वैशाली लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू, लोजपा और राजद के बीच है सीधा मुकाबला
वैशाली : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार में सख्त सुरक्षा के बीच आठ सीटों पर आज शनिवार 25 मई को सुबह के 7 बजे से मतदान हो रहा है। इन सीटों में सीवान, गोपालगंज (सु), महाराजगंज, वैशाली, वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और शिवहर शामिल हैं।
इधर वैशाली लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू है। इस बार पंद्रह प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इसबार 51 फीसदी युवा और 47 फीसदी महिला वोटरों पर बड़ी जिम्मेवारी है।
वैशाली लोकसभा क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरपुर जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में युवा व महिला वोटरों की सबसे अधिक तादाद है। इनमें मीनापुर, कांटी, बेरुराज, पारू व साहेबगंज विस क्षेत्र शामिल हैं। इन विस क्षेत्रों में 18 से 39. आयु वर्ग के युवा वोटरों की संख्या करीब 51 फीसदी है। वहीं महिला वोटर भी करीब 47 फीसदी हैं। वैशाली लोस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में इन्हीं युवा व महिला वोटरों की जिम्मेवारी सबसे अधिक मानी जा रही है।
विधानसभावार बात करें तो मीनापुर विधानसभा क्षेत्र में युवा बोटरों की संख्या 52 फीसदी है, तो महिला बोटरों की संख्या 47 फीसदी। वहीं कोटी विस में युवा वोटरों की संख्या 50 फीसदी है, तो युवा वोटरों को संख्या 47:19 फीसदी जबकि बरुराज विस क्षेत्र में युवा वोटरों की तादाद सबसे अधिक 53.41 फीसदी है, ती महिला वोटरों की संख्या 47.08. फीसदी। इसी तरह पारू विस में युवा बोटर पूरा आधे यानी 50 फीसदी है ती महिला वोटरों की संख्या 47.25 फीसदी है। वहीं साहेबगंज विस में युवा बीटर 49 फीसदी है और महिला चोटरों की संख्या 46.77 फीसदी है।
इन सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में रोजी रोजगार के लिए बाहर रहने वाले वोटरों की संख्या काफी है, इसलिए भी वोटिंग का सारा दारोमदार बुचा और महिला वोटरों पर है। यदि मतदान केंद्रों तक ये बोटर निकलते हैं तो वैशाली लोकसभा के चुनाव में मतदान का आकड़ा बढ़ सकता है।
इन वोटरों को बूथ तक लाने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला स्वीप कोषांग ने भी जोरदार जागरूकता अभियान चलाया है। इसका नतीजा शनिबार के मतदान में दिखाई दे सकता है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है और मतदाता अपने बारी का इंतजार कर रहे है। यहाँ पर लोजपा चिराग के उम्मीदवार विनादेवी का हेलीकॉप्टर और लालटेन छाप राजद उम्मीदवार मुन्ना शुक्ला के बीच सीधा मुकाबला है और इसे कांटे की टक्कर होने की बात कही जा रही है।
मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
May 25 2024, 08:24