लोकसभा चुनाव : सीवान में वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह, बुथों पर मतदाताओं की लगी लंबी कतार
डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं।
इधर सीवान में मतदान को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह से हीं बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। बुथों पर महिलाओं की अच्छी खासी तदादा देखने को मिल रही है। जतना अपना सांसद चुनने के लिए लोग वोटिंग केंद्रों पर पहुंच रहे हैं।
बता दें इस सीट पर जदयू की विजय लक्ष्मी, राजद के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी और राजद छोड़ निर्दलिए प्रत्य़ाशी के रुप में दिवंगत पूर्व बाहुबली सांसद हेना शहाब एकबार फिर चुनाव मैदान में है। हेना के निर्दलिए मैदान में आने से यहां मुकाबला त्रिकोणिए हो गया है।
वहीं मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। इस चरण के सभी 14,872 बूथों पर सशस्त्रत्त् बलों की तैनाती की गयी है। करीब 60 हजार अर्धसैनिक बल एवं 18 हजार से अधिक गृहरक्षकों की डयूटी लगायी गयी है। नेपाल और यूपी से सटी सीमाओं को सील कर दिया गया है।
नेपाल की सीमा पर एसएसबी के जवानों को तैनात किया गया है। सीमा पर अतिरिक्त चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं। नेपाली सुरक्षा बलों के साथ भी संयुक्त गश्त की जा रही है। इसके अलावा मतदान को लेकर अतिरिक्त अंतरराज्यीय एवं अंतरजिला चेकपोस्ट भी बनाकर वाहनों की विशेष जांच की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुदूर क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ता एवं नदी क्षेत्रों के लिए नाव से निगरानी की व्यवस्था की है। इसके अलावा ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के स्तर से संबंधित जिलों में इंटरनेट मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया मॉनेटरिंग यूनिट इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित खबरों, फेसबुक-एक्स पोस्ट और यूट्यूब के वीडियो आदि पर नजर रख रहा है। किसी भी तरह के आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक खबर को अविलंब हटाते हुए संबंधित पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
May 25 2024, 09:25