/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1628610434568556.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1628610434568556.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने बज्रगृह और डिस्पैच केंद्र सह रिसीविंग केंद्र सह मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश Jehanabad
जिलाधिकारी ने बज्रगृह और डिस्पैच केंद्र सह रिसीविंग केंद्र सह मतगणना केंद्र का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

जहानाबाद : लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर आज दिनांक 24 में 2024 को जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे के द्वारा 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित डिस्पैच सेंटर तथा बज्रगृह , 217- घोसी विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच केंद्र एवम बज्रगृह का तथा एसएस कॉलेज जहानाबाद स्थित डिस्पैच केंद्र(216 विधान सभा क्षेत्र हेतु) सह रिसीविंग केंद्र सह मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया गया एवं तैयारियों का जायजा लिया गया। 

निरीक्षण के क्रम में 218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अपर सम्हर्ता जहानाबाद, उप विकास आयुक्त , अपर समाहर्ता, लोक शिकायत निवारण , सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी नोडल पदाधिकारी वाहन कोषांग सह जिला परिवहन पदाधिकारी के साथ-साथ जिला कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं विद्युत संचरण विभाग के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

218 मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मखदुमपुर में डिस्पैच सेंटर की अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। जिला पदाधिकारी के द्वारा EVM कमिश्निंग के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही डिस्पैच सेंटर पर वहां के प्रबंधन संबंधी व्यवस्था, मतदाता पार्टी के मिलान संबंधी स्थल ,ब्रीफिंग स्थल ,सभी कर्मियों, पदाधिकारियो ,मजदूर एवं मतदान दल के लिए आहार पेयजल एवं मेडिकल टीम के स्थल की जांच एवम व्यस्थाओ की भी जिला पदाधिकारी महोदया के स्तर से समीक्षा की गई। 

कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण को निर्देशित किया गया कि दोनों डिस्पैच सेंटर पर शौचालय की उचित व्यवस्था रखेंगे एवं शौचालय निर्माण में जो भी अंतिम रूम रूप से कार्य अपूर्ण हैं वह दो दिनों के अंदर पूर्ण कर लिये जाए।कार्यपालक अभियंता विद्युत संचरण को निदेशक दिया गया कि बजरगृह एवं डिस्पैच सेंटर पर जो भी व्यवस्थाएं की जा रही है उनकी आज से ही सुरक्षा संबंधी जांच कर लेंगे की विद्युत की तार सुरक्षा मानकों के अनुरूप हो। 217 घोसी विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर के निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय घोसी में सहायक निर्वाचित पदाधिकारी भूमि सुधार उपसमाहर्ता जहानाबाद भी उपस्थित थी। 

यहां भी जिला पदाधिकारी द्वारा EVM कमिश्निंग का निरीक्षण किया गया। साथ ही रेस्टिंग एरिया को बड़ा बनाने एवं सभी कमरों में जो डिस्पैच एवं अन्य कार्यों में उपयोग में आने वाले हैं उन पर साईनेज लगाकर प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया।इसी क्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सहजानंद सरस्वती महाविद्यालय के डिस्पैच सेंटर सह रिसीविंग सेंटर सह मतगणना केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में 216 जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहानाबाद भी उपस्थित थे। ब्रजगृह में तैयारी का भी निरीक्षण किया गया। सभी विधानसभा क्षेत्र से रिसीविंग की तिथि को मतदान दल को किसी भी तरह की परेशानी ना हो उसके लिए जो भी अस्थाई एवं अस्थाई व्यवस्थाएं की गई है यथा बैठने की व्यवस्था, दीर्घा की व्यवस्था, टेबल पर रिसीविंग की व्यवस्था ,सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया। 

जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत संचरण को स्पष्ट निर्देश दिए गए की पूरे परिसर या हॉल में जितने भी विद्युत के तार हैं और अस्थाई विद्युत के वायरिंग की भी सुरक्षा के मानकों की दृष्टि से लगातार जांच करते रहेंगे। सभी केंद्रों पर स्पष्ट साइनेज लगाने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही सभी मुख्य बिंदुओं पर रूट चार्ट या मैप या फ्लोर चार्ट के प्रदर्शन के लिए भी निर्देश दिए गए ,जिससे कि विधानसभावार आ रहे मतदान दल अथवा मतगणना की तिथि को प्रत्याशी के एजेंट को किसी तरह के परेशानी का सामना न करना पड़े। पेयजल की सभी बिंदुओं पर व्यवस्था ,मेडिकल टीम पूरी तरह से तैनात स्थिति में रहे एवं परिसर के विधि व्यवस्था के संबंध में भी जो समस्याएं परिलक्षित हो रही थी, इसके संबंध में भी संबंधित पदाधिकारियो को जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

जहानाबाद लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के सांस्कृतिक कार्यक्रम में, जिसका आयोजन 23 मई 2024 को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ,मल्लहचक ,जहानाबाद में किया गया ,का मतदाताओं एवं आम जनों ने भरपूर लुफ्त उठाया। इस अवसर पर आप सभी को अवगत कराना चाहेंगे कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलाकार, सुश्री मैथिली ठाकुर जी का आगमन बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आज जहानाबाद में हुआ एवं

उनकी मधुर प्रस्तुति ने समा बांध दिया ।लोग मंत्रमुग्ध दिखे और फरमाइशों की झड़ी लगी रही ।सुश्री ठाकुर , लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए स्टेट की स्वीप आइकॉन है और बिहार की एक अति सम्मानित प्रेरणादाई व्यक्तित्व है ।इससे पूर्व भी 2019 के निर्वाचन में सुश्री ठाकुर मधुबनी जिला की जिला स्वीप आइकॉन भी रह चुकी है अतः निर्वाचन कार्यो में उनकी सहभागिता पूरे राज्य को बहुत लंबे समय से प्राप्त हो रही है। हिंदी से लेकर मैथिली लोकगीतों की प्रस्तुति एवं बीच-बीच में मतदाताओं का उत्साहवर्धन और 1 जून को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील सभी मतदाताओं के मानस पटल पर जरूर अपनी छाप छोड़ेगी एवं जिला प्रशासन इस बात से आश्वस्त है कि इस बार जहानाबाद जिला में मतदान का प्रतिशत बहुत आगे जाएगा।

जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ-साथ आग्रही की भूमिका में भी थी के नेतृत्व में ,उप विकास आयुक्त ,जहानाबाद, अपर समाहर्ता जहानाबाद , जिला कल्याण पदाधिकारी , नोडल पदाधिकारी , स्वीप सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ,जहानाबाद,प्रखंड विकास पदाधिकारी जहानाबाद ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जहानाबाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोदनगंज ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जहानाबाद ,सभी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता की गई।

कार्यक्रम में हमारे जहानाबाद के स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कथक की नित्यांगना सुश्री दिव्यांशु जी ने बेहतरीन कत्थक के प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। वही अलग-अलग मनमोहन परिधानों में सुसज्जित द विंग्स फाउंडेशन , एन बी किड्स स्कूल ,कोरमा सांस्कृतिक स्कूल के बच्चो ने अपनी मासूम ,मनमोहक एवं प्रेरणादाई प्रस्तुति से मतदाताओं को एक जून को मतदान करने की अपील के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन भी किया।

जिला के "स्वीप लोगो" का प्रदर्शन जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवम मुख्य कलाकार सुश्री ठाकुर के द्वारा किया गया।जिला पदाधिकारी के द्वारा संक्षिप्त अपील मतदाताओं के समक्ष की गई की सहज, सुगम एवम भय मुक्त मतदान की जो व्यवस्था जिला प्रशासन कर चुका है उसमें सब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और 1 जून को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। मतदान का अधिकार बहुत ही विशेष है क्योंकि आपको अमीर ,गरीब , जाती, प्रांत सभी चीजों से इतर सभी को एक ही वोट का अधिकार है।

लोकतंत्र के इस महापर्व में 36 जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को जिला प्रशासन बार-बार बारंबार अपील करता है

