्नपंजीयन हेतु वाहनों को नोटिस भेजकर पुर्नपंजीयन कराये हेतु निर्देशित किया गया तथा स्कूल वाहनों को मार्ग पर न खड़ा करें, एवं संबंधित विद्यालय के प्रांगण में वाहन को खड़ा करें। माल एवं यात्री वाहनों को ओवरलोड में संचालन न करें तथा मानक के अनुसार ही वाहनों को चलाने हेतु निर्देश दिया गया । वाहनों में हाई सिक्योरिटी नम्बर लगे बिना कोई कार्य सम्पादित नही किया जा रहा है, HSRP लगवा कर ही वाहन सम्बन्धी कार्यों के लिए आवेदन करें। हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट न लगे होने पर मार्ग में संचालित पाये जाने पर उनके विरूद्ध बन्द/चालान की कार्यवाही की जायेगी। डीलरों को वाहन विक्रय के पश्चात डीलर प्वाइन्ट पंजीयन में पेपर होल्ड न करें, सही पता प्रमाण पत्र हेतु वाहन विक्रय के तत्काल बाद परिवहनयान वाहनों के परमिट हेतु वाहन स्वामी स्वयं निर्धारित प्रक्रिया ऑनलाइन पूर्ण कर आवेदन करें एवं किसी मध्यस्थ या अनाधिकृत व्यक्ति के चंगुल में न फंसे। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) द्वारा निर्देश दिये गये कि जनपद के ऐसे स्कूली वाहन जिनके परमिट समाप्त हो चुके है वे परमिट अघतन वैध करा ले अन्यथा ऐसे स्कूली वाहनों कि विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी बैठक में ऋतु सिंह सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अयोध्या, नन्द कुमार ए०आर०टी०ओ० (प्रशासन), अश्विनी कुमार उपाध्याय यात्री / मालकर अधिकारी, ट्रक/बस एसोसियन के अध्यक्ष, विनय सिंह ट्रक यूनियन अध्यक्ष, सुभाष बस यूनियन अध्यक्ष, आसिफ, पदाधिकारी सदस्य, राज कुमार पाण्डेय बस आपरेटर, सतेन्द्र बस आपरेटर, शीतला प्रसाद तिवारी, डीलर प्रतिनिधि रतनदीप मोटर्स, अभिषेक डीलर प्रतिनिधि एग्रो मोटर्स, हीरा, प्रतिनिधि त्रिरूपति बजाज, श्री दूबे, प्रतिनिधि डीलर बजाज आदि उपस्थित रहे।
May 31 2024, 14:04