ऊबून्तू यूनाईटेड नेशंस की भारतीय डेलीगेट बनी डा० जाह्नवी, भारत-पाक विवाद पर दुनिया को संबोधित किया
दुनिया के सभी 193 देशों के प्रतिनिधित्व वाली ऊबून्तू यूनाईटेड
नेशंस के 2024 संस्करण द्वारा 25 मई को आयोजित वर्चुअल सेमिनार मे मुजफ्फरपुर के कटरा प्रखंड के अम्मा गांव निवासी डा० संतोष कुमार व अर्चना की 17 वर्षीया पुत्री डा० जाह्नवी को बतौर स्पीकर चुना
गया,जिसमे भारत-पाक विवाद व समाधान विषय पर दुनिया को संबोधित करना था.पाकिस्तान की ओर से ऊबून्तू लीडर हबीब राजा अपनी विचार रख रहे थे.यहाँ बताते चलें कि जाह्नवी को अभी हाल ही मे ऊबून्तू लीडर्स एकेडमी,पुर्तगाल द्वारा गठित ग्लोबल जूरी द्वारा भारत से डेलीगेट के तौर पर चुना गया था.यह एकेडमी विश्व शांति के उद्देश्य से भारत रत्न व पूर्व अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्शन मंडेला के सिद्धांतों पर पूरी दुनिया मे काम कर
रही है व ऊबून्तू यूनाईटेड नेशंस के माध्यम से संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय तक वैश्विक आवाजों को पंहूचाती है.जाह्नवी महज एक प्रशिछु के रूप मे दो वर्ष पहले एशिया से चुनी गयी थी,लेकिन इसके अनुभव,बड़े वैश्विक मंचों पर उपस्थिति आदि के कारण महज 17 वर्ष मे भारत से डेलीगेट के तौर पर चयन हुआ एवं इस वैश्विक मंच से दुनिया को संबोधित करने का मौका मिला.अपने संबोधन के दौरान जाह्नवी ने पाक अधिकृत कश्मीर,जल-संधि जैसे मुद्दों पर डिप्लोमेटिक बैठक,द्विपछीय डायलाग,सीजफायर
एग्रीमेंट,मिलिट्री हॉटलाईन,जनता से जनता के विचार विनिमय आदि की आवश्यकता जताई व वैश्विक राजनीतिग्यों को जनहित मे इन मुद्दे को सुलझाने हेतू व्यक्तिगत लाभ से उपर उठने का अनुरोध किया.
जाह्नवी के भाषण के दौरान पूरी दुनिया के प्रतिनिधि-गण ने काफी तारीफ किया.उबून्तू यूनाईटेड नेशंस के इस संस्करण के अध्यछ एशियाई देश तिमोर लेस्ते के राष्ट्रपति व नोबेल पुरस्कार विजेता जोसे रामोस होर्टा हैं व उपाध्यछ हैं नेल्शन मंडेला के मित्र प्रो० ज़ाँन वाल्मिंक
जाह्नवी के फिर एक बार नए वैश्विक प्लेटफार्म पर उपस्थिति से मुजफ्फरपुर सहित पूरा बिहार व देश गौरवान्वित हुआ है.
May 28 2024, 21:40