 कि एक जून को अपने संबंधी मतदान केंद्रों पर अवश्य जाएं और अपने भाई बंधुओ , सहयोगियों , परिवार सभी को प्रेरित करें और उन्हें भी मतदान केंद्रों तक पहुंचने में मदद करें।

जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मेगा स्वीप कैंपेन का किया गया आयोजन

जहानाबाद : जीविका द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत इंडोर स्टेडियम, मल्लहचक, जहानाबाद में जीविका दीदियों द्वारा मेगा स्वीप कैंपेन का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों ने रंग बिरंगी रंगोली बनाकर लोगों से वोट देने की अपील की। इसके अलावे लगभग 200 जीविका दीदियों ने अपनी हथेली पर मेहंदी लगा कर मतदान करने का प्रण लिया। जीविका द्वारा आयोजित मेगा स्वीप कैंपेन में जीविका दीदियों के साथ साथ ADSS पूनम कुमारी, sveep नोडल जहानाबाद, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका श्रीमती अनीता कुमारी सहित अन्य वरीय पदाधिकारी गण एवम जीविका कर्मी ने ये शपथ लिया कि वो 1जून को अवश्य मतदान करेंगे। इस कैंपेन के तहत जीविका दीदियों एवम कर्मियों ने हस्ताक्षर कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने निश्चय किया। इस मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सदर प्रखंड से 300 से अधिक जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम आयोजन जिला प्रशासन का अयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया। जहानाबाद से बरूण कुमार
जहानाबाद के ग्रामीण इलाके में पहुंचे दिल्ली से पटना शिफ्ट हुए डॉक्टर दंपत्ति, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

जहानाबाद : अरवल जिले के सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सोनभद्र में पटना और दिल्ली से आए डॉक्टर दंपति का पुरजोर स्वागत किया गया। ग्रामीण अपने बीच बाहर के डॉक्टर दंपति डॉ ए. के. प्रभात एवं डॉ कुमारी दिव्यमाला को देखकर काफी उत्साहित थे। उन्हें लग रहा था कि आज हमें बेहतर चिकित्सा का अवसर मिला है जिसका लाभ उठाया जाए। 

डॉक्टर दंपति ने कहा कि पहले हम दिल्ली में थे ,अब हम दोनों पटना में एक जगह शिफ्ट हो गए हैं। सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को आव्या हेल्थ केअर, काली मंदिर के समीप ,राजा बाजार,जहानाबाद में समय देंगे। आप वहां आकर अपना इलाज करा सकते हैं। 

कहा कि हम दोनों ने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवा देने के उद्देश्य से जहानाबाद में समय देने का निर्णय लिया है। दोनो ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से ही हम आए हैं इसलिए ग्रामीणों की सेवा करना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। 

बताते चलें कि महिला चिकित्सक डॉ कुमारी दिव्यमाला एनएमसीएच पटना में पदस्थापित है।

इस मौके पर डॉ राजेश चन्द्रा पत्रकार सह पैनल अधिवक्ता जिला विधिक सेवा प्राधिकार , अरवल ने दोनों चिकित्सकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर दर्जनों वृद्व महिला पुरूष समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद में आज मुख्य चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

जहानाबाद के निजी रेस्ट हाउस परिसर में जदयू/एनडीए के उम्मीदवार चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ।

इस उद्घाटन के अवसर पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, पूर्व सांसद अनिल हेगड़े, बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज कुशवाहा, विधान परिषद सदस्य अफाक अहमद ,अनिल शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी सहित एनडीए के प्रमुख नेतागण उपस्थित रहे।

सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस समारोह में हिस्सा लिया। उदघाटन समारोह के उपरांत उपस्थित नेताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने की रणनीति बताया। कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लेकर कहा की यह चुनाव चुनौती के रूप में लेकर लड़ेंगे और चुनाव जीताने का काम करेंगे और नरेंद मोदी के 400 पार का संकल्प पूरा करेंगे। कार्यक्रम के अध्यक्षता भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय कुमार देव ने किया संचालन JDU जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

