राजभवन ने भीषण गर्मी को लेकर स्कूल की छुट्टी बढ़ाने की कही बात, मुख्य सचिव को लिखा पत्र
डेस्क : बिहार में इनदिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। आलम यह है कि पारा 40 डिग्री के पार चला जा रहा है। उमश भरी गर्मी ने पूरे जन-जीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। भीषण गर्मी को देखते हुए राजभवन ने राज्य के सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की अवधि को विस्तारित कर जून के प्रथम सप्ताह तक करने को कहा है।
इसे लेकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर उनके प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को पत्र लिखा है। राजभवन ने राजभवन की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही है।
कहा गया है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल में 15 अप्रैल से 15 मई तक गर्मी की छुट्टी की गई थी। 16 मई से स्कूल खोल दिये गये हैं। भीषण गर्मी में स्कूलों को खोले जाने के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सूचना प्राप्त हो रही है। इसलिए अनुरोध है कि राज्य के स्कूलों में गर्मी की छुट्टी जून के प्रथम सप्ताह तक विस्तारित करने की कृपा की जाए। ताकि, स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों को भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिल सके।
May 22 2024, 09:52