आरा में मंत्री अमित शाह का बड़ा एलान, एनडीए की फिर बनी सरकार तो इसबार करेंगे यह काम
डेस्क : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का कल 25 मई को मतदान होगा। जिसके लिए चुनाव प्रचार का काम बीते गुरुवार को समाप्त हो गया। अब सभी दल अंतिम सातवें चरण के चुनाव को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सभी दलों द्वारा ताबड़-तोड़ चुनावी सभा किया जा रहा है। जिसमें पार्टी के दिग्गज नेता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए जहां एक-दूसरे पर प्रहार कर रहे है वहीं कही वायदे भी कर रहे है।
इधर 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी और एनडीए के तमाम घटक दल जी-जान से जुटे है। एनडीए के दिग्गज नेताओं द्वारा ताबड़-तोड रैलिया और चुनावी जनसभा किये जा रहे है। इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केन्द्रीय गृह बीते गुरुवार को बिहार के दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे और आज शुक्रवार को आरा में एनडीए प्रत्याशी आर.के सिंह के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बड़ा एलान करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार बनी तो मुस्लिम आरक्षण को खत्म उसे अति पिछड़ों को दे दिया जाएगा।
अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह, जिन्होंने 80 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के दांत खट्टे किए थे और अपना हाथ काट कर गंगा में डाल दिया था, मैं उनको प्रणाम करता हूं। पिछले पांच चरण के चुनाव में 310 सीटें एनडीए गठबंधन की झोली में आ चुकी हैं। लालू और राहुल का सूपड़ा साफ हो गया है। बिहार में इस बार घमंडिया गठबंधन का खाता भी नहीं खुलने वाला है।
उन्होंने कहा कि मोदी जी ने तो आपको बना-बनाया मंत्री भेजा है। जिन्होंने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार ने सैकड़ों करोड़ की लागत से आरा में विकास के अनेक काम किए हैं।आप अपने सांसद आरके सिंह को विकास के लिए वोट मत दीजिए बल्कि देश को मजबूत करने और देश को घमंडिया गठबंधन से मुक्त करने के लिए वोट दीजिए।
मुस्लिम आरक्षण का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस और लालू प्रसाद ने ममता बनर्जी के सहयोग से पिछड़ा वर्ग के आरक्षण पर डाका डाला है। कर्नाटक में मुसलमानों को धर्म के आधार पर 5 प्रतिशत आरक्षण दे दिया गया लेकिन जबतक नरेंद्र मोदी हैं तबतक दलित, आदिवासी, पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज के आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता है। घमंडिया गठबंधन वाले मुस्लिम आरक्षण लाना चाहते हैं। एनडीओ को 400 पार करा दो, हम मुस्लिम का आरक्षण रद्द कर देंगे।
शाह ने कहा कि कश्मीर हमारा है या नहीं है। कांग्रेस वाले और लालू यादव हमें डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है। लेकिन हम लोग भाजपा वाले हैं, एटम बम से नहीं डरते हैं। कश्मीर हमारा है, हम उसे लेकर रहेंगे। धारा- 370 को कांग्रेस ने संभाल कर रखा लेकिन मोदी जी से उसे समाप्त कर दिया और देश से आतंकवाद और नक्सलवाद समाप्त कर दिया है।
May 24 2024, 18:59