जहानाबाद: बुनियाद केन्द्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जहानाबाद: बुनियाद केन्द्र में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ० शिवा जी कुमार पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार, माला कुमारी नोडल पदाधिकारी PwD कोषांग, श्रीमती रिमा सिन्हा DPM बुनियाद केन्द्र, PwD आईकन अजित कुमार तथा जिला आईकन अमित कुमार उपस्थित हुए। 

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार सरकार डॉ० शिवा जी कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजन मतदाताओं एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए मतदान करने के भिन्न-भिन्न तरिकों पर विस्तार से चर्चा की। 

उन्होंने घर से मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए 12 D एवं मतदान केन्द्र तक पहुँचने के लिए वाहन की इच्छा रखने वाले मतदाताओं के लिए सक्षम (ECI) एप्प से आवेदन करने या एक दिन पूर्व BLOs से सम्पर्क स्थापित करने का सुझाव दिया। श्रीमती माला कुमारी नोडल पदाधिकारी PwD कोषांग द्वारा बताया गया कि 12 D फॉर्म का वितरण दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं के बीच किया जा चुका है तथा मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने वाले PwDs मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं Volunteers/स्वयंसेवक की व्यवस्था भी की गई है। PwD आईकन अजित कुमार तथा जिला आईकन अमित कुमार के द्वारा भी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया गया। 

तत्पश्चात 'पहले मतदान फिर जलपान' के नारों के साथ मतदान प्रक्रिया में अवश्य हीं भाग लेने हेतु शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

जहानाबाद से बरूण कुमार

65 वर्षीय वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है ओकरी थाना क्षेत्र के एक गांव में 65 वर्षीय वृद्ध महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। हत्या का आरोप ओकरी थाना के ही चौकीदार पर लगाया गया है।

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के द्वारा मृतका की बहू का ओकरी थाना में पदस्थापित चौकीदार से अवैध संबंध था, वृद्ध महिला आए दिन इसका विरोध किया करती थी।

इसी क्रम में शुक्रवार शाम को वृद्ध महिला घर में अकेली थी उसी दरम्यान चौकीदार उसके घर पर जाकर उसकी बहू से बात कर रहा था। जब वृद्ध महिला ने इसका विरोध कीया तो चौकीदार ने वृद्ध महिला की जमकर पिटाई कर दी जिससे की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही वृद्धा का बेटा घटना स्थल पर पहुंचा और मां को सदर अस्पताल जहानाबाद में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद परिवार में लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

वृद्ध महिला के पुत्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चौकीदार का हमेशा घर में आना-जाना लगा रहता था जिसका मेरी मां हमेशा से विरोध करती थी आज मेरी मां को अकेला देख उसने मेरी मां पर जानलेवा हमला कर दिया और और मेरी मां को जान से मार दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और पुलिस इस घटना के जांच में जुट गई है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

समाज में रोशनी लाने के लिए अपने विचारों को रोशन करें"- शकील काकवी

जहानाबाद के काको कायनात इंटरनेशनल स्कूल ने अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस 2024 मनाया। अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस का दो दिवसीय उत्सव 16-17 मई 24 आज कायनात इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ।

अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस (आईडीएल) विषय "हमारे जीवन में प्रकाश" कायनात इंटरनेशनल स्कूल, मदरसा जामिया कायनात, स्काउट्स एंड गाइड्स के छात्रों द्वारा जहानाबाद जिले के ग्राम काको के कायनात नगर में आयोजित। कायनात इंटरनेशनल स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष शकील अहमद काकवी ने आईडीएल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, जिसका विषय था "अंधेरे को अभिशाप मत बनाओ, एक दीपक जलाओ" प्रदर्शनी में युवा छात्र प्रकाश की यात्रा दिखा रहे थे,

