लोकसभा चुनाव : सीवान में हिना शहाब ने डाला अपना वोट, जनता से अपने मतदान का प्रयोग करने की अपील की
डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं।
सीवान में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। बुथों पर महिलाओं की अच्छी खासी तदादा देखने को मिल रही है। जतना अपना सांसद चुनने के लिए लोग वोटिंग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
वहीं सीवान से इसबार राजद छोड़ निर्दलिए प्रत्य़ासी तो तौर पर चुनाव मैदान में उतरी दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने सुबह सुबह मतदान किया और अपने लिए पूरे संसदीय क्षेत्र में जोरदार समर्थन का दावा किया। वहीं उन्होने जनता से अपने मत का जरुर उपयोग करने की अपील की।
बता दें इस सीट पर जदयू की विजय लक्ष्मी, राजद के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और राजद छोड़ निर्दलिए प्रत्य़ाशी के रुप में दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद हेना शहाब एकबार फिर चुनाव मैदान में है। हेना के निर्दलिए मैदान में आने से यहां मुकाबला त्रिकोणिए हो गया है।
May 25 2024, 10:21