भीषण गर्मी लोगों पर कहर : बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक गंभीर रूप से पड़ रहे बीमार, अस्पतालों में इस बीमारी से ग्रस्त मरीजों की बढ़ रही तदाद
डेस्क : पूरा बिहार इनदिनों जानलेवा गर्मी की चपेट में है। आसमान से आग बरस रहा है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। आलम यह है कि सुबह 9 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। तापमान 9 बजते-बजते 35 डिग्री के पार चला जा रहा है। जो दिन में बढ़कर 42 से 48 डिग्री के पार चला जा रहा है। कई शहरों में गर्मी का पिछले 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। भीषण गर्मी से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंसान के साथ-साथ जानवर और पशु-पक्षी भी बेहाल है। सूरज की प्रचंड किरणें और शुष्क पछुआ के प्रवाह से राज्य के कई जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है।
भीषण गर्मी लोगों पर कहर बनकर टूट रही है। गर्मी के कारण बच्चे से लेकर बड़े-बूढ़े तक गंभीर रूप से बीमार पड़ रहे हैं। पहले से बीमार लोगों की बीमारी और गंभीर हो रही है। गर्मी का लोगों के व्यवहार और मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर असर पड़ा है। लोगों में चिड़चिड़ापन, गुस्सा, अनिंद्रा, बेचैनी जैसी परेशानी बढ़ी है। अस्पतालों के ओपीडी से लेकर गर्मी से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है।
बीते बुधवार को पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच, न्यू गार्डिनर रोड और आयुर्वेदिक कॉलेज अस्पताल की पड़ताल में ये बात सामने आई है। पीएमसीएच में मरीजों के लिए पीने के पानी तक की कोई व्यवस्था नहीं है। ओपीडी में सन बर्न, तेज बुखार, चक्कर आने, सर्दी, खांसी, डायरिया, भूख नहीं लगने, पेशाब कम होने जैसी समस्याओं से पीड़ित पहुंच रहे हैं। वहीं इमरजेंसी में लू, तेज बुखार, डायरिया, शरीर में पानी की कमी, चक्कर आने, सांस की परेशानी से पीड़ित होकर भर्ती हो रहे हैं।
यहां ओपीडी में डिहाइड्रेशन, सिर दर्द, चक्कर आने, हाई ब्लड प्रेशर, तेज बुखार से पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है। दोहपर में भी ओपीडी के कतार में 10 से 12 लोग लगे थे। अस्पताल की डॉक्टर रूपम ने बताया कि सुबह से 30 से 35 मरीज गर्मी के कारण बीमार होकर इलाज कराने पहुंच चुके हैं। इसके अलावा रात्रि में भी मरीजों के आने से सिलसिला जारी है।
May 30 2024, 11:02