स्टोन फॉर लाइट प्रदर्शनी सनी कुमार और कृष्ण मुरारी द्वारा लगाई गई थी। मशाल प्रदर्शनी अल्फ़ाज़ क़ुरैशी और अली अंसारी द्वारा तैयार की गई थी, छात्रों ने "हमारे जीवन में प्रकाश का प्रभाव" पर बात की थी, "प्रकाश के बिना दुनिया की कल्पना करें" पर स्टेज शो आयोजित किया गया था, चाहत मल्होत्रा ,अताउर्रहमान, अतुकुर रहमान,

अमानत हुसैन आमिर अरशद, अमानुल्लाह और कुंज कशफ़ ने अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस समारोह के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई। प्रकाश, इसके स्रोत और उपयोग पर पेंटिंग और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। स्काउट्स औसाफ अब्दुल्ला और रेहान फरदीन ने लाइट शो की व्यवस्था में नेतृत्व किया और मसरूर हसन, हाफिज गुफरान और नैयर आलम ने 365 मिट्टी दीये की रोशनी कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

शकील काकवी ने अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस के समापन समारोह के दौरान कहा, “समाज में रोशनी लाने के लिए अपने विचारों को रोशन करें, प्रकाश मानव अस्तित्व के लिए केंद्रीय है1 अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस ग्रामीण बच्चों में वैज्ञानिक स्वभाव विकसित कर आम लोगों को अंधविश्वास से बाहर निकालने का एक खुला मंच है।

प्रकाश ऊर्जा का वैकल्पिक स्रोत है। अब हम इब्न अल-हेथम के मौलिक कार्य, किताब अल-मनाज़िर जो 1015 में प्रकाशित हुआ था और 20वीं सदी की शुरुआत में आइंस्टीन के काम का उल्लेख कर सकते हैं, जिसने समय और प्रकाश के बारे में हमारे सोचने के तरीके को बदल दिया। गुरु महिला शिक्षक लामियान कमल को विशेष धन्यवाद, जिन्होंने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस में भाग लेने के लिए प्रेरित किया साइंस क्लब के सचिव लारैब हयात ने धन्यवाद ज्ञापित किया, लामिया कमल को विशेष धन्यवाद, जिन्होंने छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ।

जहानाबाद से बरूण कुमार

हत्या के दो अलग-अलग मामलो में पिता-पुत्र को सश्रम आजीवन कारावास। लगा अर्थ दंड

जहानाबाद - व्यवहार न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश द्वितीय जावेद अहमद खान की अदालत ने कोसडिहरा निवासी अमरेंद्र शर्मा एवं अरविंद शर्मा के हत्या के दो अलग-अलग मामले में सुनवाई करते हुए दोषी करार दिया था। वही सजा के बिंदु पर सुनवाई करते हुए अदालत ने बिट्टू कुमार उर्फ बालाजी एवं उसके पिता सुधीर कुमार को सश्रम आजीवन कारावास की सजा एवं पच्चीस पच्चीस हजार रुपया अर्थदंड की सजा सुनाई है। 

अभियुक्त ग्राम कोसडीहरा परसबिगहा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। बताते चलें की जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीड़िता को मुआवजा दिलाने का आदेश दिया गया है। दोनों मामलों में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक बिंदु भूषण प्रसाद ने बताया की दोनों मामला परसबीगहा थाना से संबंधित है। 

पहला मामला है कि मृतक अमरेंद्र कुमार ने अपने फर्दबयान में बताया था कि 11 अक्टूवर 2019 को दोपहर में अपने घर से जहानाबाद मोटर साइकिल से जा रहे थे। इसी बीच सुधीर कुमार एवं उसका पुत्र बिट्टू कुमार उर्फ बालाजी दोनो पिस्तौल से फायर कर दिया। गोली अमरेंद्र कुमार के पेट में लगी और वह गंभीर रूप से जख्मी होकर नीचे गिर गया। तभी कराहने कि आवाज सुनकर मौके पर पहुँचे ग्रामीण एवम परिवारवालों के सहयोग से आनन फानन में जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहाँ उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। इलाज के क्रम में अमरेंद्र शर्मा की मृत्यु हो गई।

परसबिगहा थाना में दोनों नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी संख्या 212/19 दर्ज किया गया। 

