जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एईएस जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न,
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में एईएस जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला में चुनाव कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन में सभी अधिकारियों एवं कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए उन्हें बधाई एवं धन्यवाद दिया।
साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बच्चों के प्रति संवेदनशील होने तथा अपने-अपने सरकारी दायित्व के प्रति ईमानदार एवं जवाबदेह बनने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सावधान एवं सतर्क करते हुए कहा कि जिला में एईएस के आज के कठिन दौर में सभी डाक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी बच्चों के प्रति संवेदनशील बनें तथा पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सिविल सर्जन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर एवं स्वास्थ्यकर्मी की उपस्थिति, इलाज एवं दवा की व्यवस्था का औचक निरीक्षण, निगरानी करने एवं दोषी को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा।
जिलाधिकारी ने 20 जून तक सभी डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट मोड में रहने, तथा एईएस के प्रति सावधान ,सजग, सतर्क रहने तथा सक्रिय एवं तत्पर होकर मानवीय आधार पर बच्चों के प्रति कार्य करने को कहा।
जिलाधिकारी ने गर्मी के बढ़ते प्रभाव एवं जिला में एईएस के 11 मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला से लेकर प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के अधिकारियों एवं कर्मियों को प्लान तैयार कर एईएस के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने एवं नियंत्रित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रार्थना सभा/वर्ग कक्ष में बच्चों को एईएस के बारे में जानकारी देने को कहा। साथ ही आईसीडीएस एवं जीविका के द्वारा पंचायत /वार्ड में पूर्व की भांति गृह भ्रमण के कार्यक्रम को तेज करने तथा जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके लिए पंचायत के विकास मित्र, टोला सेवक, तालमी मरकज, आशा,किसान सलाहकार आदि का सहयोग प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त पूर्व से संचालित शनिवारीय संध्या चौपाल में संबंधित अधिकारियों को उनके द्वारा गोद लिये पंचायत में निश्चित रूप से भाग लेने एवं जागरूकता अभियान को गति प्रदान करने का निर्देश दिया। शनिवार के संध्या चौपाल में किसी भी अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एईएस जागरूकता हेतु कार्यक्रम निर्धारित किए गए हैं जिसका अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया। सोमवार को प्रभात फेरी, मंगलवार को महादलित टोले में महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविका द्वारा अनिवार्य रूप से गृह भ्रमण, बुधवार को VHSND में जागरूकता कार्यक्रम एवं संध्या चौपाल, गुरुवार को एईएस जागरूकता हेतु प्रभात फेरी, शुक्रवार कोVHSND में जागरूकता कार्यक्रम, शनिवार को संध्या चौपाल।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में गुरुवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक करने तथा प्लान तैयार कर पंचायत /वार्ड स्तर पर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी को एईएस के विरुद्ध व्यापक जागरूकता अभियान का कुशल नेतृत्व करने तथा अपने निर्देशन में जागरूकता अभियान का वार्ड पंचायत स्तर तक प्रभावी रूप से संचालित करने का निर्देश दिया।
बैठक में उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अजय कुमार सिंह सहित सदर अस्पताल के कई डॉक्टर तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, आईसीडीएस के महिला पर्यवेक्षिका, जीविका के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, तथा स्वास्थ्य विभाग के कई अन्य डॉक्टर एवं अधिकारी संबद्ध थे।
May 29 2024, 22:00