बताते चलें कि अभियुक्त बिट्टू कुमार को जुवेनाइल घोषित किया गया। कुछ दिनों बाद अभियुक्त बिट्टू कुमार उर्फ बाला जी। बाल गृह से भाग कर अमरेंद्र हत्याकांड मुकदमे में गवाह रहे बड़े भाई अरविंद कुमार को मुक़दमे में समझौता करने एवं मुक़दमा वापस लेने की धमकी देने लगा। समझौता नही करने के कारण अभियुक्त बिट्टू कुमार और और उसके पिता सुधीर कुमार साजिश रच कर 13 नवंबर 2022 को अरविंद शर्मा कि दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी।

बताते चले कि अरविंद शर्मा जहानाबाद में एक निजी मैरिज हॉल में रात्रि प्रहरी का काम करता था। प्रतिदिन अपने काम पर जाने के दरमियान कोसडीहरा मोड पर पहुंचकर बस का इंतजार कर रहा था। तभी पहले से घात लगाए दोनों अभियुक्तों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया था। वही अरविंद शर्मा की मृत्यु इलाज के क्रम हो गई थी।

सुचिका प्रतिमा देवी द्वारा परसबिगहा थाना कांड संख्या 322/2022 में दोनों अभियुक्तों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया।इन दोनो मुकदमो में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय जावेद अहमद खान की अदालत ने गवाहों की गवाही के मद्देनजर रखते हुए मामले में सुनवाई करते हुए भारतीय दंड विधि की धारा 302 के अंतर्गत अभियुक्त सुधीर कुमार एवं बिट्टू कुमार उर्फ बालाजी को दोषी पाते हुए आजीवन सश्रम कारावास की सजा सुनाई है।

जहानाबाद से बरूण कुमार

सगा भतीजा के हत्या का आरोपी चाचा को आजीवन कारावास की सजा, लगा पचास हजार जुर्माना


जहानाबाद व्यवहार न्यायालय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश कुमार वर्मा की अदालत ने सगा भतीजा संजीव के हत्याकांड में आरोपित चाचा श्रवण यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।

अभियुक्त श्रवण कुमार ग्राम मकरपुर मखदुमपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया जाता हैं। मामले में सरकार की ओर से पैरवी कर रहे अपर लोक अभियोजक अजय कुमार ने बताया कि यह मामला मखदुमपुर थानाकांड 348/19 से संबंधित है !

बताते चलें कि मकरपुर ग्राम निवासी कृष्णा यादव ने अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपने फर्द बयान में बताया था कि, पिता के श्राद्धकर्म में खर्च हुए रूपए के हिसाब के कारण उत्पन्न हुए मामूली विवाद को लेकर सगा भाई श्रवण कुमार 4 अगस्त 2019 की शाम को अन्य अभियुक्तों के साथ घर में घुसकर गाली गलौज एवं मार-पीट करने लगा ,वही श्रवण कुमार उत्तेजित होकर अपने भाई के पुत्र संजीव कुमार जिसकी आयु महज दस वर्ष थी , उस पर जानलेवा हमला किया जिससे वह अचेत अवस्था में नीचे गिर गया, हल्ला हंगामा होने पर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे !

वही संजीव को ग्रामीणों के सहयोग से आनन फ़ानन में मखदुमपुर अस्पताल से जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहाँ उसे वेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के क्रम में वारदात की अगली सुबह में संजीव की मृत्यु हो गई थी।लिहाजा मामला न्यायालय पहुंचा जहां अपर लोक अभियोजक अजय कुमार के द्वारा उक्त मामले में दस गवाहों की गवाही कराई गई !

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजेश कुमार वर्मा की अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए गवाहों के मद्देनजर रखते हुए भारतीय दंड विधि की धारा 302 के तहत आरोपी चाचा को सश्रम आजीवन कारावास एवं पचास हजार रूपए अर्थदंड कि सजा सुनाई है ! अर्थदंड की राशि भुगतान नहीं करने करने पर अभियुक्त को 6 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी।

जहानाबाद से बरूण कुमार